shabd-logo

बाजार भाग२

9 दिसम्बर 2021

31 बार देखा गया 31
कुछ कम था
ज्यादा रखा,
मेरे हिस्से में मां आधा रखा,

नसीब बनाई क्यों ऐसी तुमने
अफसोस बड़ा ज्यादा रखा
मेरे हिस्से में मां आधा रखा,

कर सकते शिकवा तुमसे
शिकायतों का सिला ज्यादा रखा
हिस्से में मां आधा रखा,

लिख दी तुमने जब अपनी कलम
तुझे हम कितने गम,
यह किस्मत खेल करें हमसे
जीवन बड़ा सादा रखा,
मेरे हिस्से में मां आधा रखा।
4
रचनाएँ
जीवन के बाजार,
0.0
यह हमारी एक कविता का शीर्षक है जिस कविता को हम बाजार नाम से प्रकाशित करना चाहते हैं, 5 भाग है जो आप सबके सामने सब दिन पर हम लिखकर अपनी रचनाओं का संकलन आप सबके सामने पेश करते हैं।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए