करियर चौराहे पर बैठा मैं रास्तों को गिन रहा कभी रास्ते को नापता ,तो कभी चुपके से रास्तों में झांकता जाना तो मुझे करियर बनाने को है लेकिन यह रास्ते यह संकट मुसीबतें मुझे रोकने के लिए लगातार ताक रहे है हर रास्ते में एक घोड़ा लिए बुद्धिमान खड़े है सबके पास दिखाने को प्रमाण है यह देखिए जनाब हमारे घोड़े पर सवार होने वाले इतने लोगों को हमारे घोड़े ने करियर दिलाया है यह सबका दावा होता है अब मैं किस पर विश्वास करु कौनसा घोड़ा मुझे करियर दिलाएगा ? क्या करियर जिंदगी का एक भाग मात्र है? या करियर ही जिंदगी है ? हां सच ही तो है करियर ही जिंदगी है बचपन तो मर सा गया है अब तो केवल करियर है जिधर देखो जहां देखो बच्चे कम करियर की खोज में घोड़े पर सवार अधिक मिलेंगे क्यों क्या यहीं जिंदगी है ?