दंगा रोकने का लालू-मंत्र. यूपी में दंगा रोकना अखिलेश सरकार की जिम्मेदारी है. डीएम, एसपी, थानेदार चाह ले और यूपी में कहीं दंगा हो जाए, यह नामुमकिन है. सरकार को सिर्फ इतना कहना होगा कि दंगा हुआ तो इलाके के अफसर बर्खास्त होंगे. सिर्फ यह करके लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और नीतीश कुमार ने बिहार में 25 साल तक दंगामुक्त शासन दिया. इनके शासन में तमाम दोष रहे होंगे, पर सरकार ने रोकने की कोशिश की तो दंगे रुक गए. पिछले दिनों एक रिटायर्ड डीजीपी ने मुझसे कहा कि सरकार की मर्जी के बिना दंगे नहीं हो सकते.
Dilip C Mandal is on Facebook. Join Facebook to connect with Dilip C Mandal and others you may know. Facebook gives people the power to share and makes... Dilip C Mandal | Facebook