थोड़ी सी डरती हूँ
थोड़ी झगड़ती हूँ
प्यार बहुत सारा
भाई से करती हूँ। ...
मै मेरे भाई की परी हूँ
जब भी साथ वो होते
किसी से नहीं डरी हूँ
सारी दुनिया में
एक भाई तो है जिस पर विश्वास करी हूँ
एक अच्छा भाई
सुलभ प्राप्त नहीं होता
वो तो लाखो में एक होता है
भाई को जो बहन रक्षा बंधन पर
एक धागा बांधती है वो
केवल इसलिय नहीं बांधती की
अपनी बहन के बुरे वक्त में रक्षा करेगा
बल्कि इसलिय की
वो अपनी बहन की तरह ही
हर भाई की बहन की रक्षा करेगा
दुसरो की बहन की इज्जत करेगा
ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे
दुसरो की बहन को हानि हो
क्योंकि आज का समाज बदल गया है
खुदकी बहन की साथ में गलत हो तो ,
सारी दुनिया से झगड़ जाता है
दुसरो की बहन के साथ गलत करता है तो
खुद की बहन को याद करके क्यों नहीं डरता है
इसलिय आज में आप की बहन होने के नाते
अपनी बहनो के सभी भाईयो से
एक वादा मांगती हूँ
थोड़ी बहुत भी इंसानियत जिंदा हो तो जरूर देना। ...
1 >कभी किसी भी
भाई की बहन को गलत नजरो से मत देखना
क्योंकि तुम्हारे घर में भी
एक बहन है एक माँ है
अगर उनको भी कोई बुरी नजरो से देखगा तो
तुझप क्या बीतगी
मै इतने कड़े शब्द इसलिय बोल रही हूँ
क्योंकि यही सचाई है
रक्षा बंधन की राखी की और से सुबह कामनाये