जकर्ता: 21 अगस्त को जारी 18वें एशियन गेम्स 2018 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्द्धा के फाइनल में भारत के सौरभ चौधरी ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर भारत को गौरान्वित किया है ।
भारत के एक अन्य निशानेबाज़ अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया है।
16 साल के सौरभ चौधरी ने बेहद रोमांचित करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया। एशियन गेम्स 2108 में यह भारत को मिला तीसरा स्वर्ण पदक है, और इसके अलावा शूटिंग स्पर्द्धा में भारत के दूसरे निशानेबाज़ अभिषेक वर्मा ने काँस्य पदक अपने नाम किया। इसी वर्ग का रजत पदक जापान के तोमोयुकि ततसुदा ने जीता ।
फाइनल स्पर्द्धा में सौरभ काफी समय तक बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर बने रहे थे लेकिन जैसे ही तातसुदा ने 8.9 का शॉट लगया सौरभ को मजबूत बढ़त मिल गयी और आखिरी समय मे 10.2 का शॉट लगाकर सौरभ पहले स्थान पर आ गये और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया ।
क्वालिफिकेशन राउंड में भी सौरभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 386 के सर्वाधिक स्कोर के साथ पहले स्थान पर थे, वहीं अभिषेक वर्मा ने 380 के स्कोर के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
एशियन गेम्स 2018 में शूटिंग स्पर्द्धा में उतरे दोनो निशानेबाजो ने भारत के लिए गोल्ड और ब्रॉन्ज मैडल ले आये ।
जाने कौन है "गोल्डन शूटर" सौरभ चौधरी ?
1) सौरभ चौधरी एशियन गेम्स की इतिहास में गोल्ड मैडल जितने वाले पांचवे निशानेबाज़ है।
2) सौरभ ने जर्मनी के जूनियर वर्ल्डकप में भी 3 गोल्ड जीते थे।
3) साल 2002 में जन्मे सौरभ अभी 16 साल के ही है।
4) सौरभ ने 2015 में निशानेबाजी के फील्ड में रखा था कदम ।
5) शुरुवाती दौर में सौरभ ने बागपत के पास बनौली में अमित शेरोन अकादमी में निशानेबाजी सीखी ।
6) अब वह तुगलकाबाद में नेशनल लेवल की ट्रेनिंग लेते है।
7) चौधरी ने कोच जसपाल राणा की देखरेख में ट्रेनिंग ली है ।