गांव का नाम जहन में आते ही सबसे पहले वहां होने वाली असुविधाओं का ख्याल आता है। लेकिन समय के साथ अब गांवों की तस्वीर बदल रही है। आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जिसकी तरक्की की कहानी सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप यकीन नहीं करेंगे। जी हां, इस गांव में गरीब नहीं बल्कि सभी बेहद अमीर लोग हैं।
दरअसल ये गांव है चीन का जो कि उत्तरी तट के पास बसे जियांगयिन शहर में हुआझी गांव है। और यहाँ का सबसे अमीर गांव यही है। आपको बता दे कि यहाँ की हर आदमी की सालाना आमदनी एक लाख यूरो (करीब 80 लाख रुपए) है।
ये पहले से ऐसा नहीं था बल्कि इसके हालात बाद में सुधरे हैं। गांव की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे 'वू रेनवाओ' ने इस गांव की सूरत ही बदल दी। इन्होंने पहले यहां की गांव के विकास के निरिक्षण किया फिर एक मल्टी सेक्टर इंडस्ट्री कंपनी बनाई। उन्होंने सामूहिक खेती की प्रणाली का नियम बनाया।
साथ ही गांव के लोगों को कंपनी में शेयरधारक बनाया गया। एक वेबसाइट के मुताबिक जो सुविधाएं उनको मिलती हैं उनका वार्षिक आय का एक बड़ा हिस्सा यानी 80% टैक्स में कट जाता है, लेकिन इसके बदले में रजिस्टर्ड नागरिकों को बंगला, कार, मुफ्त स्वास्थ्य, सुरक्षा, मुफ्त शिक्षा, शहर के हेलिकॉप्टर का मुफ्त इस्तेमाल के साथ ही होटलों में मुफ्त खाने की सुविधा भी मिलती है।