ना तुमसे हमें मिलते
ना हमसे तुम दिल लगाते
ना हम हैरान होते
तेरे छोड़ जाने पर ना हम रोते
इस दुनिया के नियम खास
तुम्हें पता होते
तो हमसे दिल ना लगाते
ना हम तुम पर मेहरबान होते
ना तुमसे दिल लगाते
ना तुम हमें याद यू आते
तेरी यादों में ना खुद को यू रुलाते
ना कविता लिखते
ना कलम चलाते
ना खिलें फूलों को सताते
ना प्रेम के गीत गाते
ना तुमसे हमें मिलते
ना हमसे तुम दिल लगाते
ना हम हैरान होते
तेरे छोड़ जाने पर ना हम रोते
हम यू मुस्कुराते ,जैसे
बच्चों के साथ मिट्टी खाते
मिट्टी से नहाते
और हम बच्चों से मुस्कुराते
दिन भर में नंगे पैर गाँव नाप आते
हम दो पल रूठते और दो पल में मान जाते
खास हम बड़े ना होते
बचपन में रोते और रुलाते
हम हंसते और मुस्कुराते।