वैलेंटाइन डे से पहले मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का दीवाना पूरा इंडिया हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्खियां बटोरी। अब लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है।
प्रिय प्रकाश के गाने को बैन करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। उन पर मुस्लिम भावनाएं भड़कने का आरोप है। अब प्रिया प्रकाश वरियर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ली गई है।
इस्लाम में आंख मारना गुनाह
याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा है कि, इस्लाम में आंख मारना गुनाह है। इससे पहले भी प्रिया प्रकाश और फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ कुछ मुस्लिम संगठन पुलिस व कोर्ट में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
आपको यह बता दें कि फरवरी में प्रिया का यह वीडियो दुनियाभर में काफी वायरल हुआ था। प्रिया रातों-रात ही सुर्खियों में आ गई थी, हर कोई उसकी वीडियो को बार-बार रिप्ले करके देख रहा था। कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी प्रिया को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन जो नेचुरल प्ले प्रिया का था वो कोई और नहीं कर पाया।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों ने इस फिल्म के गाने को इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि प्रिया ने भी गाने को लेकर उठे विवाद के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की याचिका लगाई थी।
अभिनेत्री ने तब कहा था कि, फिल्म का गाना 40 साल पुराना है और अभी तक इस पर मुस्लिम समुदाय ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। फिल्म में जब इस गाने को दिखाया गया तो कैसे किसी की भावनाएं आहत होने लगी हैं।
फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ भी कुछ मुस्लिम संगठन पुलिस व कोर्ट में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया था।
अपने नैनो से देश को दीवाना करने वाली प्रिया प्रकाश की बढ़ी मुश्किलें, अल्लाह की तौहीन का लगा आरोप |