'हमने कई लोगों की मिठाई रोक दी और ऐसा करने
में मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा' - महा प्रधान मंत्री कम विदेश मंत्री श्रीश्री मोदी जी
RSS
एक परिवार
है,
जिसे कई
पदों पर इस कार्यकाल में परिवार वाद का विरोध करते हुए आसीन किये|
अभी अभी
किरण बेदी को गवर्नर बनाया गया | मिठाई तो बंटी पर अपने लोगों के बीच में बंटी.
जब वह इस
महापरिवार को पदों परआसीन कर रहे थे तब उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा|
महा
उद्योगपति बेचारे टेक्स नहीं भर पाए तो उसे टेक्स से मुक्ति दे कर मिठाई खिलाई | बेचारों को भ्रस्टाचार न करने पर यहबात हुई|
बड़े पदों पर
आरएसएस के लोग प्रमोशन पाते रहे है एवं शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगार बन रहे है युवा
|
सब को देश
का पाठ पढ़ा के खुद RSS
का काम करने
के लिए हमेशा तैयार |
शिक्षा
संस्थाओं की आज़ादी छिनी जाती है,
और RSS के लोगों को भर्ती कर अपने आरएसएस
के लोगों को भर्ती की जाती है ..... क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है ?
गेस की सबसिडी छोड़ने के लिए सब को देशभक्ति शिखने वाले, जितने लाभार्थी नहीं है,
उससे कई ज्यादा विज्ञापनों पर खर्च कर विज्ञापन देने वाली कम्पनी को फायदा कराया |
बेटी बचाओ आंदोलन के तहत कार्य सराहनीय होते हुए भी स्त्री सशक्तिकरण के नाम
पर विज्ञापन ही मिलते है | जहाँ सरकारी स्कूल है वहां की हालत आज भी बदस्तूर ही है
|
मिठाई तो आप खुद ने खा ली और अपनों को खिलाई | अपने परिवार (RSS) को खिलाई |
बस आपके पास मन की बात कहने के लिए सब कुछ अपने पास है, लोगों की मन की बात सुनने
के लिए आपके पास वक्त नहीं है |
रोहित वेमुला एवं कई लोग आज जातिभेद के कारण मर रहे है उस वक्त आपको भ्रस्टाचार
नहीं दीखता है ? जो लोग अपराध कर रहे है
उन्हें प्रमोशन मिल रहा है ?
मिठाई कहाँ बंट रही है, लोग देख रहे है ..... अंधे तो वह लोग है जो देख के भी
आपकी जयकार करते रहते है ....|