उत्तर प्रदेश सरकार ने जेल में बंद कैदियों के मनोरंजन के लिए जेल में टीवी लगवाने का दिया आदेश। इस योजना के लिए लगभग सवा तीन करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। जिसमे इस योजना के पहले चरण में 64 जेलों के लिए 900 टीवी खरीदा जयेगा ।
लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर के जेलों में सबसे अधिक संख्या में 30-30 एलईडी टीवी लगायी जयगी ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश शासन ने तीन करोड़ सैंतीस लाख पचास हजार रूपये टीवी खरीदने के लिए मंजूर किये है। जेल प्राशासन 30 नवंबर 2018 तक यह टीवी खरीदकर उत्तर प्रदेश की 64 जेलों में लगाएगा। जिनमे से सबसे अधिक तीस तीस टीवी एलईडी टीवी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर की जेलों में लगेगा।
इसके बाद 25-25 एलईडी टीवी मुरादाबाद, सीतापुर, लखीमपुरी खीरी, आजमगढ़, इटावा और वाराणसी की जेलों में लगेंगे, वही बरेली, चित्रकूट और बाराबांकी में बीस बीस टीवी लगेंगे।
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में कुल 72 जेल है ।
जेल महानिरीक्षक पी के मिश्र ने बताया कि जेलो में एलईडी लगाने के आदेश के अनुरूप धनराशि स्वीकृत हो गयी है, इसके लिए विभिन्न कंपनियों से निविदाएं मंगवाई गयी है । उन्होंने ने कहा कि जेल में टीवी सिर्फ कैदियों के मनोरंजन के लिए ही नही लगवाई जा रही बल्कि टीवी के माध्यम से उन्हें आध्यात्मिक संदेश, प्रवचन,योग, और प्रेरणादयाक कार्यक्रम भी दिखाया जयेगा।
जेल के आईजी मिश्रा ने ये भी बताया कि जेलो में अत्याधुनिक रसोई घर की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत जेलों में बंद कैदियों को खाना नही पकाना पड़ेगा । जेलो में इन अत्याधुनिक मशीनों से ही खाना पकाने की व्यवस्था की जयगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश की 25 जेलों ने यह सुविधा प्रदान की गई है और जल्दी ही राज्य के सभी 72 जेलो में रसोई की आधुनिक व्यस्था की जयगी । लखनऊ समेत 25 जेलो में मॉड्यूलर किचन की शुरुआत कर दी गयी है,और इस वर्ष के अंत तक यह सुविधा बाकी के जेलो में भी उपलब्ध होगी।