रामखिलावन एक सीधा साधा गांव का युवक है पर उसने बहुत ही जल्दी पोस्ट ग्रेजुएट पूरी की साथ ही बीएड भी पूरा किया और वही एक सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर भी बन गया, उसने इतिहास में PhD भी कर लिया , सब कुछ अच्छा था , पर सबसे बड़ी समस्या थी उसकी शादी ,वैसे तो रामखिलावन सांवला था और उसपर उसके सामने के दो दात बाहर निकले थे जिसे वह लकी टूथ कहता था , इसको देखकर लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देती थी ,और कइयों को उसने रिजेक्ट कर दिया था , वैसे वह दिखने में ठीक ठाक था ,पर उसकी इच्छा थी की जब भगवान कृष्ण सावलें थे और उन्हे पत्नी गोरी मिली थीं और राधा भी गोरी थी ,वैसे उसे भी सुंदरी मिलनी चाहिए ,एक लड़की उसकी बेइज्जती करती है और ताने मारते हुए कहती है , तुम्हे तो किसी हीरोइन से शादी करनी चाहिए ,यह बात रामखिलावन को लग जाती है और वह इस जिद्द पर अड़ जाता हैं कि वह अब किसी हिरोइन से शादी करेगा , और वह मुंबई आ जाता है ,!!!
84 फ़ॉलोअर्स
110 किताबें