दोस्तों सोशल मीडिया का पॉजिटिव way में इस्तेमाल जहां किसी को रातों रात स्टार बना देता है। तो किसी को रातों रात सुपर स्टार बना देता है। वहीं इसके उल्टे वही सोशल मीडिया किसी को रातों रात जीरो भी बना देती है।
आज के वीडियो में हम बात करेंगे मिडल क्लास फैमिली से गांव के एक झोपड़े में रहने हुवे, बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर स्टार बनकर लोगों के दिलों में राज करने वाले आदर्श आनंद जी के बारे में। जो आज अपने टैलेंट को सोशल मीडिया से जोड़कर एक चर्चित चेहरे बन चुके हैं।
आपने आदर्श आनंद जी को देखा होगा जो सोशल मीडिया पर कभी साड़ी पहनकर कुछ बच्चों के साथ डांस वाली वीडियो, तो कभी टीवी एक्टर, कभी पॉलिटीशियन की आवाज में मिमेकरी कर लोगों के सामने आते रहते हैं। धीरे धीरे उनके एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग, मिमिक्री और सिंगिंग जैसी प्रतिभा एंटरटेनमेंट का फूल पैकेज लोगों को पसंद आने लगा। लोगों के दिलों में अपने टैलेंट के बल पर वह जगह बनाते चले गए। और इस तरह से वह आज सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं।
आदर्श आनंद बिहार के भागलपुर का वह शख्स जिसके लिए आज बिहार, भागलपुर के लोग proud feel करते हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं उनका अपने टैलेंट के base पर फेमस होना उनसे जुड़े उस स्थान का भी नाम रौशन कर रहा है, जहां से वह belong करते हैं।
आदर्श आनंद आज सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग, मिमिक्री और सिंगिंग जैसी काबिलियत और मेहनत के बल पर स्टार बन चुके हैं। अपने अंदर के हुनर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बाहर प्रेजेंट किया और आज वह एक और स्टार बनकर सबके सामने आ चुके हैं। वहीं सुपर स्टार बनने की कतार में भी खड़े हैं। जिसके लिए उस दिशा में उनकी कड़ी मेहनत लगातार जारी है।
लेकिन क्या आपको यह पता है कि फेमस होने से पहले उनका जीवन कैसा था। उनकी बायोग्राफी क्या है। तो आज के इस वीडियो में हम जानेंगे आदर्श आनंद से जुड़े ऐसे ही Interesting बातों के बारे में, जिससे सोशल मीडिया पर अपना कीमती समय देने वाले youths को inspiration मिलेगा की सोशल मीडिया का पॉजिटिव way में use करके किस तरह से अपने टैलेंट, स्किल को सोसायटी के सामने प्रेजेंट करके नाम, मान, शान कमाया जा सकता है।
दोस्तों आदर्श आनंद का जन्म में भागलपुर बिहार के रिफ्यूजी कॉलोनी में 5 नवंबर सन 1996 में एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था। उनका कद 5 फूट 8 इंच है। वह अनमैरिड हैं।
अक्सर आदर्श आनंद जी के वीडियो देखकर लोग उन्हे अनपढ़ समझ बैठते हैं। पर आपको बतला दें की वह अनपढ़ नहीं हैं बल्कि आदर्श आनंद जी के पिता रविशंकर प्रसाद कर्ण जी एक टीचर हैं और एकता प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते भी थे। उसी स्कूल से ही आदर्श आनंद ने 10 वीं तक की शिक्षा ग्रहण की उसके बाद दिशा इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12 वीं की शिक्षा ग्रहण किए, आदर्श आनंद जी ने फिजिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन भी किया हुआ है।
आदर्श आनंद जी की माता house maker हैं। जिनका नाम मधुबाला है। इसके अलावा उनके परिवार में उनकी दो बहनें भी हैं। उनके पिता घर की आजीविका चलाने के लिए प्राइवेट ट्यूशन भी देते हैं।
बचपन से ही उन्हें dancing, singing, मिमेकरी का बहुत शौक था। उनके पिता की आवाज मोहम्मद रफी से मिलती थी। बचपन में पिता को गुनगुनाता सुन इनके मन में भी संगीत के प्रति प्रेम का बीज पड़ गया था। जो जवानी में सोशल मीडिया के द्वारा सोसाइटी के सामने आता गया।
वह बतलाते हैं की उनके पापा ने ही उनका स्टेज फियर बचपन में ही मिटा दिया था। महज 4 वर्ष की आयु में उन्होंने पहली मर्तबा स्टेज पर परफॉर्म किया था। आगे वह बतलाते हैं की पिता के मार ने उनको आज एक काबिल इंसान बनाया है।
शुरुवाती दौर में जब यू ट्यूब पर आदर्श आनंद जी ने लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर डांस करके सोशल मीडिया में डालना शुरू किया तो उन्हें ज्यादा लाइक्स नहीं मिले थे। फिर उन्होंने टिकटोक का सहारा लिया फिर इंस्टाग्राम और इस तरह से धीरे धीरे सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वह फेमस होते गए।
जब उन्होंने रसोड़े में क्या था जैसे ट्रेंड टॉपिक्स पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया वहां से उनको स्पेशली identidy मिली तब उनके टेलेंट को बहुत सराहा गया।
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की सीधे रास्ते पर चलकर success पाने के लिए कई तरह के संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है। आज रसोड़े में क्या था केवल एक वीडियो के ही 9 मिलियन views हो चुके हैं। टिकटोक पर उनके 0 से 4 मिलियन तक के फॉलोवर्स तक का सफर उन्होंने अपनी काबिलियत कड़ी मेहनत और एक ही दिशा में प्रयास, संघर्षों पर खरा उतरने की वजह से प्राप्त किया है।
आदर्श आनंद जी 150 से 200 से भी ज्यादा एक्टर, पॉलिटीशियन, मिमेकरी आर्टिस्ट के आवाज निकाल सकते हैं। उनकी यूनिक स्टाइल, कड़ी मेहनत, फोकस ने उनको सोशल मीडिया पर हीरो बनाया है।
यू ट्यूब पर उनके चार चैनल हैं।
1 adarsh anand
2 adarsh anand no 1 dance
3 adarsh anand gang BTC
4 doubing master adarsh
वह गांव के ही झोपड़पट्टी में रहने वाले आसपास के चार बच्चों के साथ वीडियो बनाकर डालते रहे और एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग, मिमिक्री और सिंगिंग जैसी टेलेंट के base पर आज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अच्छा खासा नाम कमा लिया है।
उन्होंने फेमस होने के लिए कभी vulgar वीडियो नहीं बनाए। जैसा की आजकल फेमस होने के लिए लोग तरह तरह की vulgar वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया करते हैं। इसके opposite आदर्श आनंद जी ने सोशल मीडिया का सहारा तो लिया पर अपने टैलेंट को Society के सामने प्रेजेंट करने के लिए उन्होंने लिमिट क्रॉस नहीं की। वह ऐसे विडियोज ही बनाकर डालते रहे जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता हैं। जो लोगों का entertainment करे। और आज रिजल्ट सबके सामने है।
मनीष कश्यप जी के द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में आदर्श जी ने बतलाया की उनकी सफलता के पीछे श्रेय उनके पिता का है जिन्होंने टैलेंट से रिलेटेड बीज उनके माइंड में बचपन में ही बो दिया था।
आदर्श जी success का दूसरा श्रेय उन अलोकचकों को देते हैं, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने के लिए मन में आलोचनाओं के द्वारा आग लगाई।
शुरुवाती दौर पर जो लोग उन्हें पागल कहा करते थे, और कहा करते थे की मास्टर जी का लड़का पगला गया है। वह आज उनके साथ फोटो खिंचवाने लाइन में खड़े रहते हैं। आगे वह बतलाते हैं। अपनी success पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए।
आदर्श आनंद जी का फेवरेट खेल क्रिकेट है। उनके फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली जी हैं। यह बात तो सभी जानते हैं की आदर्श आनंद जी एक स्टैंडअप मिमेकरी आर्टिस्ट हैं। पर यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है की आदर्श आनंद जी भागलपुर के रेडियो 94.5 FM में RJ भी हैं।
आज सोशल मीडिया स्टार बनकर उनकी कमाई लाखों की है। पर उनको यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली इसके लिए उनको कई तरह से संघर्षों से होकर गुजरना पड़ा। कई तरह के ताने झेले मिडल क्लास का होकर सोशल मीडिया पर नाम कमाना उनके लिए एक चैलेंज था। उनके पास साधनों का अभाव था। फिर भी जुगाड के साधन जुगाड के कपड़े वगैरह use करके उन्होंने अपने आप को सबके सामने लाकर प्रेजेंट किया, पर साधनों के अभाव में उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
जहां सोशल मीडिया को wrong way में use करके आज youths अपनी time, energy waste कर रहे हैं। जहां एक और youths vulgar विडियोज पोस्ट करके तो कोई अपना अंग प्रदर्शन करके, कोई अपने कपड़े, कार, रंग, रूप, बॉडी, पैसे, पोजीशन, साधन को प्रेजेंट झूठी नाम कमाने के फिराक में हैं।
वहां उसी सोशल मीडिया का पॉजिटिव way में use करके एक्टिंग, डांसिंग, एंकरिंग, मिमिक्री और सिंगिंग जैसी प्रतिभा, अपने ओरिजिनेलिटी को सोशल मीडिया के help से सोसाइटी को प्रेजेंट कर सही तरीके से नाम कमाना सचमुच कबीले तारीफ है। जो आज के युवाओं को आदर्श आनंद जी के लाइफ को फॉलो करते हुवे राइट डायरेक्शन पर चलकर success होने को इंस्पायर करता है।
आदर्श आनंद जी ने अपने टैलेंट को सोशल मीडिया से जोड़कर बेहतर एग्जांपल सोसाइटी के सामने पेश किया। जिसकी वजह से उनको आज यह नाम मिला है। जो वह लोगों के दिलों में बसे हुवे हैं। हमारी तो दुआ है की वह इसी तरह ऊंचाइयों को छूते रहें। और बहुत जल्द ही स्टार से सुपर स्टार भी बनें।
तो दोस्तो कैसी लगी आपको आदर्श आनंद जी के बारे में ये रोचक जानकारी हमे कॉमेंट बॉक्स में बताना ना भले, और साथ ही अगर आप हमारे चैनल पर नए है तो चैनल को subscribe करदे क्योंकि हम ऐसी ही विडियो लाते रहते है।