अजय बैंक में बैठा हैं और बैंक मैनेजर का इंतजार कर रहा हैं और कुछ सोच रहा हैं तभी चपरासी ने कहा : सर आपके लिए पानी लाऊ? अजय धीरे से बोला :ठीक हैं ले आइयेगा. चपरासी चला जाता हैं अजय फिर सोचने लगता हैं. तभी चपरासी पानी लाता हैं अजय पानी पीता हैं पानी पी कर गिलास वापस कर देता हैं तभी मैनेजर आ जाता हैं अजय खड़ा हों जाता हैं मैनेजर बैठने की कहता हैं अजय बैठ जाता हैं. मैनेजर :बताओ जी क्या काम हैं अजय :सर मुझे कुछ लोन की आवश्यकता हैं. मैनेजर:जरूर किस काम के लिए चाहिए ? अजय कहता है: मुझे मकान बनवाने के लिए लोन चाहिए. मैनेजर कहता हैं : ठीक है हम आपको लोन देंगे उसके लिए कुछ जरूरी कागज चाहिए उनको पूर्ति कर दो लोन आपको मिल जाएगा. अजय कहता है :ठीक है सर मैं सब कागज आपको जमा कर देता हूं और किस्त भी समय से चुकाऊंगा. मैंनेजर जो खुश हो कर कहता है :यह तो अच्छी बात है आप जैसे ग्राहक आ जाएं तो हमारे बैंक का बहुत बड़ा फायदा हो जाएगा. अजय अपने सारे कागज फाइल में रखकर अपने बैग में रखता है और खुश होकर बैंक से निकल जाता है उसे लगता है कि मेरे बच्चों के लिए मकान बन जाएगा.
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D