नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज फिर अपने दफ़्तर में पड़े छापे की बात जनता को बताने से नहीं चूके. उन्होंने कहा वह दिल्ली का विकास करना चाहते है.लेकिन कुछ लोग उनके कामों में बिना वजह अड़चने डाल रहे है. बिना वजह दफ़्तर में सीबीआई भेज कर छापे डलवा रहे है.
काम में दखलंदाजी न करे केंद्र सरकार
सीएम केजरीवाल आज यहां महिपाल पुर स्थित गवर्मेन्ट कालेज में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित सदभावना- 2015 कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से उन्हें एक नया पैसा नहीं चाहिए दिल्ली के विकास के लिए. फिर भी वह उनके कामों में दखलंदाजी दे रहे है और उन्हें खुलकर काम नही करने दे रहे है. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित बच्चों को यह नसीहत दी कि वह बड़े होकर कुछ भी बने. लेकिन अच्छा इंसान बनना न भूले.
सत्तर प्रतिशत पानी मिलेगा जनता को
इस मौके पर "आप" विधायक देवेन्द सहरावत ने कहा कि पंद्रह साल तक दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित मात्र एक बार ही इस क्षेत्र में आयीं.जबकि एक साल के भीतर सीएम केजरीवाल उनके बीच कंधे से कंधा मिलाने के लिए हाजिर हो गए. उन्होंने स्थानीय जनता को बताया कि अब उनके घरों में पानी की दिक्कत नहीं होगी. क्यों कि सीएम साहब ने अफसरों को निर्देश दिए है और जल्दी क्षेत्र कि जनता को सत्तर प्रतिशत पानी मिलेगा.