भाग ( 04 ) 👇
अंकिता वहां से चली आती है और अपने रूम में आके रज्जो के बारे में सोचती है, "दी सुबह भी बहुत रो रही थी क्या हुआ है उनके साथ ऐसा ?
यह सभी अम्मा जान को क्यू बुरा कह रही थी क्या वह सच में बुरी है ! लेकिन वह तो मुझसे बहुत प्यार करती है; तो कैसे? "
रात का वक्त हो चला था आज का दिन जैसे तैसे गुजर गया था । महफिले फिर से सजने को थी । माहौल पहले से बेहतर था । मगर अंकिता के जहेन में अब भी रज्जो घूम रही थी। वह सारा माजरा जाना चाहती थी मगर उसकी इतनी हिम्मत न थी की वह अम्मा जान से जाके पूछे ।
फिर उसके जहेन में रोशनी का ख्याल आता है जो रज्जो की सबसे अच्छी दोस्त थी । वह फौरन उसके पास पहुंच कर एक एकांत जगह ले जाती है ।
रोशनी हैरानी के साथ कहती है,"क्या हुआ बेबी जी हमे किस लिए याद किया ।
अंकिता चारो तरफ देखते हुए , मुझे कुछ पूछना था । यह रज्जो दी के साथ क्या हुआ है? वह क्यू फांसी लगाई हैं ?
रोशनी उसकी तरफ आंखे फाड़ देखती और कहती ना बाबा ना मुझे नही मारना इतनी जल्दी आप जाए नही अम्मा जान मुझे जिंदा खा जाएगी ।
अंकिता सवालिया नजरो से , क्यू क्या अम्मा जान बुरी हैं ?
रोशनी डरे लफ्जो में मैं मैं नही जानती मुझे जाने दे ।
की उतने में मलिका आ जाती है । और गुस्से में कहती है ,"यहां क्या कर रही है तुझे कब से ढूंढ रहे हैं ।
रोशनी हकलाते हुए जी जी जी अम्मा जान ।
अम्मा जान रोहनी को घूरते हुए , और हां सुन ज्यादा मुंह न खुले बाहर, समझ रही ना मैं क्या कह रही हूं , अंकिता की तरफ इशारा करते हुए कहती है ।
और अंकिता को उसके रूम में जाने को बोल देती है ।
______________________________________
आज दो साल बाद ,
जैसे तैसे करके यह दो साल निकल गए रज्जो का मामला भी खतम हो चुका था लेकिन ! हमारी अंकिता जो इस समय 18की पूरी हो चुकी हैं । उसके मन में कही न कही रज्जो अभी भी आ जाती है । उसे अभी भी यही लगता है की उसको मारा गया है । लेकिन वह इस सब से बेखबर अम्मा जान पर अब भी उतना ही यकीन करती है । जितना करते थी । मलिका का काला सच अभी उसके सामने नही आया था । मलिका ने अपने दिखावे के प्यार से उसका दिल जीत चुकी थी ।
आज आखिर कार वह दिन भी आ चुका था । जिस दिन का मलिका को बेसब्री से इंतज़ार था । जिस दिन से अंकिता की जिंदगी बदले वाले थी ।
अंकिता अपने बेड में अपने बाल खोले अपनी किताब अपनी मस्ती में पढ़ रही थी वह उसी किताब में कोई होती है की , दो लड़कियां सब्बोऔर सम्मो उसके कमरे में किलकारी मार के हंसते हुए आती हैं ।