बॉलीवुड में हर साल सैकड़ो फिल्मे बनती है, और जिस तरह हीरो और हीरोइन फ़िल्म को रोमांचक बनाते है तो विलेन भी पीछे नही होते फ़िल्म को और भी मज़ेदार बना देते है जिससे कि दर्शक की सांसे थम जाती है और स्क्रीन से नजर ही नही हटती ।
क्या आप जानते है फिल्मों के इन मशहूर खलनायकों की फीस कितनी होती है ?
अक्षय कुमार :
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार है अब तक के सबसे महंगे खलनायक। अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में की है जैसे अजनबी, वन्स अपॉन ए टाइम और मुझसे शादी करोगी आदि फिल्मो में विलेन का किरदार निभाया है, अब अक्षय "2.0" में एक खतरनाक विलन के किरदार में जल्दी ही पर्दे पर आयंगे, ऐसा बताया जा रहा है कि अक्षय ने इस फ़िल्म के लिए 80 करोड़ की फीस ली है, जो अब तक के किसी भी विलेन को मिलने वाली फीस से सबसे ज्यादा है।
प्रकाश राज :
साउथ की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हुए प्रकाश राज बॉलीवुड में आये और यहाँ भी साबित कर दिया कि उनसे बेहतर विलेन कोई हो ही नही सकता। प्रकाश ने वांटेड, सिंघम, पुलिसीगिरी, दबंग-2 जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर फ़िल्म में जान डाल दी, प्रकाश राज अपनी एक फ़िल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये फीस लेते है ।
सोनू सूद :
वैसे तो सोनू सूद ने बॉलीवुड में कई तरह के किरदार निभाए है जैसे एक विवाह ऐसा में भी सोनू ने अपने किरदार की स्वीटनेस से सबका दिल जीत लिया लिया लेकिन सोनू विलेन के रोल में भी कुछ कम नही लगते जैसे फ़िल्म दबंग में छेलीलाल का किरदार सबके जेहन में हमेशा रहेगा, जिसके लिए सोनू को बहुत सारे अवार्ड्स भी मिले। सोनू अपनी फिल्मों के लिये 2-3 करोड़ रूपये लेते है ।
प्रतीक बब्बर :
वैसे तो प्रतीक बब्बर ने कुछ ही फिल्मो में काम किया है लेकिन हाल ही में आयी बाघी - 2 में प्रतीक की एक्टिंग देखने लायक थी, इसके लिए प्रतीक ने 2 करोड़ की फीस चार्ज की थी ।
मनोज वाजपेयी :
मनोज वाजपेयी तो बॉलीवुड के जान है, जिस भी फ़िल्म में काम करते है फ़िल्म में जान फूंक देते है, मनोज वाजपेयी ने सत्याग्रह, गैंग्स ऑफ वासेपुर,बाघी-2 और राजनीति जैसी फिल्मों के पॉपुलर खलनायक बन चुके हैं, मनोज अपनी फिल्म के लिए 1.5 करोड़ की फीस लेते है।