shabd-logo

3. खै-ओ-खबर के लिए

9 नवम्बर 2021

23 बार देखा गया 23
           
शहर-शहर घूमता हूं तेरी एक नजर के लिए |
हर सुबह यूं ही तैयार होता हूं एक अनजानें सफर के लिए ||1||

खामों खाँ नजरे उठती हैं महफिल में हर आने वाले पर |
काश दिख जाए तू यूं ही बस खैर-औ-खबर के लिए ||2||

थक कर नहीं है बैठे हम चलते चलते यूँ ही सफर में |
हमारा बैठना तो इंतजार है बस अपने रहबर के लिए ||3||

हम तो भूले मुसाफिर हैं अन्जानी राहों के |
चल पड़ेंगे उधर किस्मत दे इशारा जिधर के लिए ||4||

यूं बेवजह कजः पढ़ना अच्छी बात नहीं |
जल्दी उठ जाया करो तुम नमाज ए फजर के लिए ||5||

इक सिसकती सी आवाज सुनते हैं पड़ोस के घर से | 
मालूम हुआ इक माँ रोती है अलग हुए अपने पिसर के लिए ||6||

ताज मोहम्मद
   लखनऊ 
ताज मोहम्मद

ताज मोहम्मद

किसी को मेरी गज़ल मे कोई भी गल्ती लगे तो सही करने का सुझाव दे। आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद।

10 नवम्बर 2021

20
रचनाएँ
अल्फ़ाज़-ए-अंदाज़ भाग-1
0.0
यह किताब कोई बाजार में बेचनें के लिए नहीं लिखी गई है | किताब के जरिये मैं बस आप लोगों से जुड़ना चाहता हूँ | मेरा मानना ( यें सिर्फ मेरे विचार है, इनसे किसी को कष्ट हो तो छोटा समझ के माफ कर देंना ) है कि अल्फाजों की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है, ये भाव जो एक लेखक अल्फाजें के जरिए प्रस्तुत करता करता है उस भाव का कोई मोल नहीं हो सकता है | ये अल्फाज अनमोल होते हैं | इस किताब के जरिये मेरी एक छोटी सी पेशकस आप सभी लोगों के लिए प्रस्तुत है |
1

1. जो खुशी है।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<p>जो खुशी है एक बच्चे की तोतली आवाज में |</p> <p>जाके ढूँढों ये मिलती नहीं किसी भी बाजार में ||1||<

2

2. मेरी माँ

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>रात भर जागता हूं मैं जाने क्या-क्या सोचा करता हूं |</div><div>जिंदगी रुक सी गई है अब तो हर रोज

3

3. खै-ओ-खबर के लिए

9 नवम्बर 2021
1
1
1

<div> </div><div>शहर-शहर घूमता हूं तेरी एक नजर के लिए |</div

4

4. ऐसी कोई सोहबत नही।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div><br></div><div>उन्हें ना आने के जिद है पर मेरे इंतजार की हद नहीं |</div><div>किस को कौन समझाए द

5

5. मोहब्बत में जिनकी हम।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>जाने कब से हम उनको खुदा कह रहे हैं |</div><div>और एक वो हैं जो हमको सजा दे रहे हैं ||1||</div><

6

6. बुजुर्गों की जायदाद से।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>देखो बुजुर्गों की जायदाद से <span style="font-size: 1em;">आज हम बेदखल हो गए हैं |</span></

7

7. वहां ज़िन्दगी खड़ी थी।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>कुछ थे सवाल तेरे तो कुछ थे सवाल मेरें |</div><div>कुछ थे जवाब मेरें तो

8

8. काश मेरे भी पास होती।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>पूछते-पुछते पहुँचा उस बाजार में जहाँ रौनक- </div><div>ए-महफिलें थी बड़ी |</div><div>बिकनें

9

9. है यह आरजू।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>है यह आरजू की उनसे मेरी एक मुलाकात हो जाए |</div><div>शायद पुरानी यादों की मेरी कुछ ना कुछ बात

10

10. अच्छा लगता है।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div> मुझे

11

11. कभी सोचा न था।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>ऐसे भी ख्वाब मेरे यूँ बिखरेगें कभी सोचा ना था |</div><div>हर दुआ में मांगा बहुत पर उसे मेरा होन

12

12. मुझको सिखाया तो बहुत।

10 नवम्बर 2021
2
1
3

<p>दोस्तों नें मेरे मुझको सिखाया तो बहुत </p><p><span style="font-size: 1em;">अब दु

13

13. मेरे इन्तजार की हद नहीं ।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<p>उन्हें ना आने की जिद है पर मेरे इंतजार की हद नहीं |</p> <p>किस को कौन समझाए दोनों को ही इसकी समझ

14

14. कोई किसी को कितना चाहे ?

10 नवम्बर 2021
0
0
2

<p>कोई किसी को कितना चाहे कि वह उसको भूल ना पाए |</p> <p>क्यों रास्तों के फूल कभी दरगाहों पर चढ़ ना

15

15. तुमको पढ़ने की आदत ।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>बार-बार तुझको पढनें की आदत सी हो रही है |</div><div>उफ ये सादगी तुम्हारी तो कयामत सी हो रही है

16

16. ऐ ज़िंदगी माफ कर दे तू मुझे।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div> ऐ जिं

17

17. मुझे बतलाओ ना।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div>खुश होने की कोशिश करके मुझे बहलाओ ना |</div><div>हमराज बनाके तुम अपना मुझे आजमाओ ना ||1||</div>

18

18. पुरानी कोठी के ताख पर।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div>जलता हुआ चिराग देखा पुरानी कोठी के ताख पर |</div><div>क्या अब चाँद की चाँदनी आती नहीं इसके&nbsp

19

19. दिन होगा क़यामत का ।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div><br></div><div>बन्द कर दो तुम दिखावा ज़िन्दगी मे अपनी शराफ़त का |</div><div>होगा हिसाब इक दिन त

20

20. हम बुरों को बुरा ही समझना।

10 नवम्बर 2021
2
1
4

<div> </div><div>कुर्आन की हर आयत से जिंदगी को समझना |</div><

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए