shabd-logo

बस एक गधा

19 जून 2016

528 बार देखा गया 528

रामू बेहद गरीबी में गुजारा कर रहा था. उसके पास सिर्फ एक गधा था. वह जो कुछ भी मजदूरी, काम काज करता, दिन के आखिर में सब फुर्र हो जाता. जो खर्च होना होता वह खर्च हो जाता और यदि कुछ शेष रह जाता तो वह गुम हो जाता, चोरी हो जाता, और शाम ढ़ले फिर वही रामू और उसका गधा, बस...

 

एक दिन शंकर पार्वती उधर से निकले, पार्वती जी को रामू पर बहुत दया आई औेर, जैसा स्त्रियोचित भी है यानि किसी को सुखीदुखी देखकर पति को दुखी करना, उन्होंने भगवान शंकर से पूछा कि इसका दारिद्र्य कैसे दूर किया जा सकता है. भगवान भोलेनाथ अपनी पत्नी के भोलेपन पर सिर्फ मुस्कुराये, हँसते तो पार्वती जी नाराज हो सकतीं थीं, और यही कहा, "देवी, इसकी किस्मत में सिर्फ एक गधा ही है. अगर यह कमाना चाहे तो इस गधे को ही माध्यम बना ले. हर रोज शाम होते होते जब विधाता इसकी बैलेंस शीट मिलायेंगे तो इसके पास सिर्फ एक गधा ही रह जायेगा."

 

पार्वती जी ने अपने वित्तीय सलाहकार को तलब किया. उसने एक अनूठा उपाय बताया कि रामू अपने गधे को दिनभर में जितनी बार बेच सके, जिस कीमत पर बेच सके, बेच दे. जो भी राशि मिले उसका शाम होने से पहले दीर्घकालिक निवेश कर दे, इससे उसके पास कुछ रहेगा नहीं व शाम होते होते गधा वापस मिल जायेगा.

 

रामू को सलाह मिल गयी, उसने अमल करना शुरू कर दिया. पहले दिन उसने गधे को बेचबेचकर जो राशि मिली उससे धर्मार्थ प्याऊ खोली व आते जाते लोगों को पानी पिलाने लगा. लोग प्रसन्न होकर दुआ देते, शाम होते होते गधे के खरीदार को लगा कि रामू अगले दिन पानी के घड़े कैसे ढ़ोयेगा तो गधा वापस देकर चला गया.

 

कुछ दिन यह सिलसिला चला. रामू गधे को औने पौने में बेचता, किसी ना किसी तरह नियति गधा वापस उसे सौंप देती, वह पुनः बेच देता और मिलने वाला धन प्याऊ में लगा देता. यूँ उसकी प्याऊ बढ़ने लगी और उसे यश मिलने लगा. वह इलाके में प्रसिद्ध हो गया.

 

अब उसने अपनी कार्यशैली में बदलाव किया. उसने प्याऊ के लिये एक धर्मार्थ ट्रस्ट का गठन करवाया, स्वयं कोई पद ना लेकर "मुख्य दानदाता" के रूप में स्वयं को स्थापित किया. ट्रस्ट के संविधान में यह धारा जोड़ी गयी कि यद्यपि "मुख्य दानदाता" का ट्रस्ट पर स्वामित्व नहीं रहेगा, पर ट्रस्ट की सारी आय व्यय में "मुख्य दानदाता" की सहमति लेनी ही पड़ेगी. तो ट्रस्ट के नाम पर संपत्ति जुड़ना आरंभ हो गया. भारत में आयकर से बचने के लिये इस प्रावधान का प्रयोग आज भी किया जाता है.

 

अब ट्रस्ट ने अपना प्रसार करना आरंभ किया. ट्रस्ट चूंकि "धर्मार्थ" था, यह जरूरी था कि "धर्म" को आगे रख कर पीछे से "अर्थ" साधा जाये. ट्रस्ट दस रुपये खर्च करता तो अंधश्रद्धालु बीस रुपये दे डालते. रामू का गधा भी अब उँची बोलियों पर बिकने लगा. कुल मिलाकर रामू तो एक गधे का मालिक ही रहा, पर ट्रस्ट मालामाल होता जा रहा था.

 

रामू को कतिपय आवश्यकताओं के लिये एक निजी सचिव की सेवाएँ प्रातः से शाम तक मिल जाती थीं. कोमल नाम्ना निजी सचिव ना सिर्फ सुंदर व कोमल थी, "मुख्य दानदाता" के प्रति तन मन से समर्पित भी थी. इस समर्पण का ही प्रतिफल था कि वह शीघ्र ही पुत्रवती हो गयी. शायद "मुख्य दानदाता" ट्रस्ट के अलावा भी, कहीं और, कुछ और भी दान करते थे.

 

ट्रस्ट ने अपनी कर्मचारी सुश्री कोमल को पुत्रवती होने पर जिस तरह सुविधाएँ दे दीं, वे ना सिर्फ अन्य प्रतिष्ठानों के लिये अनुकरणीय हैं, वरन् बड़े बड़े उद्योगपतियों को भी नसीब नहीं हो सकतीं थी. उसका ही परिणाम था कि सुश्री कोमल का पुत्र अमन, धनाढ़्यपुत्रोचित व्यवहारी हो गया, जिसे भदेस में "बिगड़ैल" की संज्ञा दी जाती है.

 

अठारह वर्ष के होते ही अमन ट्रस्ट का अध्यक्ष बन बैठा व अपनी माता की शह पर “मुख्य दानदाता” से जबरन कुछ इस प्रकार निर्णय करवा लिये कि ट्रस्ट के कारनामे उजागर होने लगे. अब "मुख्य दानदाता" का कुपित होना स्वाभाविक ही था, अतः उन्होंने ट्रस्ट की सामान्य सभा बुलाकर श्री अमन वल्द नामालूम को ट्रस्ट से बेदखल करने का प्रस्ताव पारित करवा लिया.

 

श्री अमन वल्द नामालूम ने इस कार्यवाही के विरोध में न्यायालय के समक्ष दया याचना प्रस्तुत की. साथ ही अपना रक्त नमूना देकर, "मुख्य दानदाता" को पितृव्य परीक्षण हेतु ललकारा. न्यायालय ने श्री रामू को रक्त का नमूना दान देने को कहा, जिसे देने में "मुख्य दानदाता" भी थोड़ा हिचकिचा रहे थे.

 

खैर, लब्बोलुआब यह रहा कि, वैज्ञानिक परीक्षण में दोनों रक्त के नमूनों में साम्य स्पष्ट हो गया और न्यायालय ने श्री अमन को श्री रामू का पुत्र सिद्ध कर दिया. साथ ही चल रहे दूसरे मामले में धर्मार्थ ट्रस्ट का सरकार ने अधिग्रहण कर सारी चलाचल संपत्ति को राजकीय संपत्ति घोषित कर दिया.

 

शाम ढ़ल रही थी और रामू के जीवन की शाम भी ढ़लान पर थी. न्यायालय का आदेश लेकर श्री अमन अपने जैविक पिता के पास पँहुचे व चरण स्पर्श किया. रामू शायद अपने नवघोषित पुत्र से इतने आदर की अपेक्षा नहीं कर रहे थे. श्री रामू ने अपने पुत्र को गले लगाया तो सारी की सारी कड़वाहट धुल गयी, आशीष देकर प्रेम से कहा, "बेटा, इतनी सी बात के लिये इतना बखेड़ा? तुझसे बड़ा गधा कौन होगा?"

 

इतना कहना सुनना था कि अपने पांच सितारा वातानुकूलित अस्तबल में बँधा रामू का असली गधा गिरा और दम तोड़ गया. अब रामू के पास फिर से एक गधा ही था, पुत्ररूपी.

 

सन्देश: अपने पुत्र को गधा कहने से पहले जरा सोच लें.

रंजन माहेश्वरी की अन्य किताबें

10
रचनाएँ
ranjan
0.0
सामाजिक सजगता के लिए समर्पित
1

नीयत या नियति

11 जनवरी 2016
0
1
0

सूर्यदेव अस्ताचलगामी हो चले थे, गायें अपने अपने घरों को लौट रहीं थीं, गोधूलि में अंधकार शनै शनै गहराने लगा था. महाभारत का युद्ध समाप्त हो चला था. पाण्डव युद्ध के उपरांत अपने शिविर में जाकर विश्राम करने से पूर्व प्रणाम करने आये थे. पाण्डवों के नयन विजय के उल्लास से कम पर युद्ध की विभीषिका के त्रास से

2

बस एक गधा

19 जून 2016
0
2
0

रामू बेहद गरीबी में गुजारा कर रहा था. उसके पास सिर्फ एक गधा था. वह जो कुछ भी मजदूरी, काम काज करता, दिन के आखिर में सब फुर्र हो जाता. जो खर्च होना होता वह खर्च हो जाता और यदि कुछ शेष रह जाता तो वह गुम हो जाता, चोरी हो जाता, और शाम ढ़ले फिर वही रामू और उसका गधा, बस... एक दिन शंकर पार्वती उधर से निकले,

3

श्री कृष्ण का गोलोक गमन...

21 जून 2016
0
1
0

प्रभास क्षेत्र में समस्त यदुवंशियों ने मदान्ध होकर एकदूसरे को मार काट दिया. अंत में शोकाकुल कृष्ण बचे, जो एक वृक्ष के नीचे जा बैठे . तभी वहां जर नामक एक व्याध ने झुरमुट की ओट से कृष्ण के पैर का अंगूठा देखा, उसे वह हिरन की आँख जैसा लगा और उसने तीर चला दिया. तीर लगने पर उसने कृष्ण के दर्शन किये, पर

4

पति: उत्पत्ति से विपत्ति तक

26 जून 2016
0
1
0

यूं तो इस रंग-रंगीली दुनिया में भांति भांति के जीव, जन्तु, वनस्पति इत्यादि भोजन के लिये पहले से ही उपलब्ध हैं. प्रतिदिन कोई न कोई शिकारी किसी जीव का शिकार करता है और अपनी क्षुधानिवृत्ति कर अगले दिन नये शिकार की तलाश में जुट जाता है. पर जैसे-जैसे मानवीय मस्तिष्क ने उन्नति की, रोज रोज बाहर शिकार करने

5

नया सुदामा चरित

30 जून 2016
0
2
0

सुदामा शुक्ला गरीब परिवार के तथा बचपन से ही भीरू प्रकृति के व्यक्ति थे. रही सही कसर धर्मपत्नी के तेजतर्रार स्वभाव ने पूरी कर दी. सुकुलाइन का मायका भी गरीब ही था, पर शुक्ला जी के सरकारी इंटर कॉलेज में व्याख्याता होने के गर्व ने सुकुलाइन पर रौबदाब का मुलम्मा चढ़ा दिया. सुकुलाइन की नित नयी माँगों को, का

6

नेता लोग के बच्चों का बाल (बाढ़) गीत

11 जुलाई 2016
0
5
1

हर साल आने वाली बाढ़ हमारे प्रदेश के नेता लोग के बच्चों के लिए मनोरंजन का एक विलक्षण माध्यम है. प्रस्तुत कविता में एक नेता के बच्चे की मानवीय संवेदना से ओत-प्रोत बालसुलभ लालसा का वर्णन किया गया है. नेताजी के बच्चे की बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस कविता को कक्षा पाँच के पाठ्यक

7

लड़की देखन आये लड़का वाले

16 जुलाई 2016
0
3
1

लड़की देखन आय रहे, लड़का वाले लोग,दादी के पकवानों का, लगा रहे सब भोग.सबसे पहले केरी के, शरबत की तरावट,पनीर टिक्का चटपटा, दूर करे थकावट.फिर आया मशरूम संग, मटर भरा समोसाथोड़ी देर में दादी ने, परसा मद्रासी डोसा.पेट भरा पर जीभ तो, मांगे थोड़ा और,डिनर में व्यंजनों का, फिर चला इक दौर.भरवां भिंडी संग लगी, मिस्

8

गायतोंडे जी का गाय गौरव संवर्धन

22 जुलाई 2016
0
1
0

गायतोंडे जी हमारी सरकार में दो दो विभागों के मंत्री हैं. संस्कृति मंत्रालय और पशुपालन मंत्रालय का पूरा पूरा दायित्व उनके कंधों पर है. भगवान जानता है कि उन्होंने दोनों मंत्रालयों के बीच कोई भेद नहीं किया है. दोनों को अपनी पूर्ण क्षमता से दुहा है. अक्सर उनको दोनों मंत्रालयों के विभिन्न कार्यक्रमों में

9

भक्ति

28 जुलाई 2016
0
1
0

आज से लगभग चालीस साल पहले, ना तो गाँव शहर की चमक दमक पर जुगनू से दीवाने थे, ना शहर गाँव को लीलने घात लगाये बढ़ रहे थे. शहर से गाँव का संपर्क साँप जैसी टेढ़ीमेढ़ी काली सी सड़क से होता था, जिससे गाँव का कच्चा रास्ता जुड़कर असहज ही अनुभव करता था. गाँव की ओर आने वाली सड़क कच्ची व ग्राम्यसहज पथरीला अनगढ़

10

अर्थगीता

22 नवम्बर 2016
0
2
0

समस्त नरों में इन्द्र की भांति प्रतिष्ठित व मन में मोद भरने वाले श्री नरेन्द्र मोदी ने, विक्रम संवत 2073 के शुभ कार्तिक मास की नवमी में चन्द्रदेव के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद, यानि दिनांक आठ नवम्बर 2016 को समस्त देशवासियों को पाँच सौ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए