अजीब सी धुन बजा रखी है जिंदगी ने मेरे कानोंमें,
कहाँ मिलता है चैन पत्थर के इन मकानों में।
बहुत कोशिश करते हैं जो खुद का वजूद बनाने की
हो जाते हैं दूर अपनों से नजर आते हैं बेगानों में।
हस्ती नहीं रहती दुनिया में इक लबे दौर तक,
आखिर में जगह मिलती है उन्हें कहीं दूर श्मशानों में।
न कर गम कि कोई तेरा नहीं,
खुश रहने की राह है मस्ती के तरानों में
जान ले कि दुनिया साथ नहीं देती,
कोई दम नहीं होता इन लोगों के अफसानों में।
क्यों रहता है निराश अपनी ही कमजोरी से
झोंक दे सब ताकत अपनी करने को फतह मैदानों
खुद को कर दे खुदा के हवाले ऐ इंसान
कि असर होता है आरती और आजाना में,
करना है बसर तो किसी की खिदमत में कर
वर्ना क्या फर्क है तुझमें और शैतानों में।
करना है तो कर गुंजर कुछ किसी और की खातिर
बन जाएं अलग पहचान तेरी इन इंसानों में
बन जाए अलग पहचान तरी इन इसानो में