फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ किसी को कहीं भी ले जा सकता है. ये एक ऐसी कला है, जो शायद आप सीख नहीं सकते. ये आपको भगवान का दिया गिफ़्ट ही हो सकता है. इसी गिफ़्ट से नवाज़ा है भगवान ने 14 साल के दर्पण बसक और 13 साल के अंकित कुमार को. इन दोनों को Travel Photographer Of The Year के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
इस प्रतियोगिता में 100 से ज़्यादा देशों के प्रतिभागी थे. कुछ तो 10 साल से ज़्यादा से फ़ोटोग्राफ़ी कर रहे हैं. सब में से इन दोनों को मिलने वाला ये अवॉर्ड पूरे देश के लिए गर्व की बात है. आश्चर्य की बात ये है कि दर्पण ने फ़ोटोग्राफ़ी की बारीकियां किसी से नहीं सीखीं. लेकिन उनके काम को देख कर कोई भी इसका अंदाज़ा नहीं लगा सकता.
वहीं अंकित ने फ़ोटोग्राफ़ी करना हाल ही शुरू किया है. 13वें जन्मदिन पर उनके पिता ने उन्हें कैमरा गिफ़्ट किया था, इतने कम समय में अपने फ़ोटोग्राफ़ी को इस कदर शानदार किया अंकित ने उन्हें दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
एक नज़र डालते हैं इन दोनों के शानदार हुनर पर और उन तस्वीरों को देखते हैं, जिसकी वजह से इन दोनों को Travel Photographer of the Year अवॉर्ड जिताया.