अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य में एक महिला आईपीएस ऑफिसर ने बुर्का पहनकर लेडी सिंघम के रूप में जुआरियों के छक्के छुड़ाने का काम किया है. इतना ही नहीं, इस एसीपी रैंक की इस महिला आईपीएस ऑफिसर गुजरात के अहमदाबाद स्थित चंदीला झील के इलाके में जुए के अड्डे पर छापा मारकर जुआरियों के पास नकदी भी बरामद की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीपी मंजीता वंजारा को यह जानकारी मिली कि शेर मोहम्मद उर्फ शेरू और नसीरखान पठान इलाके में जुए का अड्डा चलाते हैं. पुलिस ने कार्रवाई कर 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और कुछ गाड़ियों समेत करीब सवा लाख रुपये का सामान सीज कर दिया है.
सूत्रों का कहना है कि इलाके में शराब और जुए पर काबू पाने के लिए संयुक्त आयुक्त डीबी वाघेला ने एसीपी वंजारा के नेतृत्व में टीम गठित कर उन्हें चंदोला झील के नजदीक सिराजनगर में शेरू और पठान के अड्डे पर रेड करने के निर्देश दिये थे.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शेरू और उसके आदमियों की नजर से बचने के लिए एसीपी वंजारा ने बुरका पहना और तब छापेमारी की कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि शराब और जुआ रोकने के लिए सेक्टर-2 की सीमा में ऐसी छापेमारी की कार्रवाई आगे भी होती रहेगी.
ऑपरेशन में काफी रिस्क था
डीसीपी मंजीता वंजारा ने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान खतरे के रिस्क को देखते हुए वह लगातार छापेमारी टीम के अधिकारियों के संपर्क में थीं. उन्होंने आगे कहा, करीब दो घंटे तक वहां रेकी करने के दौरान एक बार जुआरियों को उन पर शक जरूर हुआ लेकिन बुर्का पहने होने की वजह से वह उन्हें पहचान नहीं पाए.