shabd-logo

13. मेरे इन्तजार की हद नहीं ।

10 नवम्बर 2021

35 बार देखा गया 35

उन्हें ना आने की जिद है पर मेरे इंतजार की हद नहीं |

किस को कौन समझाए दोनों को ही इसकी समझ नहीं ||1||


ना जाने कौन सी कशिश है जो जोड़े रखती है हमें आपसे |

वरना हम ऐसे हैं कि हमें किसी की जरूरत नहीं  ||2||


माना कि बहुत  अरसे से हमारा आपका वास्ता नहीं |

पर इसका मतलब यह नहीं कि हमे आपसे मोहब्बत नहीं

||3||


तसव्वुर की दुनिया से बाहर जीने लगे हैं हम |

क्योंकि तसवी के दानों में अब वह इबादत नहीं ||4||


मैं तुझको दुआ करने से कभी रोकता नहीं |

पर मेरी जिंदगी में दुआओं की कोई हकीकत नहीं ||5||


क्यों खर्च होते हो इधर-उधर दुनिया के मेलों में |

जो अपने असर में ना ले ले ऐसी कोई सोहबत नहीं ||6||


परेशाँ हूं दुनिया की सौदेबाजी में लेकिन  जानता हूं मैं |

खुद को बेच कर खुदा की राह में जन्नत पाने जैसी कोई तिजारत नहीं ||7||


ताज मोहम्मद

   लखनऊ

ताज मोहम्मद

ताज मोहम्मद

कोई सुधार की जरूरत हो तो तहे दिल से गुज़रिश है कि बराये मेहरबानी बतायें। अहसान मंद रहूँगा। शुक्रिया

10 नवम्बर 2021

20
रचनाएँ
अल्फ़ाज़-ए-अंदाज़ भाग-1
0.0
यह किताब कोई बाजार में बेचनें के लिए नहीं लिखी गई है | किताब के जरिये मैं बस आप लोगों से जुड़ना चाहता हूँ | मेरा मानना ( यें सिर्फ मेरे विचार है, इनसे किसी को कष्ट हो तो छोटा समझ के माफ कर देंना ) है कि अल्फाजों की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है, ये भाव जो एक लेखक अल्फाजें के जरिए प्रस्तुत करता करता है उस भाव का कोई मोल नहीं हो सकता है | ये अल्फाज अनमोल होते हैं | इस किताब के जरिये मेरी एक छोटी सी पेशकस आप सभी लोगों के लिए प्रस्तुत है |
1

1. जो खुशी है।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<p>जो खुशी है एक बच्चे की तोतली आवाज में |</p> <p>जाके ढूँढों ये मिलती नहीं किसी भी बाजार में ||1||<

2

2. मेरी माँ

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>रात भर जागता हूं मैं जाने क्या-क्या सोचा करता हूं |</div><div>जिंदगी रुक सी गई है अब तो हर रोज

3

3. खै-ओ-खबर के लिए

9 नवम्बर 2021
1
1
1

<div> </div><div>शहर-शहर घूमता हूं तेरी एक नजर के लिए |</div

4

4. ऐसी कोई सोहबत नही।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div><br></div><div>उन्हें ना आने के जिद है पर मेरे इंतजार की हद नहीं |</div><div>किस को कौन समझाए द

5

5. मोहब्बत में जिनकी हम।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>जाने कब से हम उनको खुदा कह रहे हैं |</div><div>और एक वो हैं जो हमको सजा दे रहे हैं ||1||</div><

6

6. बुजुर्गों की जायदाद से।

9 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>देखो बुजुर्गों की जायदाद से <span style="font-size: 1em;">आज हम बेदखल हो गए हैं |</span></

7

7. वहां ज़िन्दगी खड़ी थी।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>कुछ थे सवाल तेरे तो कुछ थे सवाल मेरें |</div><div>कुछ थे जवाब मेरें तो

8

8. काश मेरे भी पास होती।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>पूछते-पुछते पहुँचा उस बाजार में जहाँ रौनक- </div><div>ए-महफिलें थी बड़ी |</div><div>बिकनें

9

9. है यह आरजू।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>है यह आरजू की उनसे मेरी एक मुलाकात हो जाए |</div><div>शायद पुरानी यादों की मेरी कुछ ना कुछ बात

10

10. अच्छा लगता है।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div> मुझे

11

11. कभी सोचा न था।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>ऐसे भी ख्वाब मेरे यूँ बिखरेगें कभी सोचा ना था |</div><div>हर दुआ में मांगा बहुत पर उसे मेरा होन

12

12. मुझको सिखाया तो बहुत।

10 नवम्बर 2021
2
1
3

<p>दोस्तों नें मेरे मुझको सिखाया तो बहुत </p><p><span style="font-size: 1em;">अब दु

13

13. मेरे इन्तजार की हद नहीं ।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<p>उन्हें ना आने की जिद है पर मेरे इंतजार की हद नहीं |</p> <p>किस को कौन समझाए दोनों को ही इसकी समझ

14

14. कोई किसी को कितना चाहे ?

10 नवम्बर 2021
0
0
2

<p>कोई किसी को कितना चाहे कि वह उसको भूल ना पाए |</p> <p>क्यों रास्तों के फूल कभी दरगाहों पर चढ़ ना

15

15. तुमको पढ़ने की आदत ।

10 नवम्बर 2021
0
0
1

<div>बार-बार तुझको पढनें की आदत सी हो रही है |</div><div>उफ ये सादगी तुम्हारी तो कयामत सी हो रही है

16

16. ऐ ज़िंदगी माफ कर दे तू मुझे।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div> ऐ जिं

17

17. मुझे बतलाओ ना।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div>खुश होने की कोशिश करके मुझे बहलाओ ना |</div><div>हमराज बनाके तुम अपना मुझे आजमाओ ना ||1||</div>

18

18. पुरानी कोठी के ताख पर।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div>जलता हुआ चिराग देखा पुरानी कोठी के ताख पर |</div><div>क्या अब चाँद की चाँदनी आती नहीं इसके&nbsp

19

19. दिन होगा क़यामत का ।

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<div><br></div><div>बन्द कर दो तुम दिखावा ज़िन्दगी मे अपनी शराफ़त का |</div><div>होगा हिसाब इक दिन त

20

20. हम बुरों को बुरा ही समझना।

10 नवम्बर 2021
2
1
4

<div> </div><div>कुर्आन की हर आयत से जिंदगी को समझना |</div><

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए