मुकुंद पाटकर हाकी का राष्ट्रीय स्टार का खिलाड़ी है। उसका चयन ओलम्पिक टूर्नामेंट के लिये हो जाता है। उस समय देश मे अंग्रेजो का शासन था । वहीं गान्धी जी के भारत छोड़ो आन्दोलन में अपनी भागीदारी दर्ज कराने ओलम्पिक जाए मना कर दिया और अपने कैरियर मे विराम लगा डाला। जिसके कारण कुछ लोग उसकी तारीफ करने लगे तो कुछ लोग उसे उलाहना देने लगे।
12 फ़ॉलोअर्स
144 किताबें