shabd-logo

घरेलू हिंसा

19 सितम्बर 2022

214 बार देखा गया 214
article-image

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है मधुलिका और आज मैं हाजिर हूं आप के सामने अपनी रियल लाइफ की स्टोरी ले कर  तो सुरू करे ये कहानी काफ़ी पुरानी वर्ष  की है जब मैं स्कूल में  हुआ करती थी हम 5 दोस्त थे काफ़ी पक्की दोस्ती थी हमारी उन दिनों स्कूल का परिणाम आने वाला था सब पास हो गए थे अब सब के दिमाग में था कॉलेज होगा मजा आएगा खुल के समय जी  लेंगे क्यूकी स्कूल में वही सब शिक्षक की बात सुन्नी पढती थी मेरी 4 फ्रेंड्स ने गर्ल्स कॉलेज में ऐडमिशन लिया था मैंने  दूसरे कॉलेज में जहां लड़के और लड़की दोनो थे  मेरी फ्रेंड्स मेरे कॉलेज कभी कभी आया करती थी और मैं भी जाति थी उनके कॉलेज कभी कभी लाइफ काफ़ी अच्छी चल रही थी कोई नहीं बता सकता था कि आगे क्या होगा एक दिन हम ऐसे ही साथ में सब दोस्त बैठे थे सोनम मेरी बेस्ट फ्रेंड का नाम था उसने बोला यार मेरी दीदी की शादी पक्की हो गई है हम लोग तो बहुत खुश थे मैंने बोला यह तो बहुत खुशी की बात है तुम ऐसे उदास हो कर क्यों बोल रही हो  फिर मैंने बोला अच्छा ये बताओ शॉपिंग की तुमने सोनम बोली हो रही है शॉपिंग घर पर मुझे सोनम कुछ अजीब लग रही थी मैं घर गई अपने रात में मैंने सोनम को कॉल कर के बोला अब बता क्या बात है  वह बोली नहीं तो कोई बात नहीं है मैंने बोला बता न हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं उसने बोला मधु मेरी दीदी किसी और से प्यार करती है मैंने बोला क्या जब ऐसा है तो उन्होंने ये बात घर में क्यू नहीं बोली मम्मी पापा से सोनम बोली मम्मी पापा नहीं मानेगे ये बात मैंने बोला तो फिर क्या करे तुम कुछ मत बोलना मैंने ये बात सोनम से बोली मैंने बोला तुम चुप रहो जो करना है दी करेंगी फिर थोड़े दिन बाद सोनम घर आई अपनी दीदी की शादी का कार्ड देने मैने बोला उनकी टेंशन मत ले अब जो होगा देखा जाएगा सोनम की दीदी की शादी थी मैंने ग्रुप में सब से बोला सब रेडी थे जाने के लिए सोनम की दीदी की शादी घर से ही हो रही थी तो मुझे ज्यादा दूर जाना भी नहीं पड़ा सब दोस्तों ने खूब एन्जॉय किया सब खुश थे बहुत खाना खाया फोटो क्लिक करी फिर सोनम से हम लोगो ने बोला रात हो रही है घर से भी कॉल आ रही थी पापा की तो सोनम से हमने बोला कल सुबह आयगे हम लोग तुमसे मिलने अगली सुबह उसकी दीदी की विदाई थी हम लोग अपने  अपने घर गए मेरी मम्मी बोली कैसी रही शादी उसकी दीदी की मैंने बोला अच्छी थी बोहोत फ़िर मैं सो गइ अगले दिन मम्मी ने सुबह  6 बजे उठा दिया मुझको मैं नहा के तैयार हो गई थी मैंने सब को कॉल किया सब फ्रेंड तैयार होकर सोनम के घर आ गए थे सोनम के घर पर वेदाई का समय हो गया था  सब रो रहे थे बहुत सोनम भी रो रही थी बहुत  7 बजे तक वेदाई हो गई उसकी दीदी की हम लोगो ने  सोनम से बोला की हम भी चलते हैं अब अपने घर मम्मी इंतजार कर रही होगी फिर घर आई मैं आराम किया थोड़ी देर फिर कॉलेज का काम करने लगी शादी वाला घर था वो सब हो तो चुका था वहां  सब थके हुए थे वहां  सोनम को 2 दिन मैंने कॉल नहीं किया  दो दिन बाद सोनम की कॉल आई मेरे पास मधु बहुत बुरा हो गया मैं डर गई मैंने बोला क्या हुआ साफ साफ बोलो उसने बोला दीदी ससुराल से भाग गई जो भी गोल्ड था सब ले कर  पुलिस आई है घर मैंने  मैंने बोला क्या मैं आ जाऊं अगर तुम को जरूरत है तो सोनम बोली नहीं तुम मत आओ यहां पर नहीं तो यहां पर और ज्यादा समस्या हो जाएगी कहीं मेरे मम्मी पापा को यह ना लगे की तुम और मैं भी इसमें शामिल है  काफी दिनों तक पुलिस सोनम के घर के चक्कर काट रही थी सोनम को भी उसके मम्मी पापा ने मारा था क्योंकि उनको लगता था कि सोनम को सब कुछ पता था लेकिन उसने कुछ बोला नहीं घर पर मम्मी पापा से धीरे-धीरे दिन होते गए सब ठीक होने लगा था एक दिन सोनम की दीदी के एक  ससुराल वाले सोनम के घर आए उन्होंने सोनम के मम्मी पापा से बोला कि आपकी बड़ी लड़की हमारी बदनामी करके घर से भाग गई है साथ में हमारी जमा पूंजी भी ली गई है समाज में हमारी जग हंसाई हो रही है हमारा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है आप हमारा वह सोना वापस कर दीजिए जो शादी के समय  आपकी बड़ी लड़की को पहनाया था सोनम के मम्मी पापा ने साफ साफ बोला कि हमारे पास पैसे नहीं है वह सोना वापस करने के लिए जो भी पैसा था हमने पूरा शादी में लगा दिया हम आपसे हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं तब उन लोगों ने बोला तो एक काम करिए आप अपनी छोटी लड़की की शादी हमारे लड़के से करवा दीजिए जिससे लोगों का मुंह भी बंद हो जाएगा और आपको कोई पैसा भी वापस नहीं करना पड़ेगा   सोनम की मम्मी पापा ने सोनम से बिना पूछे शादी के लिए हां कर दी लड़का सोनम से 15 साल बड़ा था सोनम को नहीं पता था कि उसकी शादी उसके ही जीजा से होने वाली है उस समय सोना अपने कॉलेज गई थी सोनम को कोई भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है जब तुम कॉलेज से आई तब उसकी मम्मी ने उसको बताया कि तुम्हारी शादी पक्की कर दी है हमने सोनम ने बोला लड़का कौन है क्या करता है सोनम की मम्मी ने बोला कि लड़के को तुम जानती हो सोनम को कुछ समझ में नहीं आया उसने बोला कौन है वो सोनम की मम्मी ने बोला कि तेरी बहन भाग गई है बदनामी से बचने के लिए तुझको उसी लड़के से शादी करनी पड़ेगी क्योंकि वह लोग हमसे अपना पैसा वापस मांग रहे हैं और हमारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है सोनम ने साफ साफ मना कर दिया सोनम बोली  मुझको शादी नहीं करनी है अभी मेरी उम्र नहीं है शादी करने की मुझको अभी पढ़ाई करनी है सोनम की मम्मी ने बोला अब शादी तो करनी ही पड़ेगी तुमको सोनम अब काफी डिप्रेशन में थी टेंशन में थी वह यह बात किसी से बोल भी नहीं पा रही थी अंदर ही अंदर सोनम को यह बात खाई जा रही थी कि मेरी शादी एक ऐसे लड़के से हो रही है जो मेरी उम्र से काफी बड़ा है उसको अंदर ही अंदर यह लग रहा था कि मेरी बहन की गलती की सजा मुझको क्यों मिल रही है 1 दिन की बात है मैंने सोनम को कॉल किया मैंने सोनम से बोला की कैसी हो तुम और क्या चल रहा है लाइफ में सोनम ने बोला यार मुझको तुमसे मिलना है मैंने बोला ठीक है दूसरे दिन कॉलेज की छुट्टी थी सोनम घर पर आई मेरे उसने मुझको सब कुछ बताया मैंने बोला वह तुम्हारा जीजा था तुम उससे शादी मत करो क्योंकि दूसरे की गलती की सजा तुम खुद को नहीं दे सकती पूरी जिंदगी वह तुम्हारे लायक नहीं है तुम अपनी उम्र देखो और उसकी उम्र देखो तुमको अभी बहुत पढ़ाई करनी है डॉक्टर बनना है अभी उमर नहीं है तुम्हारी शादी के लायक मैंने सोनम को समझाया मैंने बोला की मैंने तुमको समझा दिया है आगे तुम्हारी मर्जी है अब जैसे-जैसे दिन होते जा रहे थे सोनम के मम्मी पापा सोनम पर प्रेशर डाल रहे थे सोनम के पापा ने सोनम से बोला की शादी कर लो नहीं तो हम ट्रेन के नीचे आ जाएंगे सोनम को हर तरफ से डराया धमकाया गया उसके मम्मी पापा ने उसको इमोशनली इतना मेंटल कर दिया था कि सोनम ने शादी के लिए हां कर दिया था एक दिन मैं अपने कॉलेज से आकर शाम को अपना काम कर रही थी सोनम घर पर आई मेरे उसने मुझको अपनी शादी का कार्ड दिया और वही मैंने शादी के लिए हां कर दी है मैंने बोला तू पागल है क्या अभी भी समय है मना कर दे शादी के लिए वह लड़का तेरे लायक नहीं है तेरे फ्यूचर का क्या होगा तुझे तो बहुत पढ़ना था आगे बढ़ना था नौकरी करनी थी पूरी लाइफ है अभी कैसे रह पाओगी  सोनम कुछ बोल ही नहीं रही थी मुझको उसकी चुप्पी समझ में आ रही थी हम 4 फ्रेंड थे स्कूल टाइम में बाकी के तीन फ्रेंड को भी सोनम ने बुलाया था और हम सब फ्रेंड्स को उसके बारे में सब पता था कोई भी हम फ्रेंड्स में खुश नहीं था इस शादी से सब ने सोनम को समझाया था लेकिन सोनम अब कुछ बोल ही नहीं रही थी एक दिन शादी का वह दिन आया जब हम सब फ्रेंड उसकी शादी में गए थे सोनम एक तो गुड़िया जैसी लग रही थी लेकिन वह खुश नहीं थी मुझको देखकर बहुत बुरा लग रहा था कि मेरे ही सामने यह चीज हो रही है मेरी फ्रेंड के साथ लेकिन मैं कुछ बोल नहीं पा रही हूं कुछ बोलने का मतलब भी नहीं है क्योंकि यह फैसला सोनम का था हम सब दोस्तों ने यह शादी अटेंड की उसके बाद सब लोग अपने अपने घर चले गए दूसरे दिन सोनम की विदाई थी हम सब दोस्त सोनम की विदाई में गए थे सोनम बहुत रो रही थी शायद इसलिए क्योंकि उसको पता था कि अब मेरी जिंदगी मेरे मां बाप ने खराब कर दी है हम लोगों ने सोनम को गले लगाया और बोला की कोई भी समस्या हो हम लोगों से छुपाना मत बोल देना फिर सोनम की विदाई हो गई हम लोग भी अपने अपने घर चले गए थे काफी टाइम हो गया था मैं मेरी लाइफ में काफी बिजी हो गई थी कॉलेज के एग्जाम शुरू होने वाले थे मेरा बीए थर्ड ईयर था मैं उसकी तैयारी कर रही हूं मेरे एग्जाम शुरू होने वाले थे सोनम का काफी महीनों तक कॉल और मैसेज आया ही नहीं था मेरे पास मुझको यह लग रहा था कहीं सोनम ने भी और औरतों की तरह कंप्रोमाइज तो नहीं कर लिया अपनी लाइफ से 1 दिन की बात है मेरा फिलासफी का एग्जाम था 2 दिन की छुट्टी मिली थी शाम के समय मैं थोड़ा बाहर टहलने के लिए निकली थी अचानक से मेरे नंबर पर एक अननोन नंबर से कॉल आ रही थी मैंने वह कॉल कट कर दी थी क्योंकि मैं रॉन्ग नंबर उठाती नहीं हूं वह कॉल मेरे पास 4 बार आई मैंने सोचा कि कहीं इंपॉर्टेंट कॉल तो नहीं है मैंने वह कॉल जैसे ही उठाया वह कॉल सोनम की थी वह बहुत रो रही थी मुझको कुछ समझ नहीं आ रहा था की बात क्या हो गई है मैंने उससे बोला इतने टाइम बाद मुझको कॉल कर रही हो सब सही तो है ना वहां सोनम लगातार रोती ही जा रही थी मैंने बोला हुआ क्या है साफ-साफ बताओ मुझको बहुत डर लग रहा है सोनम बोली मधुलिका मेरा रेप हुआ है फ्रेंड्स यह बात सुनते ही मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई मैं 1 मिनट के लिए वहीं खड़ी रही मेरे हाथ पैर ठंडे पड़ गए थे यह बात सुनते ही  दूसरे दिन ही मेरा एग्जाम था मैंने सोनम से बोला की पूरी बात बताओ इतने में सोनम का कॉल कट हो गया मैंने दोबारा उसी नंबर पर कॉल किया लेकिन अब वह नंबर बंद बता रहा था काफी बार मैंने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन उसका नंबर लगा ही नहीं मैं काफी डर गई थी मुझको समझ में नहीं आ रहा था की मैं उसकी कैसे मदद करूं मैंने यह बात घर पर अपने नहीं बताई थी दूसरे दिन जब मैं अग्नि परीक्षा देने गई वहां पर मेरे पूरे दिमाग में वही सब बातें चल रही थी मैं अपना ध्यान भी केंद्रित नहीं कर पा रही थी जैसे तैसे मैंने अपनी परीक्षा पूर्ण की कॉलेज से आने के बाद मैंने उसी नंबर पर दोबारा कॉल की अभी भी सोनम का नंबर बंद ही बता रहा था चार-पांच दिन मैं यही सोचती रही की सोनम के साथ हुआ क्या है चार-पांच दिन ऐसे ही बीत गए 1 दिन की बात है मैं मेरे घर पर मेरी मम्मी से बातें कर रही थी अचानक से मेरे नंबर पर एक कॉल आया मैंने वह रिसीव किया वह कॉल सोनम की थी उसने मुझसे बोला यार मैं तेरा इंतजार कर रही हूं यहां डिस्पेंसरी में तू जल्दी से आजा और अभी किसी से कुछ बोलना मत मैं सोनम से मिलने डिस्पेंसरी गई वहां सोनम ने मुझको सब बताया उसके साथ उसके पति ने क्या-क्या किया है वह बहुत रो रही थी मेरे आसपास के जितने भी लोग थे सब सोनम को देख रहे थे सब पूछ रहे थे मुझसे कि बेटा हुआ क्या है क्यों रो रही हो सोनम ने मुझे बताया कि शादी की रात उसके हस्बैंड ने उसका रेप किया उसने मुझे बताया कि उसका हस्बैंड ब्लू फिल्म भी देता है और फिर वही सब सोनम के साथ करने की कोशिश करता है शादी की रात सोने से उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए वह चिल्ला चिल्ला कर घर के लोगों से हेल्प मांगती रही लेकिन किसी ने उसकी हेल्प नहीं की यह सब सुनकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई मैंने सोनम से बोला कि हम तुम्हारे पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करते हैं सोनम ने बोला अभी नहीं मैंने बोला कि तुम्हारे शरीर पर यह चोट के निशान कैसे हैं तो उसने बोला मेरे मम्मी पापा से मैंने हेल्प मांगी थी मेरे बड़े भाई ने मुझको बहुत मारा है और यह बोला है कि तुम अपने ससुराल वापस जाओ वही तुम्हारा घर है मैंने सोनम से बोला अभी तू मेरे घर चल तूने सुबह से कुछ खाया है सोनम बोली नहीं मैंने सुबह से कुछ नहीं खाया है मैं सोनम को अपने घर ले कर आई उसके शरीर पर जो चोटों के निशान थे उसको देखकर मेरी मम्मी ने सोनम से बोला बेटा यह शरीर पर कैसे निशान है क्या हुआ है मैंने बोला नहीं मम्मी सोनम गिर गई थी इसलिए चोट आ गई मम्मी ने सोनम को खाना दिया खाने के लिए मैंने सोनम से कहा तू अच्छे से पहले खाना खा फिर खाना खाने के बाद सोनम ने मुझसे बोला मुझको मेरे घर जाना है मैंने बोला कौन से घर सोनम ने बोला मेरे मम्मी पापा का घर मैंने बोला वह लोग तेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे अभी मत जा सोनम बोली मैं तेरे साथ पूरी जिंदगी इस घर में नहीं रह सकती हूं मधुलिका मुझको जाना ही होगा यह लड़ाई मेरी है अब मुझको लड़नी ही होगी मैंने बोला अगर तुझको लगे की हेल्प चाहिए तो तुरंत मुझे कॉल करना है सोनम बोली ठीक है फिर सोनम मेरे घर से अपने घर के लिए चल दी तीन-चार दिन सोनम का कॉल ही नहीं आया मेरे पास मुझको काफी टेंशन हो रही थी कि वहां क्या हो रहा होगा कहीं सोनम के साथ कुछ बुरा तो नहीं हो रहा है खाने के लिए  2 हफ्ते बाद सोनम का कॉल आया मेरे पास उसने मुझसे बोला मधुलिका तू मेरे घर मुझसे मिलने आ जल्दी मैंने बोला क्या बात है उसने बोला नहीं कॉल पर नहीं घर पर आओ तब बताऊंगी मैं डर गई थी मैंने सोचा कि अब क्या हुआ होगा दूसरे ही दिन मैंने अपनी मम्मी से बोला कि मैं सोनम के घर जा रही हूं मेरी मम्मी बोली कुछ तो गड़बड़ है जो तुम हमें नहीं बता रही हो वहां से आने के बाद हम से इस बारे में बात जरूर करना मैंने बोला ठीक है मम्मी फिर मैं सोनम के घर गई मैंने सोनम से बोला बता क्या बात है सोनम मिलेगा ने बोला मधुलिका मैं मां बनने वाली हूं मैंने बोला क्या यह तो बहुत अच्छी बात है सोनम ने बोला मेरे मम्मी पापा अब मुझको मेरे ससुराल भेज रहे हैं मैंने बोला इस बारे में तुम  क्या सोचती हो तो सोनम बोली अब तो यह सब हो गया है एक बार देखती हूं जाकर मैंने बोला सोच लो एक बार उन लोगों ने तुम्हारे साथ यह व्यवहार किया है क्या वहां ऐसे में नहीं जाना सही होगा तुम्हारे लिए सोनम बोली अब मैं स्ट्रांग हो गई हूं मैंने बोला ठीक है जो भी करना सोच समझ कर करना फिर मैं वहां से घर आ गई मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा क्या बात हो गई है कुछ छुपा तो नहीं रही हो मैंने बोला नहीं फिर मैंने अपनी मम्मी को सब कुछ बता दिया फ्रेंड्स ऐसे में कोई भी मां बाप इस मैटर से अपने बच्चे को दूर ही रखना चाहेंगे मेरी मम्मी ने बोला कि यह रेप नहीं है सोनम का वह पति है तो यह रेप नहीं होगा मैंने बोला नहीं ऐसा किस बुक में लिखा है कि हस्बैंड रेप नहीं कर सकता है बिना इजाजत के औरत की बिना मंजूरी से उसको छूना और जबरन हासिल करना रेप माना जाएगा मैं यह बात बोल कर वहां से चली गई क्योंकि मुझको बहस नहीं करनी थी अपनी मम्मी से एक हफ्ते बाद सोनम का फिर से कॉल आया मेरे पास लेकिन इस बार सोनम नहीं उसके पापा का कॉल था सोनम अंजली हॉस्पिटल में एडमिट थी मैंने उसके पापा से बोला अंकल क्या हुआ है उन्होंने बोला बेटा तुम आ जाओ सोनम से मिल लो उसको अच्छा लगेगा  मैं सोनम से मिलने अंजली हॉस्पिटल गई वहां मैंने सोनम से बोला यार क्या हुआ यह सब उस समय वहां पर उसके पिताजी भी थे सोनम ने मुझसे इशारा कर दिया अभी कुछ मत पूछो उसके पापा सोनम की दवाई लेने के लिए बाहर चले गए थे मैंने सोनम से बोला अब बताओ क्या बात है सोनम ने बोला पापा जैसे ही मुझको ससुराल में छोड़कर आए मैंने सबको बता दिया था अपनी ससुराल कि मैं प्रेग्नेंट हूं मेरे हस्बैंड ने बोला कि यह बच्चा मेरा नहीं है यह बच्चा किसी और का है उसने मुझको और मेरे बच्चे को एक्सेप्ट नहीं किया उल्टा वह तो यह बोल रहा था कि यह किसी और का है और तुम मेरे सर पर यह डाल रही हो सोनम ने अपने हस्बैंड से बोला तुमने जो उस रात मेरे साथ किया था यह उसी की निशानी है उस दिन सोनम और उसके हस्बैंड की बहुत बड़ी थी रात में जब उसका हस्बैंड घर वापस आया तो उसने सोनम के लिए खाने की प्लेट लगाई और बोला माफ कर दो और यह खाना खा लो सोनम ने वह खाना खाया उस दिन सोनम के पिता भी सोनम से मिलने आ गए थे खाना खाने के बाद सोनम ने अपने पिता से काफी देरबात कि अचानक से सोनम को चक्कर आने लगे और सोनम जमीन पर गिर गई सोनम के पिता जी सोनम को हॉस्पिटल लेकर गए वहां डॉक्टर ने बताया कि आपकी बेटी ने जो खाना खाया था उसमें जहर मिला हुआ था अगर आप सही समय पर इसको हॉस्पिटल ना लाते तो आज यह जिंदा नहीं होती मैंने सोनम से बोला कि अब तो तेरी पिताजी कोई ना कोई फैसला लेंगे तेरे ससुराल वालों के लिए सोनम ने साफ बोल दिया कि नहीं अभी भी उन्होंने यह बोला है कि थोड़ा बहुत कंप्रोमाइज करना चाहिए तुमको भी मैंने बोला कि भगवान तेरे पापा है या दुश्मन ऐसा तो कोई दुश्मन के साथ भी नहीं करता है सोनम बोली कि हो सकता है पापा को यह लग रहा है कि आप इस बच्चे का क्या होगा मेरी बेटी का क्या होगा समाज क्या बोलेगा मैंने बोला कि जब तुमको प्रॉब्लम थी तब समाज नहीं आया था तेरे पास तेरे दुखों का रीजन जानने के लिए समाज को नहीं रहना है उस दरिंदे के साथ सोनम बोली अब देख मधुलिका मैं क्या करती हूं एक या दो दिन बाद सोनम मेरे पास आई और बोली एक काम है मेरे साथ चलो मैंने बोला कहा उसने बोला रास्ते में सब बता दूंगी चलो एक बार सोनम मेरे साथ पुलिस स्टेशन गई उसने अपने पति के खिलाफ फिजिकल वायलेंस का और दहेज केस कर दिया और पुलिस को यह भी बताया कि उसके पति ने उसके साथ क्या-क्या किया है पुलिस ने उसके पति को पकड़ लिया काफी दिनों तक वह आदमी जेल में रहा फिर उसके परिवार ने उसको जेल से छुड़वा लिया सोनम अब अपने ही घर में रह रही नहीं ठीक 9 महीने बाद उसने एक सुंदर सी बेटी को जन्म दिया हम सब फ्रेंड्स उसकी बेटी को देखने गए थे सोनम अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी क्योंकि कहीं ना कहीं उसको भी यह लगता था कि इसमें इस बच्ची का कोई दोष नहीं है यह तो मासूम है  जैसे-जैसे टाइम होता गया सोनम की  लड़की बड़ी होती गई अब सोनम को यह टेंशन हो रही थी कि उसकी पढ़ाई का खर्च वह कैसे उठाएं  सोनम ने बाहर निकल कर जॉब करने के बारे में सोचा अपने पैरों पर खड़े होने के बारे में सोचा यह बात उसने मुझे बताई तो मुझे बहुत खुशी हुई सोनम ने जॉब के लिए काफी जगह अप्लाई किया लेकिन उसकी एजुकेशन के हिसाब से उसको जॉब नहीं मिल रही थी फिर भी उसने कोशिश जारी रखी अब उसने घर पर ही छोटे बच्चों को कोचिंग पढ़ाना शुरू कर दिया उससे जो भी पैसा आता था वह अपनी बेटी के लिए इकट्ठा कर रही थी अब उन्हीं पैसों से उसने अपनी बेटी का एडमिशन काफी अच्छे स्कूल में करवा दिया था सीबीएसई से उसकी बेटी पढ़ाई कर रही थी अब सोनम को जिंदगी जीने का एक मकसद मिल गया था वह थी उसकी बेटी लेकिन अभी भी सोनम का स्ट्रगल खत्म नहीं हुआ था जब भी वह घर से बाहर निकलती थी लोग उससे पूछते थे तुम्हारा तलाक हो गया है क्या लोग अजीब अजीब सी बातें करते थे उसको देखकर क्योंकि हमारे समाज में जो भी चीजें होती हैं उसका पूरा दोष सिर्फ और सिर्फ लड़की के ऊपर ही डाल दिया जाता है सोनम ने अब तलाक के बारे में सोच लिया था उसने सोच लिया था कि मुझे अब अपनी बेटी के लिए ही जीना है उसको एक अच्छा फ्यूचर देना है सोनम का अब तलाक हो चुका था और उसने प्राइवेट कंपनी में रिप्लाई भी कर दिया था जहां वह जॉब कर रही थी अलग से एक किराय का कमरा भी ले लिया था जहां वह अपनी बेटी के साथ रह रही थी 1 दिन की बात है सोनम ने मुझे अपने घर पर बुलाया उसने बोला मधुलिका मुझे एक लड़का लाइक करता है शादी से पहले मैं उससे बात करती थी वह मुझसे उस समय शादी करने को भी तैयार था लेकिन मेरे साथ यह सब हो गया मैंने बोला सोनम से लड़का करता क्या है उसने बोला सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर है मैंने बोला तेरे बारे में उसको सब पता है सोनम बोली हां वह मुझको और मेरी बेटी को भी अपनाने को तैयार है मैंने बोला यह तो बहुत खुशी की बात है हां कर दो मैंने बोला और लड़के की फैमिली वह तुमको एक्सेप्ट कर रही है सोनम बोली हां उनको कोई प्रॉब्लम नहीं है  सोनम की यह बात सुनकर  फ्रेंड्स मैं आपको यह बात बता दूं कि हमारे समाज में आदमी चाहे जितना गलत हो गलती औरतों की ही मानी जाती है तो हम ऐसे समाज के बारे में सोचते ही क्यों है जब भी हम कोई कार्य करते हैं हम सबसे पहले यह सोचते हैं की समाज क्या सोचेगा समाज क्या बोलेगा हम यह बात उसी समाज के बारे में बोलते हैं और सोचते हैं जो हमारे दुख में हंसता है और खुशी में हम से जलता है तो ऐसे समाज के बारे में हम क्यों सोचे फ्रेंड  यह थी सोनम की लाइफ की सच्ची घटना  जो मैंने आप सब को बताइ ना जाने ऐसी कितनी औरतें होंगी इस दुनिया में जो यह सब सहन कर रही होगी तो यह थी सोनम की कहानी ऐसे ही और सच्ची घटना में आप सबके सामने लाती रहूंगी तो मैं हूं मधुलिका गोयल मिलते हैं अगली कहानी में जो भी सच्ची घटना पर ही आधारित होगी जब तक हंसते रहिए सुरक्षित रहिए इसी के साथ मैं इजाजत लेती हूं नमस्कार दोस्तों

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुन्दर लिखा है आपने 👌 आप मेरी कहानी पढ़कर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

13 अगस्त 2023

madhulika goel

madhulika goel

14 अगस्त 2023

बहुत बहुत धन्यवाद मीनू जी मीनू जी मैं एक लेखिका हूं 5 किताबें मैंने लिखी हैं| 1.घरेलु हिंसा निम्मी 2.नारी शक्ति 3.दहेज प्रथा 4.1964 the true horror story ये किताब अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर भी अपलोड हैंकृपा कर के इस को पढ़ कर कमेन्ट करियेगा की आप को मेरी किताब कैसी लगी

Akanksha

Akanksha

Bhut badiya mst story h 👌👌

5 अक्टूबर 2022

anamika goel

anamika goel

Bahut Sundar kahani hai

5 अक्टूबर 2022

1
रचनाएँ
घरेलु हिंसा
0.0
ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित हैं ये कहनी हर उस औरत के घर की कहनी हैं जो घरेलु हिंसा का शिकार हो रही हैं आज भी कुछ कुछ औरते अपने बच्चो की वजह से नहीं बोल पाती हैं और लगातार इस का शिकार होती जा रही हैं ऐसे ही सच्ची घटना मै ला रही हूँ आप सब के सामने

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए