shabd-logo

अडॉप्ट करें वह आदतें जो बचाएगी आपको 95 प्रतिशत बीमारियों से

15 सितम्बर 2022

27 बार देखा गया 27
article-image

अडॉप्ट करें वह आदतें जो बचाएगी आपको 95 प्रतिशत बीमारियों से

आज हम आपसे शेयर करेंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप शरीर में होने वाली 95 प्रतिशत बीमारियों से खुद को दूर रख सकेंगे।

दोस्तों क्या आपको पता है कि हमारे शरीर में 95% बीमारियां का मुख्य कारण क्या है।

जैसे की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर, रक्त से संबंधित बीमारियां, डाइजेस्टिव सिस्टम से संबंधित बीमारियां, स्किन से संबंधित बीमारियां, गैस्ट्रिक, हार्ट से संबंधित बीमारियां क्या आप जानते हैं इन सभी बीमारियों का मुख्य जड़ क्या है। आइए हम आज इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हैं।

दोस्तों आज के समय में हम देख सकते हैं कि लोगों का खान-पान कितना बदल चुका है। लोग स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि स्वाद के लिए खाने लगे हैं। और स्वाद के चक्कर में वह इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रखते कि वह किस प्रकार के खाद्य पदार्थों को अपने शरीर के भीतर जाने दे रहे हैं। जो कि हमारे शरीर के लिए अत्यंत ही हानिकारक होते हैं। 

जैसे कि बर्गर, पिज्जा, कोल्ड ड्रिंक, शराब, सिगरेट के धुए, गुटखा, पैकेज्ड फूड, मांस, केमिकल्स इत्यादि विभिन्न प्रकार की चीजें जो हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक है लोग धड़ल्ले से इन सभी खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। और खुद विभिन्न तरह के बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं।

बीमारियां होने के बाद उन बीमारियों को ठीक करने के लिए महंगे से महंगे मेडिकेशन या ऑपरेशन, हॉस्पिटलाइजेशन इत्यादि रास्तों को अपना रहें हैं।

पर ऐसे रास्ते भी उपलब्ध हैं। जिससे की हम अपने शरीर को स्वस्थ, निरोगी रख सकें आज हम इस वीडियो में उन टिप्स पर ही चर्चा कर रहे हैं।

दोस्तों कहा जाता है कि बीमारी को बाद में ठीक करने से अच्छा है कि हम कुछ ऐसे तरीके अपनाएं जिससे की बीमारी हो ही ना।

रहस्मयी जानकारी 

दोस्तों हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम में हमारे इंटेस्टाइन में गट लाइनिंग्स होती है। जो एक पतली झिल्ली की तरह होती है। जिसका काम और कुछ नहीं बल्कि वही है। जो चाय की छन्नी का होता है। जिस तरह चाय की छन्नी चायपत्ती को फिल्टर कर चाय को कप में जाने देती है, बिल्कुल उसी तरह हमारे आंतों में मौजूद गट लाइनिंग्स हमारे द्वारा खाई गईं चीजों में से महत्वपूर्ण न्यूट्रिएंट को फिल्टर करके ब्लड में जाने देती हैं। और खाने में मौजूद टॉक्सिंस को फिल्टर करके उसे बाहर का रास्ता दिखाती हैं।

और आजकल तो आप जान ही रहे हैं की किस तरह से खाद्य पदार्थों में जहरीली यूरिया इत्यादि केमिकल का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। जो की शरीर के लिए कितना नुकसानदायक है। जिससे प्रोटेक्शन के लिए हमें अपने इंटेस्टाइन की गट लाइनिंग्स अर्थात झिल्ली को मजबूत बनाना जरूरी है। साथ ही गलत खानपान की वजह से हमारी गट झिल्ली को हुवे नुकसान की हीलिंग भी जरूरी होती है।

गट झिल्ली के नुकसान को कैसे ठीक करें ?

तो इस तरह से हमने अब तक जाना की हमारी इंटेस्टाइन में मौजूद गट लाइनिंग हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होती है। जो एक्चुअल में फिल्टर करने का काम करती है। हम जो भी खाद्य पदार्थों को खाने में लेते हैं। हमारी घट लाइनिंग उन खाद्य पदार्थों में से जरूरी न्यूट्रिएंट्स अब्जॉर्ब करके ब्लड के अंदर उन न्यूट्रिएंट्स को भेजने का कार्य करती है।

पर जब हमारी यही गट लाइनिंग को विभिन्न तरह के नुकसान दायक खाद्य पदार्थों के सेवन से क्षतिग्रस्त हो जाती है। तब खाद्य पदार्थों में मौजूद टॉक्सिंस गट लाइनिंग की उस डैमेज्ड जगह से हमारे ब्लड के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। और ब्लड के द्वारा वह पूरे शरीर में हर सेल्स तक पहुंच जाते हैं। वहीं टॉक्सिंस हमारी बॉडी में तरह तरह के डिडीजेस का कारण बनते हैं।

जिससे हमारे शरीर में विभिन्न तरह के रोग घर करने लग जाते हैं। जब उन टॉक्सिंस से हमारे ब्लड में उपस्थित डब्ल्यूबीसी फाइट करते हैं। तो इससे विभिन्न तरह के रिएक्शन हमारी बॉडी में देखने को मिलते हैं। जैसे की तरह-तरह के स्किन डिसीज, एलोपेसिया (गंजापन) यहां तक कि यह टॉक्सिंस हमारे शरीर में कैंसर का कारण भी बनते हैं और आजकल के खाद्य पदार्थों में निहित अत्याधिक तेल जब इन इंटेस्टाइन की इन डैमेज्ड जगहों के द्वारा हमारे ब्लड में प्रवेश करते हैं।

 तो वह तैलीय पदार्थ हमारे नसों में जाकर ब्लॉकेज पैदा करते हैं। जिससे हमारा ह्रदय तीव्र गति से पंप करने लग जाता है। और जिससे हाई ब्लड प्रेशर या हार्टअटैक जैसी बीमारियां हो सकती है। वही जब जब यह गट ज्यादा शुगर की मात्रा अब्जॉर्ब करने लगता है। तो यह डायबिटीज की वजह बनता है। वहीं इन टॉक्सिंस की वजह से हड्डियां भी प्रभावित होती हैं। जिससे ज्वाइंट्स पैन इत्यादि होते हैं।

95% बीमारियों से दूर रहने के लिए जरूरी बाते ?

  • नियमित रूप से रात को जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठे। प्रकृति के बायो क्लॉक के मुताबिक दिनचर्या सेट करें
  • प्रतिदिन जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा पानी का सेवन करें। कम से कम 8 लीटर पानी प्रतिदिन
  • नियमित रूप से जिम, योगा करें खासकर प्राणायाम, अनुलोम विलोम
  • नियमित रूप से कुनकुने पानी में नींबू निचोड़कर घूंट घूंट कर धीरे धीरे पिएं।
  • दिनचर्या में सात्विक वेजिटेरियन डाइट शामिल करें।

अब हम बताते हैं इन सभी अच्छी आदतों से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से

1: नींद 

देर से सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, यह हमारे शरीर के सभी सिस्टम्स की क्रिया प्रणाली को प्रभावित करता है। यह बात पित्त कफ इनबैलेंस करता है। इसीलिए प्रकृति ने दिन-रात बनाया है, तो जितना हम प्रकृति से जुड़ेंगे उतना स्वास्थ्य निरोगी रहेंगे इसलिए रात को जल्दी सोए सुबह जल्दी उठे।

2: पानी

उसके बाद अगली गुड हैबिट है जिसे लाइफ स्टाइल में शामिल करनी है वह है। ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन। इससे बॉडी के टॉक्सिंस को पसीने और यूरिन के द्वारा शरीर से बाहर निकालने में हमें मदद मिलेगी

3: योग

इसके बाद एक और अच्छी आदत जो हमे अडॉप्ट करनी है वह है। अनुलोम विलोम, प्राणायाम जिसके माध्यम से शरीर के अंदर फेफड़ों में स्वक्ष शुद्ध हवा जायेगी जो बॉडी को स्वस्थ निरोगी बनाएगी

4: नींबू 

इसके बाद अगली गुड हैबिट है। डेली एक ग्लास कुनकुने पानी में नींबू नीचोड़कर उसे घूंट घूंट कर धीरे धीरे पीना है। इससे हमारे गले में जो थायराइड ग्लैंड है वह थायरॉक्सिन नामक हार्मोन रिलीज करती है। जो बॉडी के सारे सिस्टम्स को सुचारू रूप से चलने में मदद करती है। इसके साथ ही नींबू में डिटर्जेंट पावर होती है। वह इंटेस्टाइन में जमी सारी गंदगीयों को निकालने का कार्य करती है। 

साथ ही नींबू हमारे स्किन से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करती है। क्योंकि नींबू डिटॉक्सीफायर है। जो टॉक्सिंस को बॉडी से बाहर निकालने में मदद करती। जो भी टॉक्सिंस खाने के साथ जिससे कि हमारी इंटेस्टाइन में चली जाती है। 

नींबू उन चीजों को धोकर बाहर निकालने का काम करती है। और जब टॉक्सिंस हमारे बॉडी से निकल जाते हैं। जिससे कि पर टॉक्सिन हमारे ब्लड में नहीं जाते। जिससे की टॉक्सिंस से होने वाले दुष्प्रभावों से बॉडी प्रोटेक्ट होती है। 

नींबू का एक और गुण है की नींबू ब्लड प्यूरीफायर भी है। जब नींबू के कुछ अंश हमारे ब्लड में पहुंचते हैं, तो वह ब्लड पुरीफिकेशन का कार्य करते हैं। जिससे हमारे ब्लड का प्यूरिफिकेशन भी हो जाता है। जिससे हमारी स्किन चमकने लगती है। 

5: आहार

इसके बाद हम जो कुछ भी खाते हैं। चाहे दो रोटी ही क्यों ना हो वह हमारे तन को लगने लगती है। क्योंकि रोटी के हर निवाले में मौजूद इंपॉर्टेंट न्यूट्रिएंट्स चले जाते हैं और जो चीजें हमारे शरीर के लिए आवश्यक नहीं होती वह मल के रूप में शरीर से बाहर निकाल दी जाती है।

इसके साथ ही हम आपको एक चीज और बतलायेंगे कि आप अपने जीवन शैली में सात्विक डाइट अडॉप्ट करें क्योंकि दोस्तों हमारा जो शरीर बना है वह पूरी तरह से सात्विक डाइट के लिए ही बना है। यह तो धीरे-धीरे लोगों की देखा देखी लोग नॉन वेजिटेरियन डाइट या जंक फूड के आदि बनते गए और इन सभी पदार्थों के सेवन से आज हम देख रहे हैं कि शरीर को किस तरह से लोगों ने रोगी बना रखा है। 

अब अगर सचमुच में हमें निरोगी बनना है तो वह सब चीजें जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हैं। सबसे पहले तो उन चीजों को शरीर के भीतर जाने से रोकना होगा। जैसे कि सिगरेट, गुटका, पान, बीड़ी, तंबाकू, अल्कोहल, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक, पिज्जा, पैकेज्ड फूड, केमिकल, युक्त भोजन नॉनवेज इत्यादि।

Uday की अन्य किताबें

1

जिस तरह भारत मां जगत की माता है। उसी तरह हिंदी भी जगत के सर्व भाषाओं की माता है

14 सितम्बर 2022
0
0
0

जिस तरह भारत जगत की माता है। उसी तरह हिंदी भी जगत माता। आज से 10 वर्षों पूर्व मैं बेंगलुरु में *मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव* का कार्य किया करता था। जिस प्रोफेशन में हमें सीखलाया जाता था। हमें ट्रेनि

2

Royal mentality and poor mentality

14 सितम्बर 2022
1
1
0

5 Differences betweenGareeb and ameer दोस्तों, हम जो कुछ भी हैं वह हमारी सोच की वजह से है। हमें अमीर या गरीब हमारी सोच बनाती है। आज हम आपको बतलाएंगे वह 5 अंतर जिससे आप समझ पाएंगे की वह कौन से Mentalit

3

अडॉप्ट करें वह आदतें जो बचाएगी आपको 95 प्रतिशत बीमारियों से

15 सितम्बर 2022
2
0
0

अडॉप्ट करें वह आदतें जो बचाएगी आपको 95 प्रतिशत बीमारियों सेआज हम आपसे शेयर करेंगे कुछ ऐसे टिप्स जिससे आप शरीर में होने वाली 95 प्रतिशत बीमारियों से खुद को दूर रख सकेंगे।दोस्तों क्या आपको पता है कि हमा

4

इस पितृ पक्ष करे दुर्गुणों को अर्पण और सद्गुणों की जागृति। सदा के लिए दूर होंगे सारे ग्रहण।

15 सितम्बर 2022
0
0
0

इस पितृ पक्ष करे दुर्गुणों को अर्पण और सद्गुणों की जागृति। सदा के लिए दूर होंगे सारे ग्रहण। नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का एक बार फिर से, दोस्तों पितृपक्ष चल रहा है। पितृपक्ष भाद्रपद माह की प

5

भ्रूण हत्या पाप है। भ्रूण हत्या रोकना ही सच्ची सच्ची नवरात्रि मनाना है।

15 सितम्बर 2022
0
0
0

भ्रूण हत्या पाप है। भ्रूण हत्या रोकना ही सच्ची सच्ची नवरात्रि मनाना है।दुर्गापुर नामक गांव में दो बहने ब्याहकर दो भाइयों के घर आई थी। बड़ा भाई का नाम अजय जिसका विवाह कुंती के साथ हुआ था, जो थोड़ा अमीर

6

जो हुआ अच्छा,  जो हो रहा है अच्छा, जो होगा वह और भी अच्छा । सबमे कल्याण समाया हुआ है।

15 सितम्बर 2022
0
0
0

जो हुआ अच्छा, जो हो रहा है अच्छा, जो होगा वह और भी अच्छा । सबमे कल्याण समाया हुआ है।रैनपुर नाम के एक गांव में दीपक और ज्योति नाम के पति पत्नी निवास करते थे। दीपक एक टैक्सी ड्राइवर था। टैक्सी बहुत

7

अच्छे के साथ अच्छा तो बुरे के साथ बुरा

15 सितम्बर 2022
0
0
0

अच्छे के साथ अच्छा तो बुरे के साथ बुरा मनगांव नाम के गांव में एक बड़ा ही धनवान व्यक्ति रहता था। जिसकी गांव में ही एक राशन की दुकान थी। उनका नाम भोला सेठ था। वह बड़े ही कंजूस किस्म के व्यक्ति थे।

8

शिवरात्रि व्रत रखे हमें ग्रहों से दूर, पूरी करें सारी मनोकामनाएं

15 सितम्बर 2022
0
0
0

शिवरात्रि व्रत रखे हमें ग्रहों से दूर, पूरी करे सारी मनोकामनाएं एक गांव में नंदी नाम का मछुआरा रहता था। वह और उसकी पत्नी रिद्धि नियमित सुबह नदी में मछली मारकर उसे बेचकर अपना जीवन यापन

9

आपबीती

15 सितम्बर 2022
0
0
0

पहले जब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का जॉब किया करता था तो एक दिन में 10 से 12 डॉक्टरों से मिलने व एक दिन में ही 6 से 8 दवाई दुकान वालों से मिलने के लिए कंपनी इंस्ट्रक्शन दिया करती थी पर घर मे शराब पीकर एका

10

मेरे दो जीवन साथी

15 सितम्बर 2022
0
0
0

24 जनवरी सन 2011 को हमारा विवाह संपन्न हुआ । उस वक़्त बेंगलुरु शहर में मैं फार्मास्यूटिकल कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का जॉब किया करता था जॉब के दौरान में अल्कोहल का शिकार हो चुका था वैसे तो शराब क

11

Possitive attitude leads success

16 सितम्बर 2022
1
0
0

Success और कुछ नहीं बल्कि कथनी और करनी के बीच के अंतर को मिटाना ही सफलता है।जब हम किसी कार्य को करने का मन बना लेते हैं। तो मन में क्रिएट किए गए संकल्पों की दृणता पर निर्भर करता है। की हम उसे कार्य को

12

भूलकर भी मन रूपी घर पर ना लगाएं यह तीन कांटेदार आदतों के पौधे अन्यथा जीवन बनेगा दुखी।

16 सितम्बर 2022
2
0
0

भूलकर भी मन रूपी घर पर ना लगाएं यह तीन कांटेदार आदतों के पौधे अन्यथा जीवन बनेगा दुखी।दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे इस लेख में। हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक बेहद ही रोचक जानकारी, जो आपके घर

13

अच्छा या बुरा होने से पहले कुदरत देते हैं संकेत

16 सितम्बर 2022
8
1
2

अच्छा या बुरा होने से पहले कुदरत देते हैं संकेतदोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत है। आप सभी का हमारे लेख में, आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं, कुछ महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियां, जिससे आप अपने जीवन में

14

अच्छा या बुरा होने से पहले कुदरत देते हैं संकेत

16 सितम्बर 2022
0
0
0

अच्छा या बुरा होने से पहले कुदरत देते हैं संकेत दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से स्वागत है। आप सभी का हमारे लेख में, आज हम आपसे शेयर करने वाले हैं, कुछ महत्वपूर्ण व रोचक जानकारियां, जिससे आप अपने जीवन

15

अपनी ऊर्जा और समय को सोशल मीडिया का सदुपयोग करके किस तरह नाम, मान, शान कमाया जा सकता है। उसका उदाहरण प्रस्तुत किया बिहार के भागलपुर से इस युवा ने

25 सितम्बर 2022
5
2
2

दोस्तों सोशल मीडिया का पॉजिटिव way में इस्तेमाल जहां किसी को रातों रात स्टार बना देता है। तो किसी को रातों रात सुपर स्टार बना देता है। वहीं इसके उल्टे वही सोशल मीडिया किसी को रातों रात जीरो भी ब

16

अकेलापन एक डायमंड opportunity है।

28 सितम्बर 2022
1
2
0

अकेलापन एक डायमंड opportunity है। दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे यू ट्यूब चैनल में आज हम आपको आपके जीवन के सबसे बेस्ट फ्रेंड से मिलाने जा रहे हैं।  दोस्तों वह बेस्ट फ्रेंड औ

17

*नारी चाहे तो किसीके जीवन को स्वर्ग बना दे वहीं अगर नारी चाह ले तो किसी के जीवन को नरक भी बना दे*

1 अक्टूबर 2022
0
0
0

नारी चाहे तो किसीके जीवन को स्वर्ग बना दे वहीं अगर नारी चाह ले तो किसी के जीवन को नरक भी बना दे 24 जनवरी सन 2011 को हमारा विवाह संपन्न हुआ । उस वक़्त बेंगलुरु शहर में मैं फार्मास्यूटिकल कंपनी

18

जरूरी नहीं की जीवन में भुगतकर ही सीखा जाए, आप दूसरों की गलतियों से भी सिख ले सकते हैं

1 अक्टूबर 2022
0
1
0

24 जनवरी सन 2011 को हमारा विवाह संपन्न हुआ । उस वक़्त बेंगलुरु शहर में मैं फार्मास्यूटिकल कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का जॉब किया करता था जॉब के दौरान में अल्कोहल का शिकार हो चुका था वैसे त

---

किताब पढ़िए