shabd-logo

गांव से शहर आए उन लोगों के नाम प्रेम-पत्र, जिन्हें नौकरियां घर नहीं जाने देतीं |

14 अप्रैल 2018

290 बार देखा गया 290
featured image
ससुरी नौकरी है कि घर नहीं जाने देती!

मोबाइल पर बात हो रही थी:

‘घर कब आ रहे?’
‘जैसे ही मौका मिलेगा!’
‘और मौका कब मिलेगा?’
‘अभी कुछ कह नहीं सकते!’

दरअसल यह बातचीत गांव और शहर के बीच हो रही थी. बात ख़त्म होते ही एक मजबूरी चीख़ पड़ी- ससुरी नौकरी है कि घर नहीं जाने देती!

यह शहर में रह रहे बहुतों की व्यथा-कथा है. शहर का यह स्वभाव है कि वह गांव-गिरांव से आए व्यक्ति को ऐसा उलझा लेता है कि उसे घर जाने का मौका नहीं मिल पाता. इसीलिए जो एक बार घर से निकल आया, गांव-देहात उसके लिए वैसे ही अपना नहीं रह जाता. कहते हैं कुछ चिड़ियों का अंडा कोई इंसान छू दे, तो वे उसे फिर अपना नहीं पाते. बचपन में हम बच्चे उसे बयंडा बोलते थे. वह घोसलों में वैसे ही रखा मिलता था. बाहर से साबुत अंडा, लेकिन अंदर में जीवन-द्रव्य खत्म. यह हाल इसलिए कि चिड़िया ने फिर नहीं अपनाया. ऐसे ही शायद गांव-देहात उन लोगों को फिर अपना नहीं पाते, जिन्हें शहर छू देता है.

article-image

शहर द्वारा छुआ जाना मामूली बात नहीं है. यह दु:ख व्यक्ति मन-ही-मन भोगता है. हिन्दी के एक लोकप्रिय कवि, जो अभी हाल ही में दिवंगत हुए हैं, केदारनाथ सिंह, उनकी एक कविता है- दाने. ये दाने कौन हैं? देहात से निकलने को मजबूर वे देहाती इंसान ही हैं, जो फिर कभी देहात के नहीं हो पाते. कविता में इस मर्म को समझें:

“नहीं
हम मंडी नहीं जाएंगे
खलिहान से उठते हुए
कहते हैं दाने

जाएंगे तो फिर लौटकर नहीं आएंगे
जाते-जाते
कहते जाते हैं दाने

अगर लौटकर आए भी
तो तुम हमें पहचान नहीं पाओगे
अपनी अंतिम चिट्ठी में
लिख भेजते हैं दाने

इसके बाद महीनों तक
बस्ती में
कोई चिट्ठी नहीं आती.”

article-image

मेरा एक दोस्त है. गांव का. उसने एक बार बताया था कि उसकी मां उससे कहती थीं कि उनका बस चले, तो उसे वे शहर कभी न जाने दें. लेकिन ऐसा उसके पिता नहीं कहते थे. पिता व्यावहारिक होते हैं, क्या यही बात है इसके पीछे! सिर्फ़ यही तो बिल्कुल नहीं. किसी को शहर छू दे- इसके परिणाम को सबसे ज़्यादा स्त्रियों ने ही भोगा है. जिसे कहते हैं परंपरा से किसी चीज़ का चला आना. परंपरा से यह दुख उनके हिस्से आता रहा. जब उसकी मां उसे शहर न जाने देने की बात छेड़ती थीं, तो वहां वही परंपरागत दुख बोलता था. लेकिन मां के बस में वह नहीं होता. उस दोस्त को भी शहर ने छू दिया. मां, बेटे से दूर गांव में पिछले साल चल बसीं.

शहर द्वारा छू दिया जाना – स्त्रियों के दुख की परंपरा का हिस्सा है. भिखारी ठाकुर के गीत ‘पिया गइले कलकतवा, रे सजनी!’ में यही दुख कुहुकता है. कलकत्ता, दिल्ली, बंबई… जैसे शहरों का छू देना तो खास मायने रखता है! कवि त्रिलोचन की एक कविता है- ‘चम्पा काले-काले अच्छर नहीं चीन्हती’. गुरुवर नामवर सिंह के अनुसार सन् 1940-41 के आसपास लिखी गई. काले-काले अक्षर नहीं जानने-पहचानने वाली चम्पा कविता में ‘शहर के छू दिए जाने’ का मर्म समझती है.

article-image

पढ़ने-लिखने की सीख देने वाले को उल्टे वह सिखा देती है:

“…मैंने कहा चंपा, पढ़ लेना अच्छा है
ब्याह तुम्हारा होगा, तुम गौने जाओगी,
कुछ दिन बालम संग साथ रह चला जाएगा जब कलकत्ता
बड़ी दूर है वह कलकत्ता
कैसे उसे संदेसा दोगी
कैसे उसके पत्र पढ़ोगी
चंपा पढ़ लेना अच्छा है!

चंपा बोली: तुम कितने झूठे हो, देखा,
हाय राम, तुम पढ़-लिखकर इतने झूठे हो
मैं तो ब्याह कभी न करूंगी
और कहीं जो ब्याह हो गया
तो मैं अपने बालम को संग साथ रखूंगी
कलकत्ता मैं कभी न जाने दूंगी
कलकत्ता पर बजर गिरे!”

article-image

मुझे दो हिमाचली लोकगीतों के भाव खींच रहे हैं. एक लोकगीत में पति सज-धजकर शहर जाने के लिए तैयार है. पत्नी परेशान है. ससुर उससे कहता है, ‘तुम चतुर सुजान हो, रोको अपने पति को’. पत्नी तरह-तरह की बातों से उसे रोकती है. कहती है:

“…जेठ न जायो पीया! गरमी दा जोर
हाड़े तां अम्बियां पक्किआं.
लैरें न जाई माहीआ! बरखां दा जोर
कालें तां रातीं न्हेरियां…”

(मतलब: हे प्रिय, जेठ में मत जाना. गरमी जोर की होगी. आम भी उसी में पकेंगे. सावन में मत जाना. बरसात जोर की होगी. काली, अंधियारी रातें होंगी.)

article-image

इसी तरह पूरी मार्मिकता से पत्नी सभी ऋतुओं का दर्द बयां कर देती है. कहती है कि जौकरी जाए तो जाए, हे प्रिय तुम न जाओ. इस गीत में प्रेमिका प्रेमी को रोक लेती है. नहीं जाने देती.

दूसरे लोकगीत में पति/प्रेमी परदेस में रहता है और पत्नी गांव में. पत्नी/प्रिया पत्र लिख-लिखकर बुलाती है. पति/प्रेमी हर विवशता को सुन-सह लेता है. समस्याओं का तोड़ भी पत्र में लिख भेजता है. अंत में पत्नी/प्रिया पत्र में लिखती है कि अब तो तुम्हारा साहब भी मर गया है, जिसके कारण घर नहीं आ पाते थे, अब तो आ जाओ. जवाब आता है कि हां साहब मर गया. बहुत अच्छा हुआ. अब मैं पक्का घर आऊंगा:

“…लिख-लिख चिट्ठियां मैं भेजां बलोचा ओss
सा’ब मुआ हुण औणा भलेया लोका ओss
सा’ब मुआ खरा होया बलोचणियेंss
हुण तां घरे जो औणा भलिए लोकणियेंss.”

article-image

शहर जितना गांव के साथ उपहास करता है, गांव शहर को लेकर उतना ही कठोर होता जाता है. कठकरेजी होता जाता है. अपने ‘लोकगीतों’ में वह साहेब को आसानी से निपटा देता है. मार डालता है. ग्राम्य सहजता बोल उठती है- ‘कलकत्ते पर बजर गिरे!’ यह सब लोकगीतों में पढ़ते हुए थोड़ा अटपटा लगता है. गहरे पैठकर महसूस करने में अटपटापन समझ में आने लगता है. सोचिए बेसहारी प्रिया/पत्नी कितना मजबूर होकर ऐसा कहती है:

“…जौने सहरिया को बलमा मोरे जैहें, रे सजना मोरे जैहें,
आगी लागै सहर जल जाए रे, रेलिया बैरन पिया को लिहे जाय रे!
जौन सहबवा के सैंया मोरे नौकर, रे बलमा मोरे नौकर,
गोली दागै घायल कर जाए रे, रेलिया बैरन पिया को लिहे जाय रे!
जौन सवतिया पे बलमा मोरे रीझे, रे सजना मोरे रीझें,
खाए धतूरा सवत बौराए रे, रेलिया बैरन पिया को लिहे जाय रे!”

(मतलब- बैरी रेल मेरे प्रिय को लेकर जा रही. क्या करूं! जिस शहर में मेरे प्रिय (बालम) जाएं, उस शहर को आग लगे, जल जाए. जिस साहेब के यहां वे नौकरी करें, वह साहेब गोली दगने से घायल हो जाए. जो सौत स्त्री मेरे बालम को रिझा ले, वह धतूरा खाकर बौरा जाए!)

सामान्य घटना नहीं है शहर का छू जाना. लेकिन इसका कोई तोड़ भी नहीं. दुख की दुनिया एक तरफ़, शहर और ज़िंदगी का सच दूसरी तरफ़. तरक्की का ग्रामर जो तय कर दे, हम उसी को खुशी मान लेते हैं. गांव के दुख की उपेक्षा करना भी तरक्की के ग्रामर में खुशी के तहत आता है. जैसे तमाम दुखों को हम खुशी मान लेते हैं, भले मजबूरन, वैसे ही. कोई कहीं दुख में है, इससे निगाह बचाते हुए. शायर अहमद फ़राज़ का शेर है-

एक मुद्दत से मुक़द्दर है ग़रीब-उल-वतनी,
कोई परदेस में ना-ख़ुश हो तो घर भी जाए!


amrendra nath tripathi explaining the great sadness of migrating to the city from the village in dehatnama

तान्या शर्मा की अन्य किताबें

1

2600 लीडर्स की इन 4 आदतों ने उन्हें आम आदमी से CEO बना दिया

28 मार्च 2018
0
0
0

2600 लीडर्स पर किये गए एक सर्वे से पता चला है कि सबके भीतर 4 ऐसे सामान आदतें है जिसने उन्हें एक आम आदमी से CEOs बना दिया | पूरा लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे - https://yhoo.it/2E0EDq9

2

राम मंदिर या बाबरी मस्जिद, आपने अपना वोट दिया क्या?

28 मार्च 2018
0
0
0

व्हाट्सप्प पर आपके पास भी यह मैसेज जरूर आया होगा , जहाँ ये बताया जा रहा है की सुप्रीम कोर्ट ने देशवाशियों पर यह फैसला छोड़ दिया है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए या बाबरी मस्जिद ?जैसे ही आप दिए गए लिंक पर कलिक करेंगे तो आपसे वोट करने को कहा जायेग

3

देश के अजब-गजब मंदिर, जहां मिलते हैं नूडल्स और चॉकलेट के प्रसाद

28 मार्च 2018
0
0
0

देश के अजब-गजब मंदिर, जहां मिलते हैं नूडल्स और चॉकलेट के प्रसादहमारे यहां आम तौर पर प्रसाद में नारियल, मिश्री, मखाने या कोई मिठाई मिल जाती है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं जहां कुछ हट कर प्रसाद दिया जाता है. देश के कुछ ऐसे मंदिर जहां मिलता है कुछ अजीब सा प्रसाद.- उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बना

4

गौ माता की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को एक खत

28 मार्च 2018
0
0
0

5

बोल, कि थोड़ा वक्त बहुत है

28 मार्च 2018
0
0
0

बोल, कि लब आज़ाद हैं तेरेबोल, ज़बां अब तक तेरी हैतेरा सुतवां जिस्म है तेराबोल, कि जाँ अब तक तेरी हैदेख कि आहन-गर की दुकां मेंतुन्द हैं शोले, सुर्ख हैं आहनखुलने लगे कुफ्लों के दहानेफैला हर इक ज़ंजीर का दामनबोल, कि थोड़ा वक्त बहुत हैज़िस्मों ज़ुबां की मौत से पहलेबोल, कि सच ज़िन्दा है अब तकबोल, जो कुछ

6

एयर इंडिया विनिवेश: सरकार बेचेगी अपनी 76% हिस्सेदारी

28 मार्च 2018
0
0
0

नई दिल्लीः एयर इंडिया की विनिवेश योजना के लिए सरकार ने प्रारंभिक सूचना ज्ञापन जारी किया है और सरकारी विमानन कंपनी के 76 प्रतिशत हिस्से की बिक्री करने का प्रस्ताव रखा है। सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश में प्रस्तावों का प्रस्ताव दिया है* 'एयर इंडिया' ब्रांड कुछ वर्षों के लिए बनाए रखा जाना चाहिए।* नए

7

यह बच्चा तो सच में होनहार है

28 मार्च 2018
0
2
0

इटालियन - अंग्रेजी - थोड़ी हिंदी - अब कन्नड़ भी , राहुल गाँधी को ना जाने कोण-कोण सी भाषाएं आती है |

8

फसल क्‍या है?

29 मार्च 2018
0
0
0

बैसाख का महिना आने ही वाला है , फसलों की कटाई शुरू हो जाएगी। ऐसे में नागार्जुन की कविता "फसल" पढ़े बिना आप रह नहीं सकते | गॉव से जुड़े लोगों के दिल को छूने वाली है ये कविता -एक के नहीं, दो के नहीं,ढेर सारी नदियों के पानी का जादू:एक के नहीं, दो के नहीं,लाख-लाख कोटि-कोटि हा

9

बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पाकिस्तान में तोड़े गए थे ये हिन्दू मंदिर

29 मार्च 2018
0
0
0

जब हिंदू कट्टरपंथियों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाई थी तो कम ही लोगों ने सोचा होगा कि पड़ोसी देशों में इस पर किस किस्म की प्रतिक्रिया होगी.हिंदुओं की छोटी-सी आबादी पाकिस्तान में भी रहती है और यहां उनके धार्मिक स्थल भी हैं जहां वे अपने ईश्वर की प्रार्थना करते हैं.लेकिन छह दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्

10

किसानों का हाल

29 मार्च 2018
0
0
0

महाराष्ट्र के किसान आंदोलन की ये तस्वीर पूरे देश के किसानों की हालात को बयान कर रही है। सत्ता किसी की भी हो या सरकार में कोई भी हो लेकिन किसानों के हालात कमोबेश हर जगह एक जैसे हैं।

11

दंगों की आग में झुलस रहा बिहार? मुख्यमंत्री की अंतरात्मा कब जागेगी ?

29 मार्च 2018
0
0
0

बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो संप्रदायों के बीच भारी झड़प हो गई. इस दौरान एक संप्रदाय के पत्‍थरबाजी करने के बाद दूसरे संप्रदाय के लोगों ने दुकानों में आग लगा दी. ये हालात रामनवमी के जुलूस के दौरान तब पैदा हुए जब जय श्री राम के नारों के साथ शोभायात्रा निकल रही थी.तभी दूसरे संप्रद

12

क्या आप Fiat, Audi, BMW और सभी कार के कंपनियों के नाम का अर्थ जानते है ?

29 मार्च 2018
0
0
1

कौन कहता ही कि कार की कंपनियों के नाम का कोई अर्थ नहीं होता |हर कार की कंपनी के नाम का अपना एक अनोखा अर्थ हैआपको इनमें से कितनों के अर्थ पता है ? *FIAT*: Failure in Italian Automotive Technology.*FORD*: For Only Rough Drivers.*HYUNDAI*: Hope You Understand Nothing's Drivable And Inexpensive....*VO

13

महावीर जयंती पर गौतम बुद्ध की तस्वीर ट्वीट करने पर लोगों ने जमकर किया शशि थरूर को ट्रोल |

29 मार्च 2018
0
0
0

शशि थरूर ने जरूर लगता है आज " यही उम्र है कर ले गलती से मिस्टेक" गाना सुना होगा, तभी तो आज उन्होंने अपने ट्विटर पर महावीर जयंती की बधाई देते हुए गौतम बुद्ध की तस्वीर लगा दी | लोगो ने भी जमकर शशि थरूर को ट्रोल किया | ये है कुछ सबसे मजेदार trolls - 1. Happy Birthday to Michael Jackson2. Great come

14

फेसबुक के बारे में ऐसी 11 बातें जो आमतौर पर किसी को नहीं मालूम होतीं

29 मार्च 2018
0
1
0

क्या बता सकते हैं फेसबुक का रंग नीला क्यों है? या उस अकाउंट के बारे में जिसे कभी ब्लॉक नहीं कर सकते. अगर कोई मर जाए तो उस अकाउंट का क्या होगा? वो कोण देश है जहाँ फेसबुक बंद है ? जानिए फेसबुक के बारे में ऐसी 11 बातें जो आमतौर पर किसी को नहीं मालूम होतीं. फेसबुक का नीला रंगद

15

वो बॉलीवुड हीरोइन, जिसे डर था कि अमिताभ बच्चन उसे मरवा देंगे

9 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड को आज एक मॉडर्न इंडस्ट्री के रुप में देखा जाता है. इसकी शुरुआत हुई थी साल 1973 से. साल 1973 इसलिए, क्योंकि इसी साल परवीन बाबी का हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू हुआ था. अपने समय के मशहूर क्रिकेटर और पहले अर्जुन अवॉर्डी क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के साथ. फिल्म थी ‘चर

16

सलमान खान की वो फिल्में जिनके साथ कुछ न कुछ हादसा हो गया

9 अप्रैल 2018
0
0
0

सलमान खान फिलहाल बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं. कारण है उनकी फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई और एक दम कट्टर वाली फैन फॉलोइंग. इसी का नतीजा है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्में करने के लिए लाइन लगाए रहते हैं. उनकी फिल्मों के अनाउंस होते ही इंतजार शुरू हो जाता ह

17

यह है बाबा रामदेव की खुशी और सफलता का राज...

9 अप्रैल 2018
0
0
0

गोवा महोत्सव, 2018 को सम्बोधित करते हुए योग गुरु रामदेव ने अपनी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह का खुलासा किया | उनका कहना था कि उनका कुंवारा होना ही उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह है। 52 वर्षीय बाबा रामदेव गोवा महोत्सव, 2018 को संबोधित कर रहे थे। आचार्य बालकृष

18

ब्राजील में फेसबुक पर 210 करोड़ का जुर्माना |

9 अप्रैल 2018
0
0
0

ब्रासिलिया। ब्राजील की एक अदालत ने अमाजोनेस राज्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग नहीं करने के कारण सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर तीन करोड़ 30 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 210 करोड़ रुपए) की जुर्माना राशि के भुगतान का आदेश दिया है। फेसबुक पर यह जुर्माना वर्ष 201

19

अपने नैनो से देश को दीवाना करने वाली प्रिया प्रकाश की बढ़ी मुश्किलें, अल्लाह की तौहीन का लगा आरोप |

9 अप्रैल 2018
0
0
0

वैलेंटाइन डे से पहले मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश का दीवाना पूरा इंड‍िया हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ में प्रिया ने अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्ख‍ियां बटोरी। अब लोगों को दीवाना बनाने वाली प्र‍िया प्रकाश की मुश्‍क

20

कुछ कहते हैं, कुछ करते हैं. शहीदों की तस्वीरें कागज़ पर उतारकर, उनके घर तक पहुंचाता है ये टीचर

9 अप्रैल 2018
0
0
0

हम सब के अंदर कुछ न कुछ कर दिखाने का जज़्बा होता है. पर जज़्बा रखना और कुछ कर दिखाने में ज़रा फ़र्क होता है. बहुत कम लोग होते हैं, जो ज़िन्दगी में कुछ ऐसा कर दिखाते हैं.कई बार ये ख़्याल हमारे ज़ेहन में आता है कि आख़िर वो कौन सी शक्ति है, जो आम लोगों में आ जाती है और वो अप

21

ये 30 टीवी शोज़ याद दिलाते हैं उस वक़्त की, जब टीवी इंडस्ट्री अच्छे सीरियल बनाना जानती थी

9 अप्रैल 2018
0
0
0

टीवी सीरियल्स का नाम सुनते ही ज़ेहन में वही बोरिंग सास-बहू की तकरार, पत्नी और मां के बीच उलझे पति की तस्वीर उभरने लगती है. ऐसा हो भी क्यों न, आजकल के टीवी सीरियल्स में यही सब तो दिखाया जाता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इंडियन टेलीविज़न के इतिहास में हमेशा से ही ऐसे सीरियल्स

22

गुलमर्ग नहीं ये बिहार है...कुदरत का नजारा नहीं कहर है...मुजफ्फरपुर में बरपा है

9 अप्रैल 2018
0
0
0

ये तसवीरें कश्मीर की नहीं बल्कि बिहार की है जहाँ बर्फ़बारी ने किसानों पर केहर ढाया है | यह भले ही हमें कुदरत का नजारा लगे पर किसानों के लिए ये किसी कहर से कम नहीं है| इस बे मौसम बर्फ़बारी से फसलों को बहुत ही नुकशान हुआ है |

23

13 और 14 साल के दो बच्चों ने जीता Travel Photographer of the Year अवॉर्ड, गर्व की बात ये है कि दोनों भारतीय हैं

9 अप्रैल 2018
0
0
0

फ़ोटोग्राफ़ी का शौक़ किसी को कहीं भी ले जा सकता है. ये एक ऐसी कला है, जो शायद आप सीख नहीं सकते. ये आपको भगवान का दिया गिफ़्ट ही हो सकता है. इसी गिफ़्ट से नवाज़ा है भगवान ने 14 साल के दर्पण बसक और 13 साल के अंकित कुमार को. इन दोनों को Travel Photographer Of The Year के अवॉ

24

Jio लेकर आई नया डाटा प्लान, सिर्फ एक रिचार्ज से देखें सभी IPL मैच फ्री |

9 अप्रैल 2018
0
0
0

यूटिलिटी डेस्क।मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस बार कंपनी ने IPL के मैच का फ्री बेनीफिट लेने के लिए Jio IPL 2018 251 पैक लॉन्च किया है। इस पैक को बेनीफिट सभी जियो यूजर्स को मिलेगा। यूजर्स इस पैक को जियो की ऑफिशियल वेबसा

25

'कभी भी सुसाइड कर सकते हैं कपिल', एक्स-गर्लफ्रेंड ने किया ये चौंकाने वाला दावा

9 अप्रैल 2018
0
0
0

मुंबई. कपिल शर्मा की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वे कभी भी सुसाइड कर सकते हैं। यह कहना है कपिल की पूर्व मैनेजर और एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह चौंकाने वाला बयान दिया। गौरतलब है कपिल ने प्रीति, उनकी बहन नीति और एक एंटरटेनमेंट वे

26

गांव से शहर आए उन लोगों के नाम प्रेम-पत्र, जिन्हें नौकरियां घर नहीं जाने देतीं |

14 अप्रैल 2018
0
1
0

ससुरी नौकरी है कि घर नहीं जाने देती!मोबाइल पर बात हो रही थी:‘घर कब आ रहे?’‘जैसे ही मौका मिलेगा!’‘और मौका कब मिलेगा?’‘अभी कुछ कह नहीं सकते!’दरअसल यह बातचीत गांव और शहर के बीच हो रही थी. बात ख़त्म होते ही एक मजबूरी चीख़ पड़ी- ससुरी नौकरी है कि घर नहीं जाने देती!यह शहर में रह

27

ये McDonald's में C हमेशा छोटा क्यों होता है?

14 अप्रैल 2018
0
0
0

McDonald’s. भारत के महानगरों और कदरन बड़े कस्बों में रहनेवाले लोगों में शायद ही कोई अंजान हो इस नाम से. 1996 में जब भारत में मैकडोनल्डस ने अपना पहला आउटलेट खोला था, तब उन्हें भी शायद ही उम्मीद रही होगी कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा. 13 अक्टूबर 1996 को दिल्ली के वसंत विहार इला

28

अच्छे-अच्छे ज्ञानियों को भी नहीं पता होंगे इन चीज़ों के फ़ुल फ़ॉर्म... पता है DSLR की बताओ?

14 अप्रैल 2018
0
0
0

'मेरे दोस्त के पास DSLR है''चल BYE, कल मिलते हैं.''मुझे GPS यूज़ करना नहीं आता.'ऐसे ही कई वाक्य हम रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में सुनते हैं और इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया हो या दोस्तों से गपशप, ऐसी कई Abbreviations हम इस्तेमाल करते हैं. कई बार DSLR वाले दोस्त से पोज़ बना कर

29

24 फोटो, जिसे देखकर हो जायेंगे आप लोट-पोट

14 अप्रैल 2018
0
0
0

24. इतने बड़े अंगूर ?23. काम! काम! काम! और बस काम 22. सेल्फी किंग | 21. आज कुछ तूफानी करते है | 20. वाह! क्या बात है | 19. हॉस्टल की मस्ती | 18. क्या कहने | 17.फूलन देवा | 16. फेसबूकियाँ साड़ी 15. भारत बनाम थाईलैंड 14. गज़ब का फोटोशॉप |

30

दुनिया का हाल दिखातीं 11 चुनिंदा PHOTOS, कहीं दिखा दर्द, कहीं खूबसूरती

14 अप्रैल 2018
0
0
0

वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉम्पिटीशन 2018 के लिए आखिरी टॉप फोटोज चुन ली गई हैं। इनमें कुछ इतनी शॉकिंग हैं, जिन्होंने पिछले पूरे साल दुनिया को जकड़कर रखा। इन फोटोज ने पिछले साल के अहम मसलों को दुनिया के सामने पेश किया। इनमें रोहिंग्या संकट, मोसुल संघर्ष, लंदन अटैक से लेकर कई घटनाए

31

गुलशन ग्रोवर को साथ ले ऋषि कपूर को पीटने निकले संजय दत्त तो इन्होंने किया था बचाव |

15 अप्रैल 2018
0
1
0

संजय दत्त और ऋषि कपूर, बॉलीवुड के दो ऐसे नाम हैं जिनकी गिनती फिल्म इंड्रस्टी के उस्तादों में होती है। दोनों ही अपने जमाने के मशहूर एक्टर्स के बेटे हैं। लेकिन एक समय था जब संजय दत्त, ऋषि कपूर से इतने गुस्स

32

Revealed: बिग बॉस फेम अर्शी खान ने बताया, कपिल शर्मा के मामले में कौन है जिम्मेदार?

15 अप्रैल 2018
0
0
0

कपिल शर्मा के विवादों पर बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी राय दी है.ये तो सभी को पता है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके शो को एक महीने के लिए सस्पेंड भी कर दिया है. कपिल का हेल्थ भी अच्छा नहीं चल रहा हैं, वो एक दिन में 23 टेबलेट ले रहे ह

33

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब यात्रियों को मिलेगी ये 'खास' सुविधा

15 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार बदलाव कर रहा है. अब रेलवे ने यात्रियों को एक और सुविधा दी है. इस सुविधा का नाम है 'मदद'. दरअसल, रेलवे ने शिकायत सुनने के लिए 'मदद' नाम की ऐप लॉन्च लाने का फैसला किया है. अगर आप भी रेलवे संबंधित कोई शिकायत करना

34

इस TRICK से जी भरके करें फ्री में कॉल, कोई नहीं देख पाएगा आपका नंबर

15 अप्रैल 2018
0
0
0

अगर कोई आपसे कहे कि बिना पैसे और बिना अपना नंबर दिखाए अपने फोन से किसी को कॉल करें तो क्या आप विश्वास करेंगे. जी हां ऐसा मुमकिन है और इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा.1/7अगर कोई आपसे कहे कि बिना पैसे और बिना अपना नंबर दिखाए अपने फोन से किसी को कॉल करें तो क्या आप विश्वास करेंगे. जी हां ऐसा

35

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की सगाई ऐश्वर्या राय से आज

18 अप्रैल 2018
0
0
0

राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र विधायक तेजप्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री ऐश्वर्या की सगाई समारोह बुधवार को होगी। गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में होनेवाले सगाई समारोह में दोनों परिवार के

36

Hardik pandya के थ्रो से मरते मरते बचा Ishan Kishan

18 अप्रैल 2018
0
0
0

आईपीएल के इतिहास में अब तक क्रिकेट के मैदान पर सबसे बड़ा हादसा हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में विकेट कीपिंग करते हुए ईशान किशन गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए. उन्हें दर्द से कराहते हुए गंभीर हालत में मैदान के बाहर लेकर जाया गया है.दरअसल, मैच के 13वें

37

7 एकड़ में बने धोनी के घर की ये तस्वीरें देख भूल जाएंगे शाहरुख और अमिताभ का बांग्ला

18 अप्रैल 2018
0
0
0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी असल जिंदगी में भी स्टार है और एक स्टार की तरह रहते हैं। रांची में रिंग रोड में धोनी का फार्म हाउस करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है। घर में चारों तरह काफी हरियाली है और बड़ा गार्डन है।धोनी की वाइफ साक्षी ने घर की आउटर ब्यूटी

38

'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के लिए दीपिका पादुकोण ने दिया था Screen Test, लेकिन...

18 अप्रैल 2018
0
0
0

माजिद मजीदी ने ही इस बात का खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण ने भी इस फिल्म के सिलसिले में उनसे मुलाकात की थी. इसके साथ ही मजीदी ने दीपिका को इस फिल्म में रोल न मिल पाने का कारण भी बताया. पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' इस शुक्रवार को देशभर मे

39

क्या आपने देखा 'वायरल गर्ल' प्रिया प्रकाश का यह VIDEO, हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे!

18 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का आए दिन एक नया वीडियो हमें देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स प्रिया के अंदाज में उन्हें कॉपी करता हुआ नजर आ रहा है. बता दें, प्रि

40

बर्तन धोने वाली यह खूबसूरत लड़की कौन है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई जानें |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया के मंच पर कुछ भी वायरल हो सकता है। जिसमें यूनिकनेस हो, जिसमें नयापन हो, उसे सोशल मीडिया के मंच पर हाथों-हाथ लिया जाता था। इन दिनों यहां 24 साल की एक खूबसूरत लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है। यह सुंदर लड़की बर्तन धोती नजर आ रही है। खूबसूरती के साथ ऐसा कॉम्बिनेशन

41

होली में डीयू की छात्राओं पर सीमेन भरा गुब्बारा फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्लीः होली के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं पर सीमेन (वीर्य) से भरा गुब्बारा फेंकने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इसकी जांच करने वाली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी का कहना है कि जांच में इस तरह का कोई पदार्थ नहीं मिला है. गौरतलब है कि छात्राओं की शिकायत के बाद पु

42

भाजपा सांसद पूनमबेन इंटरव्यू देते वक़्त गटर में गिर गई |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

जामनगर : भाजपा की सांसद महोदया पूनमबेन सफाई का जायजा लेने गयी तो खुद ही गटर में गिर गयी | नाले के जिस ढक्कन पर सांसद महोदया खड़ी थी, वही टूट गया | इसे कहते है कमिशनखोरी |

43

परशुराम जयंती : जानें परशुराम के बारे में रोचक बातें |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

नई दिल्ली: आज अक्षय तृतीया है. साल का सबसे शुभ दिन. मान्यता है कि इसी दिन परशुराम का जन्म हुआ था. इसलिए आज परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परशुराम कौन हैं और उनका महत्व क्या है.कौन थे परशुराम परशुराम का जन्म वैशाख शुक्ल तृतीया को हुआ था. इसलिए अक

44

ये 7 तस्वीरें बतायेंगी, फेसबुक पर ब्राह्मणों के लिए परशुराम क्यों है जरूरी |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

जब बांभन बुद्धि और क्रोध को साबित करने की जरूरत पड़ती है तो इनकी फोटो सर्वथा उपयोगी नजर आती है. इनकी फोटो के साथ आपने ये लाइनें लिखी पढ़ी होंगी-ब्राह्मण भूखा तो सुदामासमझा तो चाणक्यरूठा तो रावणधकियाया तो आडवाणीचोट्टाया तो माल्या

45

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ब्रावो! IPL में आईं नजर |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

1 / 8आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं.ShareTweetGoogle Plus2 / 8स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रावो टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं.ShareTweetGoogle Plus3

46

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं ब्रावो! IPL में आईं नजर -

18 अप्रैल 2018
0
0
0

आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं.स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रावो टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं.पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में देखा गया था. नताशा कई बार आईपीएल मैच देख

47

शाहिद कपूर के कपड़े पहनकर सो जाती हैं मीरा राजपूत, बताए बेडरूम सीक्रेट्स -

18 अप्रैल 2018
0
0
0

बॉलीवुड के हॉट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक चैट शो के दौरान शाहिद कपूर ने वॉरड्रोब, बेडरूम से जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताए. शाहिद ने बताया कि मीरा उनके कपड़े पहनकर सो जाती हैं. शाहिद ने अपनी पत्नी की टांग खींचते हुए बताया कि मी

48

WhatsApp पर वायरल हुआ रेप का वीडियो, पीड़िता ने सुनाई दर्दनाक दास्तान -

18 अप्रैल 2018
0
0
0

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से रेप करने वाले को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 32 वर्षीय अनिल उर्फ बंटी के रूप में हुई है. 12 साल की छात्रा परिवार सहित मंगोलपुर कलां गांव में रहती है. पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं. वह इलाके के

49

अंडरग्राउंड चैंबर ने खोला ताजमहल का 'डर्टी' सीक्रेट |

18 अप्रैल 2018
0
0
0

हर साल दुनिया भर से ताजमहल देखने के लिए हजारों लोग आगरा आते हैं. लेकिन हाल ही में शाहजहां की बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा हुआ कि टूरिस्ट नाराज हो गए. दरअसल, इस दिन बड़ी तादाद में टूरिस्ट मुग़ल बादशाह और मुमताज की कब्र देखने के लिए ताजमहल आए थे. जब श्रद्धालु यहां प्रार्थना के ल

50

कितने घिनौने हैं ये लोग जो गाज़ियाबाद रेप विक्टिम लड़की को 'भाभी' कह रहे हैं..!!

29 अप्रैल 2018
0
0
0

पिछले दिनों एक अंधेरी रात में भारत के ऊपर से एक उड़नतश्तरी गुज़री. उसने कोई अजीब ढंग का वायरस हमारे देश पर छिड़का. उससे हुआ ये कि एक बहुत बड़ा तबका मूर्खता की चपेट में आ गया. मैं मूर्खता जैसा तीखा शब्द इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन यकीन कीजिए ये ज़रूरी है. जैसा कि आप जानते ही होंग

51

ब्लेड का डिज़ाइन ऐसा क्यों होता है?

29 अप्रैल 2018
0
0
0

ब्लेड क्यों बने? टूटे हुए दिल वाले प्रेमियों के लिए जिससे वो नस काट सकें.नहीं.ब्लेड बने शेव करने के लिए. शेव तो उस्तरे से भी होता था मगर जब मार्केट में रेजर आया तो उसे सेफ्टी रेजर कहा गया. क्योकि इससे एक तो कटने का चांस कम हो गया. दूसरा खून से फैलने वाली बीमारियां जैसे HI

52

नास्त्रेदमस ही नहीं, सुकरात ने भी की थी मोदी के बारे में भविष्यवाणी!

29 अप्रैल 2018
0
0
0

अभी हम आप जिस इंडियन स्टैंडर्ड टाइम में चल रहे हैं, अपने को खुशनसीब समझो. ये आगे चलकर इतिहास में दर्ज किया जाएगा कि हम लोग भारत के स्वर्णकाल के साक्षी बने. आप साक्षी महाराज से कन्फ्यूज न हों, यहां बात दूसरे बीजेपी सांसद की हो रही है. इनका नाम किरीट सोमैया है. इन्होंने कहा

53

उनकी तो फिल्म भी नहीं दिखाते, फिर हर बार ऐश्वर्या और सोनम Cannes क्यों जाती हैं?

29 अप्रैल 2018
0
0
0

हर साल कान फिल्म फेस्टिवल होता है. वहां होता है एक रेड कारपेट. जिसमें बड़े बड़े एक्टर पहुंचते हैं. और हमारे मीडिया को कुछ दिनों का रोजगार मिल जाता है. क्योंकि हर बार सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय तरह-तरह के गाउन पहन के पहुंचती हैं. और हां, कोई जाए न जाए, ऐश्वर्या

54

क्या है योगी आदित्यनाथ की बताई जा रही वायरल तस्वीरों का सच?

29 अप्रैल 2018
0
0
0

19 मार्च 2017. यूपी को नया मुख्यमंत्री मिला. योगी आदित्यनाथ. आख़िरी मोमेंट तक नहीं क्लियर था कि यूपी का सीएम कौन बनेगा. लेकिन 18 मार्च की दोपहर से जो बातें उठनी शुरू हुईं तो मालूम चला कि मामले पर मुहर लग चुकी है. और बड़े लोगों ने फ़ैसला सुना दिया है. 19 मार्च को आदित्यनाथ ने

55

'अंग्रेज़ी में कहते हैं' ट्रेलर की 10 बातें : जवानों से बुज़ुर्गों तक सबके काम की फ़िल्म

29 अप्रैल 2018
0
0
0

#1. इस फ़िल्म को प्रस्तुत कर रहा है NFDC (नेशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन), जो इंडिपेंडेंट और स्वस्थ कहानियों वाली फिल्मों को सपोर्ट करते हैं. इससे पहले इन्होंने ‘गांधी’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘तितली’, ‘चौथी कूट’ और ‘किस्सा’ जैसी फिल्में प्रस्तुत की थीं.#2. इसका नाम ‘अंग्रेज़ी

56

क्या मोदी का विरोध हिन्दू धर्म का विरोध है ?

5 मई 2018
0
0
0

जब इस्लाम सत्ता की लड़ाई बना तो सबसे पहला काम सत्ताधारियों द्वारा ये किया गया कि मुसलमानो को मुसलमान का दुश्मन बनाया गया.. कौन "ज़्यादा" मुसलमान है और कौन "कम" इस बात को लेकर मुसलमान आपस मे ख़ून ख़राबा करने लगे.. अलग अलग गुट बने जो आपस मे एक दूसरे को "क़ाफ़िर" कहने लगे और एक दू

57

क्या मोदी का विरोध हिन्दू धर्म का विरोध है ?

5 मई 2018
0
0
2

जब इस्लाम सत्ता की लड़ाई बना तो सबसे पहला काम सत्ताधारियों द्वारा ये किया गया कि मुसलमानो को मुसलमान का दुश्मन बनाया गया.. कौन "ज़्यादा" मुसलमान है और कौन "कम" इस बात को लेकर मुसलमान आपस मे ख़ून ख़राबा करने लगे.. अलग अलग गुट बने जो आपस मे एक दूसरे को "क़ाफ़िर" कहने लगे और एक दू

58

इन राज्यों में अलर्ट जारी- चंद घंटों में पहुंचेगा सबसे खतरनाक तूफ़ान, लोगों को घर में रहने की हिदायत

7 मई 2018
0
0
0

आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे उत्तर भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है।देश के कुल 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट जारी है, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 48 घंटों में कुदरत कहर बरपा सकता है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक

59

रील वाले कैमरे से फ़ोटो, पेंसिल से कैसेट ठीक करना, 90s की ये बातें उस दौर के हर बच्चे को याद होंगी

7 मई 2018
0
0
0

90 के दशक को आज के बच्चे ब्लैक एंड वाइट युग कहा जा सकता है, क्योंकि न तो उस दौर में कलर्ड टीवी हुआ करते थे और न ही चारों तरफ़ छितराए हुए स्मार्टफ़ोन. टेक्नोलॉजी ने जिस तरह आज के बच्चों की लाइफ़ इतनी सरल बना दी है, वो शायद तब नहीं थी. उस ज़माने में बच्चों को एक फ़ोटो लेने

60

श्री राम को देना पड़ा था हनुमान जी को मृत्युदंड ...

8 मई 2018
0
0
0

हम सब जानते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त हनुमान जी थे जिनका काम केवल अपने प्रभु की भक्ति और सेवा करना था और उनके साथ उनकी परछाई बनकर रहना था फिर ऐसी कौन सी वजह थी जो श्री राम को हनुमान जी को मृत्युदंड देना पड़ गया। आइए जानते हैं इस कहानी के पीछे का रहस्य।

61

इस लड़की को एडमिशन देना चाहते हैं 113 कॉलेज, 30 करोड़ स्कॉलरशीप का भी ऑफर !

9 मई 2018
0
0
0

बच्चों के स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। कुछ के नतीजे भी आ गए हैं तो कुछ नतीजों के इंतजार में हैं। इस बीच कई जगह कॉलेजों ने एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में छात्रों में अच्छे कॉलेजों में एडमिशन को लेकर मारामारी भी शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट्स लाइन

---

किताब पढ़िए