इंडिया संवाद ब्यूरो
नई दिल्ली : DDCA मामले में आम आदमी पार्टी के आला नेताओं पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज करने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद की कार्रवाई के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट प्पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ स्मृति इरानी, वेंकेया नायडू, राज्यवर्धन राठौर भू मौजूद थे। चूंकि मानहानि का मुकदमा दर्ज करते वक्त मुद्दई (शिकायतकर्ता) का वहां होना जरूरी है इसलिए जेटली वहां पहुंचे।
आपराधिक मानहानि के मामले में शिकायतकर्ता को कोर्ट के सामने सबूत देने होते हैं कि इस बयान से उनकी मानहानि हुई है। गौरतलब है कि DDCA मामले में जेटली पर प्रेस कांफ्रेंस करके आप नेताओं ने कहा था कि इस घोटाले में जेटली का अहम् रोल है। जेटली की इस कार्रवाई से आप के सभी आला नेता मुश्किल में पड़ सकते हैं।
अरुण जेटली ने इन आरोपों से इनकार कर आप नेताओं पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करने की चेतावनी दी थी। इस मानहानि के आपराधिक मुक़दमे में वह आप नेताओं, अरविन्द केजरीवाल, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष आदि के खिलाफ वह आपराधिक मानहानि का मुकादमा दर्ज करेंगे।