अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर रहे हनुमा विहारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले टेस्ट मैच में ही शानदार अर्धशतक जड़ दिया | इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में हनुमा ने 124 गेंदों में 56 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है | इंग्लैंड के मुश्किल हालात में, जो तेज़ गेंदबाजों को अनुकूल थी उसमें भी हनुमा विहारी ने अपने शानदार बल्लेबाज़ी तकनीक का नमूना पेश साबित कर दिया कि टीम में उन्हें नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता | हनुमा ने अपने डेब्यू मैच में न केवल अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया बल्कि कुछ रिकॉर्ड भी बनाये | हनुमा डेब्यू टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन जड़ने वाले 2वें भारतीय खिलाड़ी बन गए है | हनुमा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये, भारत के कई धुरंदर बल्लेबाजों ने भी अपना टेस्ट डेब्यू छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किया था | इसमें शीर्ष स्थान पर रोहित शर्मा है जिन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में 177 रन बनाये | रोहित शर्मा ने ये कीर्तिमान 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था | रोहित के बाद , दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने 120 रन बनाये, तीसरे नंबर पर 105 रन बनाने वाले वीरेन्द्र सहवाग है | चौथे नंबर पर 103 रन बनाने वाले प्रवीण कुमार है | हनुमा विहारी इस सूची में 5वें नंबर पर शामिल हो गए है | विहारी भारत के 237 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए | मोईन अली की बॉल पर चकमा खाकर विहारी ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को आसान का कैच दे बैठे |