shabd-logo

गुलाबो एक नई दास्तां

17 अक्टूबर 2021

32 बार देखा गया 32
                            भाग (03)

अंकिता को मलिका के कमरे से रोते जाते देख लाला फौरन मलिका के पास आता है। और पूछता है ," इसे क्या हुआ ?"

मलिका उसकी बात काटते हुए कहती है ," रज्जो का क्या हुआ मानी की नही मानी ? सुबह से परेशान कर रखा था । "

लाला उसकी तरफ एक सैतनी मुश्कुराहट देते हुए कहता है ," कैसे नही मानेगी , मैने तो डॉक्टर से बात की और काम भी हो गया है ।"

मलिका उसके पीठ को थपथपते हुए कहती है," मुझे पता था यह काम तेरे सिवा कोई नही कर सकता सब बास ।"
और वहां से जाते जाते कहती है," आज की शाम जो लड़कियां सजाने वाली हैं। वह तैयार हैं न ।

लाला पूरे सुकून के साथ फिक्र न कर मलिका सब तैयार हैं ।
मलिका गुस्से मे पलटती है अबे साले औकात भूल गया क्या उसका कालर पकड़ते हुए मैने तुझे ज्यादा सर चढ़ा लिया है । जो तू मेरा नाम भी लेने लगा ।

लाला घबराहट और डर के साथ अम्मा जान माफी गलती से निकल गया था।
मलिका उसको लात मरते हुए साला मलिका की बराबरी कर रहा ।
और चली जाती है ।
इधर लाला गुस्से में लाला पीला होते मलिका को जाते देखे रहा था ।

उधर अंकिता कोठे की छत पर खुले आसमान के नीचे तारो के निहारते हुए रोए जा रही थी। और अपनी सारी बातें तारों से को देखते कह रही थी जैसे वह उससे बाते कर रहे हों ।
"मम्मा पापा आप लोग कहां हैं ? मुझे आपकी बहुत याद आती है । अब तो वक्त के साथ साथ आपकी सारी यादें भी धुंधल हो रही हैं । मैं थी ही कितनी बड़ी जो ज्यादा कुछ याद हो की मैं आप को ढूंढ सकूं मैं तो आपको पहेचान न पाऊं अगर कभी सामने भी आ गए आप लोग तो ।

अंकिता रोते रोते इतना बेहाल हो जाती है की वही छत पर ही लेट कर आंख बंद कर सब सोचने लगती है ।

फ्लैस बैक ,
                      मेले में खूब भीड़ होती हैं। 
अंकिता अपने मम्मा पापा के साथ वह भी मेला देखने गई थी । जहां वह लोग बहुत मस्ती करते हैं झूला झूलते हैं । वह लोग बहुत खुस होते हैं खास तौर के अंकिता ।
              लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जिसमे अंकिता की जिंदगी ही बदल जाती है । वह तीनों सर्कस देखने जाते हैं। जहां वह लोग उसी में खो जाते हैं जिसकी वजह से अंकिता का हांथ उसके पाप की उंगलियों से छूट जाता है । वह उनसे बिछड़ रोने लगती है मम्मा पापा, मम्मा पापा ..........

तभी कोई पीछे से आकर उसका मुंह दबा कर ले जाता है ।

फ्लैस बैक एंड 
तभी अंकिता अपने सपने से बाहर आती है । जो की बिलकुल पसीन पसीना थी । वह उभर उभर के सांसे लेने लगती है जैसे कोई सच में उसक मुंह दबाया हो । नीद से बाहर आते ही अंकिता खुद से सवाल करती है," क्या मैं सपना देख रही थी और सारी रात यही सोई रही ?"

अंकिता अपनी आंखे मीजते हुए नीचे आती है। जहां वह देखती है की घर पर इतना गहमा गहमी है पुलिस भी आई हुई है । जिसे देख वह घबरा जाती है और एक साइड में खड़ी लड़की से पोंचती है क्या हुआ यहां आज ?
लड़की रोते हुए उसके कान में में फुसफुसाते हुए कहती है ," अपनी रज्जो ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली है ।"

अंकिता इतना सुनती है की उसके पैर तले से जमीन खिसक जाती है उसके आंखो के आंसू गाल तक आ पहुंचे थे । उसे माजरा कुछ समझ नही आ आ रहा था । वह सारा माजरा जाने अम्मा जान के पास जाती है जो अपने कमरे में एक थानेदार से बात चीत कर रही होती हैं । जिनकी बात चीत सुन अंकिता वहीं बाहर रुक कर बाते सुनने लगती है ।

जिसमे थानेदार कह रहा होता है ," अरे अम्मा जान किस बात का डर है आपको चिंता ना करे यह शेरा सिंह कुछ नही होने देगा यहां तक की फाइल क्लोज कर दूंगा ! लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा बड़े ही हैवानियत भरे अंदाज से कहता है ।

मलिका मुस्कुराते हुए जो भी चाहिए तुझे मुझे अच्छे से पता है । लेकिन कुछ दिन सब्र कर और अगर तुझे जल्दी है तो कोई खिली काली को ले जा वह भी फ्री में चाहे जब तक । 

यह सब सुन अंकिता सोच में पड़ जाती है और वापस आ जाती है ।






4
रचनाएँ
गुलाबो एक नई दास्तां
5.0
भाग (01) ____________ यह कहानी एक मासूम जान की है। जिसकी उम्र महेज 16 है। जिसका नाम अंकिता लोखंडे है । इस नन्ही सी जान ने अपनी इतनी सी उम्र में बहुत कुछ देख लिया है , लेकिन इसके आगे की दस्ता मैं आपको सुनने वाली हूं । यह कहानी एक कोठे से शुरू होती है । जहां आज की शाम सजी है । दुनिया भर की हैवानियत भी देखने को मिल रही है । कई मासूम चेहरे भी यहां हैं जिन्हें देख खुद से सवाल करने का जी चाह रहा है कि, "क्या है इनका गुनाह की इस नन्ही से उम्र में यहां हैं ? इस उम्र में तो बच्चे अपने गुड्डे गुडियो के साथ खेलते हैं ! लेकिन यहां तो इनके ...... उन्ही सभी मासूमियत के बीच एक और मासूम बच्ची थी। जो कोई और नही हमारी अंकिता है। जिसे देख ले कोई एक नज़र तो उसकी नज़र कहीं और देखना न चाहे । उसके रेशमी घने बाल जो वहां के कैद से अंजान इधर उधर आवारा की तरह उड़ रहे हैं , उसकी वह हल्की भूरी झील सी आंखे जिनमे अलग ही चमक दिख रही जिसे देख ऐसा लग रहा जैसे वह इस दुनिया से अंजान है जहां वह रह रही है । उसके वह गुलाबी होंठ जिसे देख कर लग रहा वह बहुत कुछ पूछना और कहना चाहती है मगर वह खामोश है । उसे देख यह कोई नही कह सकता की वह किस जहन्नम में है । और इस सब के बाद इस जहन्नम को चलाने वाली सैतान जो औरत के नाम पर कलंक है। जिसका नाम मलिका है लेकिन सभी इसे अम्मा जान कहते हैं । इसके चेहरे पर रहम करने वाले कोई भाव नहीं इसे देख अच्छे अच्छे डरते हैं । लेकिन यह अपनी पूरी मंडली में सिर्फ अंकिता को बहुत चाहती थी । मलिका उसे सबसे अपनी बेटी बताती है । उसे हर लड़कियों से दूर रख उसका अलग ख्याल रखती है । यहां तक की उसे पढ़ने भी भेजती है । यह सब मलिका इस लिए नही कर रही की वह उसे चाहती है वह सिर्फ उसके जिस्म और खूबसूरती को चाहती है । इसी लिए वह उसे यह सब कर अपने जाल में फंसा रही ताकी आगे चल कर वह उससे अच्छी रकम कमा सके। । शाम का वक्त , कोठे के चारो तरफ रोशनी ही रोशनी है। गाने फुल वाल्यूम में बज रहे हैं । (छोड़ छाड़ के अपने सलीम की गली अनार कली डिस्को चली । )................. सभी बड़े बड़े धन्ना सेठ मुजरा कर रही लडकियो पर पैसे की बारिश कर रहे हैं । कभी उनके पास जा कर नाच रहे। नशे सब डूबे पड़े हैं । वहां का माहौल बत से बत्तर हो गया ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए