इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई। पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में पूरी कांग्रेस पार्टी के नेता उमड़ पड़े। जमानत मिलने के बाद सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने मीडिया से बात की।
सोनिया गांधी ने कहा, देश के कानून बिना किसी भय और पक्षपात के सभी पर लागू होते हैं। सरकार ने एजेंसियों का इस्तेमाल करके हमें फंसाने की कोशिश की है। मुझे संदेह नहीं है कि सच सामने आएगा। सोनियां गाँधी ने कहा कि यह सिलसिला पीढियों से चला आ रहा है। लोग कभी भी हमें अपने रास्ते से हटा नहीं पाए। मौजूद सरकार विरोधियों को जान बूझकर निशाना बना रही है। हममें से कोई भी डरने वाला नहीं है। हमारी लडाई जारी रहेगी इनके खिलाफ। कांग्रेस की नीतियों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी झूठे इल्जाम लगवाते हैं और सोचते हैं कि हम झुक जाएंगे। पर बता दें कि हम नहीं झुकेंगे। हम एक इंच पीछे नहीं जाएंगे। गरीबों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
मनमोहन सिंह ने कहा, हम कुछ वैल्यूज और आइडियाज के लिए हमेशा खडे़ रहते हैं। सोनिया और राहुल के साथ मैं खड़ा हूं और हमेशा रहूंगा।