"तुम जैसा करोगे वैसा फल पाओगे। कोई बाह्य शक्ति तुम्हें सुख-दुख या अच्छा बुरा फल नहीं देती। किन्तु कर्म का फल समय आने तुमको अपने आप भोगना पड़ता है। जब कोई व्यक्ति अच्छा या बुरा विचार करता है तो आस-पास परमाणु खिंच कर उसके पास आते है और वे उसकी आत्मा पर पर्दा डाल देते है- उसे अच्छा- दित कर देते है। इसे ही कर्म कहते है। इसलिए सदा शुभ विचार और शुभ आचरण करो जिससे कर्म तुम्हारी आत्मा को मलिन न कर सके। बद्ध कर्मो का नाश करके आत्मा ही परमात्मा हो जाता है नर से नारायण बन जाता है।"
-महात्मा महावीर