अजय बैठ कर सोच रहा है तभी वहां पर एक कार रूकती है कार में से 28 साल की उम्र का एक लड़का जो शक्ल से बिजनेस में लग रहा है उतरता है और कार का दरवाजा खोलकर उसका ड्राइवर बाहर आ जाता है लड़का ड्राइवर से इशारा करता है ड्राइवर तुरंत अंदर से कुर्सी निकालता है लड़का उस पर बैठ जाता है हाथ में सिगरेट निकालकर पीने लगता है पास में ड्राइवर खड़ा हो जाता है ड्राइवर संकोच करके कहता है “ क्या राजा सर आपसे एक बात पूछूं आपको बुरा नहीं लगे तो? “ राजा गर्दन घुमा के ड्राइवर को देखे कहता है” पूछो क्या पूछना चाहते हो मुझे कोई बात बुरी नहीं लगेगी “ ड्राइवर कहता है “सर आप इस जंगल में आप क्यों आते हो जब के जंगल बहुत खतरनाक है और आपने यहां पर आकर पड़े सुकून महसूस करते हैं ऐसा क्या है सर जो आप हमेशा नहीं आते हो “ राजा गहरी सांस लेते हुए कुछ सोचने लगता है फिर कहता है ड्राइवर तुम नहीं जानते हो जबसे मेरे पिता का देहांत हुआ है मैं बहुत अकेला महसूस करता हूं और जब मैं परेशान ज्यादा होता हूं तो यहां जाता हूं यहां तो मुझे बहुत सुकून मिलता है. ऐसा लगता है कि मेरे पिता मेरे साथ है पर मुझे हमेशा साथ देते हैं “ ड्राइवर भी गहरी सांस लेते कहता है” राजा सर लगता है आप अपने पिताजी से बहुत प्यार करते हैं ऐसा बेटा हमेशा हर पिता को मिले जो अपने पिता का प्यार करता है” राजा गंभीर होकर अपने ड्राइवर से कहता है “ नहीं ऐसा बात नहीं है हर बाप से बेटा प्यार करता है और और वैसे भी हर बेटे को हमेशा अपने पिता से प्यार करना चाहिए क्योंकि पिता उसके जीवन का आधार होता है वही उसकी जिंदगी होता है यदि वह नहीं होता तो जीवन नहीं बन पाता उसका “ दोनों आपस में ऐसे ही बात करते रहें और एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D