इंतज़ार और उम्मीद
दोनों ही बहुत तकलीफदेय
इंतज़ार में एक उम्मीद छुपी होती है
और उम्मीद में एक इंतज़ार
इंतज़ार की घड़ियां तब तक बहुत लंबी लगती हैं.....
जब तक कि उम्मीद खत्म नहीं हो जाती...
इंतज़ार ही हमारी उम्मीद को जिंदा रखता है
लेकिन जब उम्मीद खत्म हो जाती है
तब इंतज़ार भी खत्म हो जाता है
इसलिए इंतज़ार और उम्मीद दोनों ही
बेहद तकलीफदेय .....
फिर भी उम्मीद का दामन कभी न छोड़ें
अजी !!!! उम्मीद पर ही तो दुनिया
कायम है.....😊😊
स्वरचित मौलिक रचना अनीता अरोड़ा
त