यूटिलिटी डेस्क।मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस बार कंपनी ने IPL के मैच का फ्री बेनीफिट लेने के लिए Jio IPL 2018 251 पैक लॉन्च किया है। इस पैक को बेनीफिट सभी जियो यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स इस पैक को जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ MyJio ऐप और जियो आउटलेट से भी ले सकते हैं। हालांकि, इस पैकेज में डाटा के अलावा दूसरी फ्री सर्विस जैसे वॉइस कॉल, SMS और Jio ऐप्स का जिक्र नहीं है।
# SMS, Voice, Jio ऐप्स का जिक्र नहीं
जियो के इस क्रिकेट पैकेज में कहीं भी SMS, Voice, Jio ऐप्स की फ्री सर्विस का जिक्र नहीं है। कंपनी ने सिर्फ डाटा और उसकी स्पीड के बारे में बताया है। वैसे, लाइव IPL मैच JioTV ऐप पर देखे जा सकते हैं। ऐसे में टीवी का ऐप तो इस पैकेज में काम करेगा, लेकिन SMS और अन्य सर्विस के बारे मे कोई जानकारी नहीं है।
# सिर्फ 2.5 रुपए में 2GB डाटा
जियो के इस IPL स्पेशल पैकेज में डेली 2GB 4G डाटा मिलेगा। इस पैकेज की प्राइस 251 रुपए है। इस हिसाब से यूजर को 2.5 रुपए से भी कम में डेली 2GB डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं, 2GB डाटा खत्म हो जाएगा उसके बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा। हालांकि, उसकी स्पीड 64 Kbps की हो जाएगी।
# कहीं भी यूज करे डाटा
कंपनी ने इसे IPL पैक का नाम जरूर दिया है, लेकिन यजूर्स इस डाटा का यूज कही भी कर सकते हैं। यानी IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ वीडियो डाउनलोड करने से लेकर किसी भी काम यूज कर सकते हैं। साथ ही, इस पैकेज का बेनीफिट रिचार्ज कराने के 51 दिन तक मिलेगा। ऐसा नहीं है कि IPL 27 मई को खत्म हो जाएगा, तो पैकेज भी खत्म होगा।