आज भारत की बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का जन्मदिन है, आज ही के दिन 7 सितम्बर 1983 को महाराष्ट्र के वर्धा में इनका जन्म हुआ था । ज्वाला अपने खेल और कैरियर के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी के फैसलों को भी लेकर खबरों में बराबर बनी रहती है ।
ज्वाला ने 4 साल की छोटी उम्र से ही बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया था । ज्वाला बताती है कि प्रैक्टिस के लिए उनके पिता क्रांति गुट्टा स्कूटर से रोज 40 किलोमीटर दूर स्टेडियम ले जाते थे। ज्वाला की माँ येलेन चीनी नागरिक है और वह खुद भी बैडमिंटन प्लयेर रह चुकी है । ज्वाला के नाना चीन के बड़े नामी पत्रकार है और उन्होंने महात्मा गांधी की आत्मकथा का चीनी अनुवाद भी किया है ।
ज्वाला की निजी जिंदगी हमेसा खबरों में बनी रहती है , ज्वाला ने बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से शादी की लेकिन शादी के 6 साल बाद ही दोनों ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया, हालांकि तलाक़ के बाद ज्वाला ने दूसरी शादी नही की, लेकिन अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चे में रहीं । क्रिकेटर अजहरुद्दीन के साथ ज्वाला के बढ़ती नज़दीकीयो ने मीडिया और लोगो का ध्यान आकर्षित तो किया लेकिन बाद में दोनों ने अफेयर की बात को नकार दिया ।
ज्वाला के इस अफेयर चलते उनके ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
ज्वाला ने सिर्फ 14 साल की उम्र में अपना पहला नेशनल टूर्नामेंट जीता था। ज्वाला अब तक 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत चुकी है। ज्वाला को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।।