shabd-logo

क्रांति का नारा : जय भीम का नारा

7 जून 2016

1196 बार देखा गया 1196
featured image

क्रांति का नारा : जय भीम का नारा

 

संघी सफल क्यों होते है आंबेडकर को अपने अंबेडकर बनाने में ? कारण साफ है : जो लोग शिक्षा ले के आगे आये उन्होंने चाहे वह नौकरी करता हो या न करता हो, उन्होंने आंबेडकर के विचारों को घर घर नहीं पहुँचाया, आंबेडकर के चित्र रखे पर पूजा-धूपबत्ती के छाये में लद गए, समाज से जो बाहर गए उन्हें अन्य समाज ने अपनाया (खाने-पीने में), राजनीतिको ने सिर्फ नाम रटा, जिससे नाम तो गूंजा विचार नहीं, जो लोग आंबेडकर विचार को जन-जन तक पहुंचाते वह समाज में ही पागल कहलाये, कुछ आंबेडकर को पढ़ के पचा नहीं पाए इसलिए पागल हो गए, कुछ बिना पढ़े ही अंतिम विधान करने लगे, जिससे विचारधारा का ही नुकशान हुआ, जो प्रयासरत है उन्हें मंच नहीं मिला, जीन्हे मंच मिला, उन्हें दायरा नहीं मिला, विचारों के साथ जो जागृत है, वह बेरोजगारी में रोटी, कपड़ा में चल बसा. रोहित की चिंता भी कुछ यही थी, सुनाये तो किसको ? जो शिक्षित है उन्हें जय भीम कहने पर भी जय भीम न सुनने को मिले तो यह दुर्भाग्य हमारे समाज का है, रही बात संघी उन्होंने शिक्षा पर कब्ज़ा आज भी किया हुआ है एवं जो लोग वर्ण-जाति में निम्न है वह वहीँ रहे इसके लिए धर्म-जाति, ईश्वर की दुहाई देते रहते है. बात साफ है, आंबेडकर के बाद, कांशीराम के बाद हमने शिक्षा तो ली पर आंबेडकर के विचारों को आगे नहीं बढ़ा पाए. हमें रोहित के माध्यम से आंबेडकर मिले, हम एक हुए, एक हो रहे है, फिर भी कही कुछ कचोटता है, हम अभी भी बंधे हुए है मानसिक गुलामी में, हम कानून को कोषों दूर रखते है, हम आंदोलन करते है, आवेदन देते है पर उसके बाद की स्थितिया क्या होती है उस पर हमारे कामकाजी जीवन में अभाव सा आ जाता है. हमें जरुरत है आन्दोलन के साथ आंबेडकर विचार को आगे बढ़ाने के संकल्प की, हमें ही तोडनी होगी जातिवाद की बंदिशे, हमारे समाज में से एवं उनमें से भी.... हमें हमारा दायरा बढ़ाना होगा, जय भीम का नारा हमें अन्य समाज में भेजना होगा, जय भीम के नारे से जो भी शोषित है उसे जोड़ना होगा .... हम एकांगी नहीं हो सकते, ना ही हम अमानवीय, असम्वेदनशील.... जय भीम.

हम आये दिन देखते है की, कुछ हमारे ही लोग सामाजिक क्रांति के पक्षधर क्रांतिकारी महामानव को संघ की नजर से चित्रित करते है एवं बहुत ही दुखित चित्रण उभारा जाता है, जिसमें हमें दुःख के आलावा कुछ न मिले. हम क्रांति के आगे क्रांतिविहीन बाते पढ़ते-सुनते है. इससे समाज में उनका नाम तो बनता है पर काम उन संघिओं का होता है, जिसके लिए यह लोग लिखते है. इसीलिए हमें हमारे दायरे से कम से कम बाहर निकलना होगा जिससे हम सही को सही एवं गलत को गलत कह सके.

एक सवर्ण लड़का है, उसकी आँखों में एक उम्मीद थी, उस उम्मीद के चलते ही उसने अपना दायरा बढ़ाया, जातिवाद से ऊपर उठ के उसने कुछ सोचा अपने ह्रदय के दरवाजे खुले रखें. तभी उनको किसी दलित लड़की से प्यार हो गया | अमूमन ऐसा होता है, जाति के परिचय के बाद संबंध टूटने लगते है, पर यहाँ जाति के ज्ञान से प्रेम और मजबूत हुआ. करीब तिन साल हो चूके थे उनके संघर्ष और उम्मीदों से भरे प्रेम का. आखिर उन्होंने अपने तरीके से शादी-ब्याह न करते हुए अपने परिवार से अनुमति मांगी एवं उनसे ही आग्रह किया की वही पहल करें इस जाति के बाहर की शादी के लिए. लड़के के परिवार ने अपने पुत्र की बात को समझा एवं उन्हें सपोर्ट भी किया. जब कभी आप किसी समाज के बारें में ज्यादा न जानते हो तब आपको अन्दर से एक भय पनपने लगता है. हम जिस जन्म के आधार पर जातिवाद के घेरे में रहते है उनसे बाहर के समाज को समझना मुश्किल होता है. प्रेमविवाह संभव था पर यहाँ पर परिवार प्रमुख था, पहले तो दोनों परिवार आमने-सामने हुए, लड़की एवं लड़के के संबंध बारें में जाना एवं जाति के आधार पर दलित महिला माता ने अपनी बात में जाति का जिक्र किया एवं अपनी बेटी को सशर्त शादी के लिए बाध्य किया, जो शर्त थी 5 साल के बाद शादी-ब्याह. जो युवा दिलों को कैसे मंजूर हो सकता है. यहाँ पर सवर्ण परिवार ने खुद आगे बढ़ के हाथ बढ़ाया, समाज की परवाह किये बिना. पर दलित परिवार ने धीरे धीरे अपने आप में सिमटते गयें. लड़की आज भी पढ़ रही है, लड़का बेरोजगारी को कम करने के लिए जो कुछ भी मिल जाये वो सारा काम कर रहा है. तिन साल का संबंध जो प्रेम के नाजुक धागे से बंधा था वह जातिवाद के मजबूत धागे के आगे टूट गया. हम कहते है की दलित यहाँ का मूलनिवासी है, पर यह संस्कार विदेशी क्यों है ? हम अपने में ही सिमटते जा रहे है, प्रेम की भाषा तक नहीं समझ पाते. हम मानसिक रूप से उसी नव ब्राह्मणवाद को ढो रहे है, जो हमारे समता, न्याय, बंधुता, स्वतंत्रता के खिलाफ़ है.

हालाँकि प्रेम विवाह जाति-इतरजाति के बीच एक छलावा भी होता हैं, हमने देखा है की, सवर्ण समाज के युवा ब्राह्मिणवादी गुलामी मानसिकता के चलते प्रेम तो कर लेते है पर निभाते नहीं है, पर जो सच में प्यार करते है वह संघर्ष करते है एवं आगे बढ़ते है. पर उनके लिए हमें हमारे विचारों का दायरा भी तो बढ़ाना पड़ेगा...

हमें अपनी जंजीरे तोडनी होगी, खुद ही और अपने विचार को और मजबूती के साथ फ्लेक्सिबल बनाना होगा. हम कट्टर नहीं हो सकते, मानवीय जरुर हो सकते है. हमें सुनना होगा विरोधिओं के स्वर और अपनी आवाज़ को भी बुलंद करना होगा. जय भीम कोई भी बोल सकता है, पक्ष-विपक्ष. पर हमें जय भीम के नारे की ताकत को दिखाना होगा और जय भीम नारे को जन जन तक जिन्दा रखना होगा.

संतोष जी जो एक शोधछात्र है ने मेरे साथ बात करते हुए यह बात बताई जो आम दलित मानस में बसी हुई है : “जमाना अब भी अवसरवाद का है हमारे समाज या सभी आरक्षित वर्ग अपनी कमाई और तरक्की के लिए बाबा साहेब का इस्तेमाल करते है बस. लेकिन पेय बेक सोसायटी की बात आती है तो अपनी टीवी और बीबी में सिमट जाती है.”

संतोष जी, आज जो लोग काम करते है, उसमें अमूमन सब पढ़े लिखे लोग काम करते है एवं वह दिखाई भी दे रहा है. पर जो लोग अपने समाज का काम नहीं कर पाते इसमें हमारे समाज की गलती ही है, जहाँ पर स्वाध्याय(स्वाध्याय परिवार, पांडुरंग शास्त्री) वाले आते है, माँ-बाप बिना सोचे-समझे भेज देते है, जिससे उसमें शिक्षा के साथ वही संस्कार कायम होते है जो उन्हें बदलाव, क्रांति के विचार से दूर ले जाते है. साथ में बेटी को आज भी दोयम ही माना जाता है. शिक्षा के इतर क्या होगा क्या हो रहा है, उनसे उनका वास्ता ही नहीं पड़ता. इसलिए में यह बार बार कहता हूँ की जय भीम के नारे के साथ अपने बच्चे का परिचय करवाओ, वो खुद बड़ा-बड़ी हो के उसे जिम्मेदारी से निभाएगा/निभाएगी. यह लोग लिखे-पढ़े तो है पर पढ़ने-लिखने का वास्ता रोजगार से है, तो स्वाभाविक है जो शिक्षा से बाहर की शिक्षा नहीं पाई वह कैसे समाज से जुड़े ? हमें इससे आज से ही बचना होगा. जय भीम का नारा इसलिए भी जरुरी है. बोलना एवं जीवन में उतरवाना-उतारना. एक क्रांति नारा - जय भीम

 

- डॉ. हरेश परमार

11 जून 2016

प्रमोद महरा

प्रमोद महरा

विचारणीय

8 जून 2016

1

परिवार वाद के विरोध में परिवारवाद

6 जून 2016
0
5
3

'हमने कई लोगों की मिठाई रोक दी और ऐसा करनेमें मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा' - महा प्रधान मंत्री कम विदेश मंत्री श्रीश्री मोदी जीRSSएक परिवारहै,जिसे कईपदों पर इस कार्यकाल में परिवार वाद का विरोध करते हुए आसीन किये|अभी अभीकिरण बेदी को गवर्नर बनाया गया | मिठाई तो बंटी पर अपने लोगों के बीच में बंट

2

क्रांति का नारा : जय भीम का नारा

7 जून 2016
0
4
2

क्रांति का नारा : जय भीम का नारा संघी सफल क्यों होते है आंबेडकर को अपनेअंबेडकर बनाने में ? कारण साफ है : जो लोग शिक्षा ले के आगेआये उन्होंने चाहे वह नौकरी करता हो या न करता हो, उन्होंने आंबेडकर के विचारों को घर घर नहीं पहुँचाया, आंबेडकर के चित्र रखे पर पूजा-धूपबत्ती के छाये में लद गए, समाज से जो बाह

3

अपनी परछाई

9 जून 2016
0
3
0

अपनी परछाई  कभी जिन्दगी की साम ढलने के वक्तकुछ अहसास होता है अँधेरे काकुछ सुकून सा देता हैवह पल चहचहाते उड़ते अपने घर को लौटते पंखकुछ शांत से खड़े, पत्तो को संजोयें पेड़कुछ वक्त के लिए होता है अहसासअँधेरा घना होने से पहलेसूरज के डूबने के बादकुछ लालिमा आसमान कीदेती है सुकूनफिर बढ़ता है अँधेराहमें दिखाई द

4

कबीरन

9 जून 2016
0
3
1

कबीरन अक्सर वह सुमेघ को ट्रेन में दिखायी दे जाती थी। कभीअपने समूह में तो कभी अकेली। सुमेघ उसे देख अपने पास बुला लेता या वह खुद ही चलीआती। ऐसा लगता जैसे वो उसे पहचानती है। सुमेघ ने कई बार सोचा कि उसके बारे मेंजाने लेकिन सार्वजनिक जगह और समय की कमी ने कभी भी मौका ही नहीं दिया। वह बहुतसुन्दर थी और गाती

5

हमारा समय

11 जून 2016
0
1
3

हमारा समय  हम जीस रास्ते चले जरुरी नहीं की फूल ही बीछे हो,कांटे ना सही लेकिन रास्ता कठिन जरुर हो सकता है.हमें तो चलना है अपनी धुन पर...और हम चले अंजान रास्तों पर धूल भरे रास्तों से शुरु हुआ था सफ़र हमाराआज सडको पर चलते है पक्की सडको परपर हमारें अंदर बसा इन्सान सो चूका हैबहुत गहरी निंद...पत्थरों से कभ

6

दंगा रोकने का लालू-मंत्र.

18 जून 2016
0
2
0

दंगा रोकने का लालू-मंत्र.यूपी में दंगा रोकना अखिलेश सरकार की जिम्मेदारी है. डीएम, एसपी, थानेदार चाह ले और यूपी में कहीं दंगा हो जाए, यह नामुमकिन है.सरकार को सिर्फ इतना कहना होगा कि दंगा हुआ तो इलाके के अफसर बर्खास्त होंगे.सिर्फ यह करके लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और नीतीश कुमार ने बिहार में 25 साल तक द

7

जाति

29 जून 2016
0
3
0

जाति कौन जागता है ?कौन सोता है ?यहाँ कौन सा किस तरह का बदलाव हुआ है ?एक बच्चा आज भी माँ की कोख से जाति ले के जन्म लेता है. बोध होता हो या ना होता हो,दुनिया बोध करा देती है,जाति ऐसी चीज है जो उम्र के साथ अपना कद दोगुना बढ़ा लेती है. एक पेड़ पर चढ़कर आज भी मनुष्यअपनी वाली डाली ही काटता रहता है,यह बिंब प्

8

रोहित की शहादत, राजनीति करण एवं हम

30 जून 2016
0
5
5

रोहित की शहादत, राजनीति करण एवं हमहरेश परमार कुछ परिदृश्य ऐसेहोते है जिसे हम देखना नहीं चाहते, हम उनसे आँखे मूंदना चाहते है, फिर भी वह मंजरहमारी आँखों के सामने आ जाते है | हम लाख कोशिश करें पर फिर भी ऐसे वक्त में हमउनसे आँख चुराकर भी देख ही लेते है | समर्थन में हो या असमर्थन में पर हमारे सामनेयव यथा

9

अनजानी सी ...

25 अगस्त 2016
0
3
1

कुछ खोई खोई अपने सपनों मेंअपनी मुश्कान मेंअपने ही ख्यालों में अनजानी सी ....आवाज में वह नमी हैऔर पहचान भर बातेंदूर से छूती है दिल कोऔर लहराते बालो कोसँभालते गुजर जाती है अपनी एक अंजान पहचान छोड़करकोई नाम नहींकोई अनाम भी नहींकुछ सुहाने लम्हों को छोड़जाती है वह .....

10

संस्कृत किसी भाषा की मां नहीं है - दिलीप मंडल

31 अगस्त 2016
0
0
0

संस्कृत किसी भाषा की मां नहीं है. किसानों ने कभी भी संस्कृत में अपनी फसल नहीं बेची. मछुआरों ने संस्कृत में मछली का रेट नही बताया. ग्वालों ने संस्कृत में दूध नहीं बेचा, सैनिक ने कमांडर से इतिहास में कभी भी संस्कृत में बात नहीं की, किसी मां ने बच्चे को संस्कृत में लोरी नहीं सुनाई, खेल के मैदान में कभी

11

मुँह मत मोड़ना

14 सितम्बर 2016
0
2
0

अगर दोबारा कहीं मिले चौराहे परमुबारक मुँह मत मोड़ना, आरक्षण से है, रहेगे, आगे भी बढ़ेगे, हमें मिटाने से हम नहीं मिटेगेजहाँ भी दफ़न होगे, आपके रास्ते पे वटवृक्ष बन ऊग आयेगे ....-हरेश परमार

12

हरा पेड़ कोयला बन जायेगा....

16 सितम्बर 2016
0
3
0

तुं ही है अभी मंजर में आ देख बहुजनो के बंजर मेंअभी तो सोया हुआ है,कुम्भकर्ण सी नींद में, तुझे जो करना है कर ले अभी हीजागेगा जब बंजर सारा, तेरा मंजर बदल देगा....वक्त की नजाकत का फायदा लिया है तूनेअपने लोगो को सत्ता में देखलाडला बनवाया है तुझेमोहरा जब उतरेगा,वह कफ़न किसी और का पुकारेगा,वह हाल बस होगा,

13

फटी हुई चादर

18 अक्टूबर 2016
0
5
3

ठण्ड रात थीउनकी चादर फटी हुई थी,चादर कंप कंपा रही थी,कभी इधर-कभी उधर लुढ़क रहीथी.बस सिर्फ चादर फटी हुईथी,गहरी अँधेरी रात थी,ठण्ड उससे भी ज्यादा ढीठथी....रात जितनी लंबी थी, उससेभी ज्यादा लंबी हो रही थीचादर फटी हुई थी...नींद आँखों में होते हुएभी ठंडे तारों को देख रहीथी...

14

मैं वापिस आऊंगा - सूरज बड़त्या

19 अक्टूबर 2016
0
2
0

मैं वापिस आऊंगा - सूरज बड़त्या जब समूची कायनातऔर पूरी सयानात की फ़ौजखाकी निक्कर बदल पेंट पहन आपकी खिलाफत को उठ-बैठ करती-फिरती होअफगानी-फ़रमानी फिजाओं के जंगल मेंभेडिये मनु-माफिक दहाड़ी-हुंकार भरे....आदमखोर आत्माएं, इंसानी शक्लों में सरे-राह, क़त्ल-गाह खोद रहे होंसुनहले सपनों की केसरिया-दरियाबाजू खोल बुला

15

ओरांग उटांग !!!! - सूरज बडत्या

27 अक्टूबर 2016
0
0
0

ओरांग उटांग !!!!परम आदरणीय आंबेडकर विरोधियों !!!आपकी महिमा अपरम्पार हो !!! जय जय कार हो !!आपकी सारी बहस को मैंने बेहद बारीकी के साथ सतर्क निगाह से पढ़ा , और मैं अब इस नतीजे पर पहुंचा हूँ की आपके विचारों को मैं पूरी तरह से खारिज कर सकूँ !!! इसे अपने पूर्वज से असहमति दर्ज करना और उनकी सीमाएं दीखाना नही

16

देश के लिये....

14 नवम्बर 2016
0
2
0

जब एक फैसला हुआउस दिन एक बुजुर्ग की नजर में चमक दिखी थीदुसरे दिन बेंको में अपने नोट जो कुछ ही दिन पहले निकले थेबदलने गएउनका बीपी बस बढ़ने लगा था...वह तो देश को अपने सीने में बसा के आया थापर जब अपने आस-पास देखा बूढ़े-गरीब अपना काम छोड़कर अपने लिए खड़े थेदेश के नाम परमैं सोचते हुए आगे बढा ही थाबैंक में पै

17

आंसू

15 नवम्बर 2016
0
5
2

आंसूआपने रोहित वेमुला की माँ की आँखों में आंसू देखे थे ?आपने नजीब की माँ की आँखों में भी आंसू देखे थे ?पर आपको वह नजर नहीं आये ...वह नेता नहीं थेवह नेताओं के पुत्र-पौत्र नहीं थे...आपने उस उना काण्ड में मार खाने वालों के भी आंसू देखे थेआपको उस वक्त क्या लगा था ?आपने जब वह फैसला आया जब देश में आप जो र

18

देशभक्ति गीत

28 फरवरी 2017
0
2
0

मेढक को जब मैंने कहाप्यार की भाषा बोलोउसने कहा ‘ड्राऊ....’मैंने उसे फिर कहा नफरत की भाषा बोल के दिखाओ उसने कहा ‘ड्राऊ....’मैंने उसे फिर कहा चलो कोई नही, देशभक्ति गीत ही सुना दो‘ड्राऊ....’‘ड्राऊ....’‘ड्राऊ....’

19

मशाल बुझी हुई है ....

1 मार्च 2017
0
5
2

मशाल बुझी हुई है .... कोई फूल मुरझाये आपको क्या ?कोई पत्थर पर चढ़ जाए आपको क्या ?क्या कोई इंसान भी जिन्दा है यहाँचाँद पर जाने से जैसे चाँद भी पत्थर हो गया ...चांदनी हो गई उजाला ...माफ़ करना मेरे दोस्त !यहाँ पर कोई तुम्हारी उम्मीद सुनने नहीं आये हैसपने तो ‘पाश’ के समय में भी मरते थेआज सपनों के साथ इन्स

---

किताब पढ़िए