नई दिल्ली : इलाहाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली युवती की प्रेमी ने मंगलवार को गलाघोट कर हत्या कर दी. और यही नहीं शव को बाद में बेली अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों की सूचना पर सक्रिय हुई कर्नलगंज पुलिस ने मामले कि छानबीन शुरू कर दी है.
मृतका बयूटी पार्लर में करती थी काम
मृतका के परिजनों का आरोप है कि नौकरी व शादी का का झांसा देकर प्रेमी दो वर्ष से यौन शोषण करता रहा और मंगलवार की शाम दोनों में हुए विवाद के बाद शिवनी का शव संदिग्ध हालत में तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस में मिला है. मूलरूप से मिर्जापुर जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ा गांव के निवासी श्यामलाल गौंड़ अपनी पत्नी नीलम गौढ़ एवं पांच बेटियों के साथ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे कालोनी कोरल क्लब के समीप किराये का कमरा लेकर रहता है. जीवन यापन के लिए वहीं पास में पान की दुकान लगाता है. बताया जा रहा है कि श्याम लाल की सबसे बड़ी बेटी शिवानी उर्फ सेफाली गौड़ 23 वर्ष इंटर की परीक्षा पास करने के बाद शहर में स्थित किसी ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी.
शादी का दबाव डाला तो घोट दिया प्रेमिका का गला
इस दौरान उसका कर्नलगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर सलोरी निवासी शनि उर्फ प्रताप सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह से सम्पर्क हो गया. दोनों के प्यार परवान चढ़ गये. लगभग दो वर्ष से इस प्रेम कहानी चल रही थी. मंगलवार को लगभग तीन बजे शिवानी गौड़ अपनी मां नीलम गौड़ को बताकर निकली की ब्यूटी पार्लर जा रही हूॅं. इसके बाद क्या हुआ वह कहां थी, यह जानकारी किसी को नहीं है. मंगलवार की शाम लगभग छह बजे नीलम गौड़ के मोबाइल पर फोन आया कि आप की बेटी की मौत तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में हो गयी है. हालांकि इस बीच चिकित्सक की सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और शिवानी को भर्ती कराने वाले युवक शनि उर्फ प्रताप सिंह को हिरासत में लेकर थाने पूछताक्ष करने के लिए ले गई.
नौकरी का झांसा देकर करता रहा शोषण
उधर मृतका के परिजनों को पता चला तो वह बदहवास हालत में पहले बेली अस्पताल पहुंचे और उसके बाद कर्नलगंज थाने गये. जहां मृतका की मां व उसके पिता ने आरोप लगाया कि दो वर्ष से नौकरी व शादी का झांसा देकर प्रभात सिंह शारीरिक शोषण कर रहा था. जब मेरी बेटी ने शादी का दबाव लगाया तो विवाद बढ़ गया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए बुधवार की सुबह भेज दिया. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.