shabd-logo

शर्मसार २

12 जून 2022

29 बार देखा गया 29

आपने पिछले भाग में देखा कि। शिल्पा के बार बार बच्चे के बारे में बात करने के बाद से नितिन शिल्पा से दूरियां बड़ाने लगा था। शिल्पा नितिन से नजदीकियां बड़ाने के लिए कोमल कि दि हुई तरकीब के मुताबिक नितिन के सामने हॉट नायटि में डांस कर नितिन को अपनी बाँहों में जकड़ लेती है, नितिन शिल्पा को धक्का देते हुए कहता है, ये क्या घटिया तरीका है, तो शिल्पा भि नितिन से सवाल कर पुछने लगती है,पिछले कुछ दिनों से तुम मुझे क्यों नजर अंदाज कर रहे हो, मुझे जवाब चाहिए।

अब आगे,,,

नितिन गुस्से में आकर कपड़े पहनकर शिल्पा के सवाल का जवाब दिये बिना ही निकल जाता है।

शिल्पा बार बार नितिन को रोकने का प्रयास कर रही थी। पर नितिन शिल्पा को जोर से धक्का दे घर से बाहर चले जाता है, शिल्पा के हाथ पर चोट लग जाती है, और वो जोर जोर से रोने चीखने चिल्लाने लगती है। और कहती है, नितिन मुझे बताओ ना मुझसे क्या गलती हुई है,अचानक तुम मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हो। पर शिल्पा कि चीखें सुनने वाला वंहा कोई नहीं था। नितिन तो कबका शिल्पा को धक्का दे कर चला गया था।
  
शिल्पा सारी रात इसी उम्मीद में दरवाजे पे टकटकी लगाए बैठी रही कि नितिन गुस्से में बाहर गये हैं, उनका गुस्सा शांत हो जायेगा तो वो वापस घर आकर मुझे अपनी बाँहों में भरलेंगे। शिल्पा को अभी भि लग रहा था , कि नितिन उससे उतना हि प्यार करता है, जितना पिछले २ सालों से वो उसे कर रहा था।

क्या नितिन सच में शिल्पा से प्यार करता था? । या शिल्पा से शादी कर उसे आज तक खुश रखने में नितिन का कोई स्वार्थ छुपा हुआ था। जो अब पुरा हो चुका था। तो अब नितिन को शिल्पा कि जरूरत नहीं थी।

नितिन का इंतजार करते करते शिल्पा कि दरवाजे पर ही आँख लग जाती है। तक्रिबंन सुभा ५ बजे शिल्पा कि आँख खुलती है, तो  वो उठ कर अपने रूम कि तरफ भागती है, शायद नितिन घर वापस आकर अपने रूम में सो गए होंगे, पर शिल्पा को वंहा नितिन नहीं दिखाई देता, शिल्पा सोचती है, शायद बाथरूम में होंगे,शिल्पा बाथरूम के तरवाजे पर दस्तक देते हुए कहती है, नितिन क्या आप अंदर हो, कोई आवाज नहीं आती तो, शिल्पा बाथरूम के दरवाजे को ठोकने लगती है, तो दरवाजा खुल जाता है, तो वो देखती है, कि नितिन बाथरूम में भि नहीं है।

शिल्पा पागलो कि तरह नितिन को पूरे घर में देखती है, पर नितिन घर वापस आया हि नहीं था, तो वो शिल्पा को घर में कैसे दिखाई देता। शिल्पा समझ गयी थी कि अब नितिन के दिल में शिल्पा के लिए पहले जैसा प्यार नहीं रहा है।

शिल्पा कोमल को फोन करती है, कोमल के फोन कि रिंग बजती है और कोमल फोन  उठाकर शिल्पा से कहती है, शिल्पा अब इतनी सुभा सुभा फोन क्यों किया है, शिल्पा रोते हुए कोमल से कहती है, कोमल नितिन अब मुझसे पहेल जैसा प्यार नहीं करते हैं। इतना कहते हुए वो और जोरों से रोते हुए कोमल से कहती हैं। मै खुदको कुछ ना कुछ करदूंगी। कोमल शिल्पा से कहती है तु पागल मत बन मै तेरे घर आरही हूं, आकर साथ मिलकर नितिन से बात करते हैं। मै आरही हूं ,तेरे पास।

कोमल हड़बड़ी मै अपने घर से निकल कर शिल्पा के घर जाने के लिए निकल जाती है।

जैसे ही कोमल शिल्पा के घर जाती है, तो वो देखती है, शिल्पा ने रो रो कर अपनी हालत खराब कर रखी है। तो वो उसे गले लगा लेती है और चुप कराने लगती है।

कोमल शिल्पा को उसके रूम में ले जाकर लिटा देती है, और उसके लिए किचन से पानी लेकर आती है, पानी पिलाने के बाद  कोमल शिल्पा को शांत करा कर पूछने लगती है, शिल्पा तु मुझे बता ऐसा क्या हुआ है, जो नितिन रात से घर वापस नहीं आया क्या तुम दोनो का झगड़ा हुआ था। जो तूने रो रो कर खुदकी हालत खराब कर रक्खी है।

शिल्पा कोमल को अब तक हुई सारी बाते बताती है, तो कोमल शिल्पा से कहती है इस  मै तो कोई नाराज होने बात नहीं है। उसने तुमसे २ साल मांगे थे, वो हो गये, अब उसे तुम्हारी बात मान कर बच्चे के लिए तैयार होना चाहिए, इसमे हर्ज ही क्या है, हर शादी शुदा इंसान कभी ना कभी तो बाप बनता है, तो नितिन क्यों इस बात से दूर भाग रहा है, क्या नितिन में कोई कमी है, या वो इंपुटैंट है, जो बच्चे पैदा नहीं कर सकता है,

शिल्पा कोमल से कहती है ऐसी कोई बात नहीं है, हमारे शादी से लेकर अब तक हम दोनों के बीच  रोमांस ही रोमांस रहा है, पर पता नहीं क्यों वो पिछले कुछ दिनों से मुझसे दूर भाग रंहे है, उनके पास में जब  कामुक हो कर जाती हूं , उन्हें छूती हूं ,तो वो मेरा हाथ झटक कर मुझे दूर करदेते हैं। और कहते हैं। अभी मेरा मूड नहीं है, पिछले ८ दिनों से वो मेरे साथ ऐसा बर्ताव कर रंहे है।

कोमल शिल्पा से कहती है, मुझे तो अब तक  तुम्हारी कहीं  हुई बाते सुनकर लग रहा है, कि पक्का नितिन का कहीं ना कहीं चक्कर चल रहा है, किसी ने नितिन को अपने प्यार के जाल में फसा लिया है। अब तो नितिन के बारे में पता करना होगा और तु रो मत मजबूत बन मै तेरे साथ हूं, अगर मेरा शक सही निकला तो तुम और मै मिलकर नितिन को नहीं छोड़ेंगे उसे कानून के हवाले करवा देंगे। शिल्पा कोमल से कहती है, पर वो मेरे पति हैं। मै उनसे बहोत प्यार करती हूं, और वो भि मुझसे बहोत प्यार करते हैं।

कोमल शिल्पा से कहती है, अगर वो तुझसे प्यार करता तो तुझे यंहा रोते बिलकते छोड़ कर नहीं जाता, वो और तुम हम बिस्तर बन यंहा साथ मै सोये होते, और मै यंहा नहीं होती समझी।
तु यंहा रो और बिलक रही हैं। और वो वंहा किसी और के साथ हम बिस्तर बन के रात गुजार चूका होंगा।

शिल्पा कोमल से कहती हैं। ऐसा कुछ नहीं है कोमल तु अपने मन से नितिन जि पर कुछ का कुछ इल्जाम लगा रही है।
कोमल शिल्पा से कहती है, शिल्पा तुम नितिन के झूठे प्यार में और दिखावे में इतनी पागल हो गई हो कि तुम्हें सच दिखाई नहीं दे रहा है। अब तो मै किसी भि हालत में नितिन कि असलियत तुम्हारे सामने लाकर ही रहूंगी, वो भि सबूत के साथ।

अब कोमल नितिन की असलियत पता करने के लिए और अपनी सहेली को उसके  पति कि बेवफ़ाई का सबूत देने के लिए हाथ पाव मारना शुरू करती है।

कोमल का शक सही है?

क्रमश,,,,,


3
रचनाएँ
शर्मसार
0.0
पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जिसकी डोर प्यार और विश्वास से जुड़ी  होती है। जिस रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं होता वो रिश्ता मात्र शरीरिक सुख और भोग विलास से जुड़ा होता है। और ऐसे रिश्तों में अक्सर दरार पड़ जाती है। ऐसे रिश्तों कि उम्र अक्सर छोटी होती जाती है। और वो रिश्ते ज्यादा दिन टिक नहीं पाते। आपके समक्ष एक ऐसी ही रचना पेश करने जा रहा हूं। नितिन और शिल्पा कि
1

शर्मसार १

12 जून 2022
0
0
0

नितिन और शिल्पा कि शादी पिछले ३ साल पहले हुई थी। दोनो का शादी शुदा जीवन आनंद से गुजर रहा था। एक दूसरे के प्यार में वो अक्सर डूबे रहते थे। शिल्पा को नितिन ने हर तरह से खुश रखा था। दोनो में काफी मधुर स

2

शर्मसार २

12 जून 2022
0
0
0

आपने पिछले भाग में देखा कि। शिल्पा के बार बार बच्चे के बारे में बात करने के बाद से नितिन शिल्पा से दूरियां बड़ाने लगा था। शिल्पा नितिन से नजदीकियां बड़ाने के लिए कोमल कि दि हुई तरकीब के मुताबिक नितिन

3

शर्मसार ३ अंतिम भाग

12 जून 2022
0
0
0

आपने पिछले भाग में देखा कि। शिल्पा दरवाजे पर बैठ नितिन के वापस आने का इंतजार करति है। नितिन के वापस आने का इंतजार करते हुए, शिल्पा कि दरवाजे पर ही आँख लग जाती है, सुभा ५ बजे शिल्पा कि जब आँख खुलती है,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए