इंडिया संवाद ब्यूरो
हैदराबाद: आप जान कर हैरान रह जाएगें इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट को, आंध्रप्रदेश में ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड हुआ हैं. जिसमें पहले महिलाओं को लोन देकर विश्वास में लिया जाता था. लोन न चुका पाने पर देह व्यापार के धंधे में उतरने को मजबूर कर दिया जाता था.
पुलिस के जांच के बाद कुछ लोगो को गिरफ्तारी किया हैं जिसके खुलासे के बाद आंध्रप्रदेश पुलिस के कान खड़े हो गए. इस सेक्स रैकेट में कई राजनीतिक दलों से जुड़े करीब 80 लोगों को दबोचा जा चुका हैं.पुलिस की माने तो यह रैकेट कई जिलों में चल रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
क्या है कॉल मनी लोन, कैसे फांसते थे महिलाओं को
कॉल मनी एक तरह का ब्याज पर लोन देने का धंधा है. इसमें जरूरतमंदों को फोन कॉल करने पर उनके घर जाकर पैसा पहुंचाने का दावा किया जाता है. पुलिस जांच में सामने आया कि इस लोन के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा था.
छोटा मोटा कारोबार करने वाली महिलाओ को बनाते थे अपना शिकार...
एक पीडित महिला ने बताया कि इस रैकेट के लोग ऐसी महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे जो छोटा मोटा कारोबार करती है, ऐसी महिलाओं को लोन की जरूरत पडती है.
ऐसी जरूरतमंद महिलाओं को लोन देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया जाता था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह रैकेट 120 से लेकर 200 फीसदी तक उंची ब्याज दर पर लोन दे रहा था.
विजयवाडा की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने डेढ लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन बाद में उससे छह लाख रुपए वसूले गए.
ऐसा भी बताया जा रहा है कि रैकेट ने महिलाओं को देह व्यापार के धंधे में उतरने को भी मजबूर किया है. वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है वहीं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.