बिहार में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. ख़बर है बिहार के शहर बेगुसराई का, जहाँ भीड़ ने इंसाफ का जिम्मा अपने हाथ ले लिया और अपहरण के शक में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी | बिहार में हाल में ही एक महिला को निर्वस्त्र करके गली गली घुमाने की ख़बर आई थी और अब ये | सुशासन बाबु नितीश कुमार के राज्य में अपराध के वारदात बढ़ते ही जा रहे है | मोब ल्य्न्चिंग की यह घटना है बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र में नारायणपीपर गांव का | ग्रामीणों ने हथियार लेकर पहुंचे तीन अपराधियों की जमकर पिटाई की | अपराधियों पे किसी छात्रा को अगवा करने का शक था | भीड़ ने एक अपराधी को मौके पर ही माल डाला, वहीं बाकि दो अपराधियों को नाजुक स्तिथि में अस्पताल ले जाया गया जहाँ दोनों की मौत हो गई | आज न केवल बिहार बल्कि पुरे देश में मॉब लिंचिंग के कई मामले सामने आ रहे है | आज ही सुप्रीम कोर्ट में मॉब लिंचिंग पर सुनवाई की गई | सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले को 13 सितंबर लागू किया जाए, नहीं तो राज्यों के गृह सचिव को तलब किया जाएगा |