हर साल दुनिया भर से ताजमहल देखने के लिए हजारों लोग आगरा आते हैं. लेकिन हाल ही में शाहजहां की बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा हुआ कि टूरिस्ट नाराज हो गए.
दरअसल, इस दिन बड़ी तादाद में टूरिस्ट मुग़ल बादशाह और मुमताज की कब्र देखने के लिए ताजमहल आए थे. जब श्रद्धालु यहां प्रार्थना के लिए अंडरग्राउंड चैम्बर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कब्र के ऊपर लगा मार्बल काला पड़ चुका है और आस-पास गंदगी फैली है.
नाराज श्रद्धालुओं ने जब इसकी शिकायत आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों से की तो उन्होंने इसे साफ़ कराने की बात तो कही, लेकिन बाकी रिपेयरिंग के काम का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया.
बता दें कि हाल ही में ताजमहल के दक्षिण और रॉयल गेट्स की पत्थर की मीनारें तेज तूफ़ान के कारण टूट गईं थी. जिनके रिपेयरिंग का काम अभी भी चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में भी ताजमहल की मीनारें गिर गई थीं. उस वक्त संभावना जताई गई थी कि साफ-सफाई के काम का असर पड़ने के कारण ऐसा हुआ. हालांकि, पुरातत्व विभाग ने बंदरों को इसकी वजह बताया था.
कुछ जानकारों की मानें तो जिन लोहे की रॉड के सहारे ताजमहल की मीनार और दीवारें खड़ी हैं वो प्रदूषण के कारण क्षय हो रही हैं. इन रॉड ने पत्थरों से ग्रिप छोड़ दी है.
गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने इंडिया टुडे को बताया कि एएसआई कब्र के चैम्बर की साफ़-सफाई का जरा भी ध्यान नहीं रखता है.
यदि इस चैम्बर को हमेशा टूरिस्ट के लिए खोला जाए तो इसकी देख-रेख बेहतर तरीके से हो सकती है. इसके लिए
एएसआई चार्ज भी वसूल कर सकती है और रही बात कब्र पर काले परत की तो उसे मुल्तानी मिट्टी के ट्रीटमेंट से ही हटाया जा सकता है.
दरअसल, इस दिन बड़ी तादाद में टूरिस्ट मुग़ल बादशाह और मुमताज की कब्र देखने के लिए ताजमहल आए थे. जब श्रद्धालु यहां प्रार्थना के लिए अंडरग्राउंड चैम्बर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कब्र के ऊपर लगा मार्बल काला पड़ चुका है और आस-पास गंदगी फैली है.
अंडरग्राउंड चैंबर ने खोला ताजमहल का 'डर्टी' सीक्रेट - trending clicks AajTak