आदरणीय
प्रधानमंत्री भारत सरकार
श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी
आपने अभी इलाहाबाद मे कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि विकास ना करू तो लात मारकर भगा देना आपके दो वर्षों के कार्य देखकर तो आपको ये जवाब अभी देने का दिल कर रहा है। आपके दो सालों का रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है =
1= सबसे पहले एफ डी आई का विरोध किया और सरकार बनते ही एफ डी आई लागू कर दी।
2= पेट्रोल की कीमतों को बाजार के हवाले करने का विरोध किया और सरकार में आते ही डीजल को भी बाजार के हवाले कर दिया।
3= सभी दागी सांसदों को जेल में डालने की बात की थी आपने आज निहाल सिंह जैसे बलात्कार के आरोपी को मंत्री बना दिया
4= विकास की बात करके वोट मांगे थे आज पिछले साठ सालों का रोना रो रहे हो।
5= राबर्ट वाड्रा को जेल में भेजने की बात करते थे आपके लोगों ने माल्या को ही भगा दिया।
6= डीजल पैट्रोल की कीमतें बढऩे पर आप अपने दुख को ट्वीट के माध्यम से शेयर करते थे आज आप हर रोज कीमतें बढा रहे हैं।
7= सेल टैक्स सर्विस टैक्स किसान लोन पर्सनल लोन होम लोन किसान विकास पत्र किसान क्रेडिट कार्ड जितना कुछ है सबकुछ आपने बढा दिया है ।
8= कारपोरेट जगत को टैक्स में छूट और किसानों को ब्याज मंहगा साहब इसका अर्थ क्या होता है आपने मन की बात में कभी नही समझाया।
9= पाकिस्तान से दस सिर लाने एवं ईट से ईट बजाने की वजाय बिरयानी खाकर नवाज की मा को साडी भेंट करके आ गए।
10= देश पर पठानकोट जैसा आतंकी हमला करने वालों से हमारे देश में जांच कराई इससे बडा अपमान देश का किसि ने नही किया।
11= जनता की चुनी हुई सरकारों को पैसे और भष्टाचार की ताकत से गिरा देते हो और लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश करते हो।
12= हिंदू मुस्लिम दंगा और जातिवाद का जहर जनता के बीच में फैलाकर आप इस देश की एकता और अखंडता को छति पहुंचा रहे हैं।
13= विदेशों में रह रहे भारतीय आपके झूठे भाषण पर ठीक उसी प्रकार तालियां बजाते हैं जैसे लोकलोकसभा चुनाव में हम सभी भारतीय बजाया करते थे।और आप कहते हैं देश का सम्मान बढ रहा है।
14= विकास की बात करने वाले अब सिर्फ विनाश की बात कर रहे हैं आखिर क्यों, विकास का वादा आप क्यों भूल गए हैं।
15= घोटालों से तंग आकर जनता आपको लाई थी आपने अब तक के सबसे बडे घोटाले व्यापमं पर अपने मुँह में दही जमा लिया आखिर क्यों, क्या ये भष्टाचार को बढावा नही है।।
16= भष्टाचार समाप्त किए बिना आपने आरक्षण समाप्त करने की शुरूआत कर दी है जो कि इस देश की 85% आबादी के भविष्य के साथ खिलवाड है।
17= अन्ना हजारे के आंदोलन में जनलोकपाल का समर्थन करते थे अब उसका नाम भी भूल गए हैं स्पष्ट है कि आप भष्टाचार के समर्थन में हैं।
18= कालाधन सौ दिन में ना आए तो मुझे फांसी दे देना , रस्सी ना हो तो मैं दे सकता हूं बाकी आपकी इच्छा।
19 = ट्विटर पर गालियाँ देने वालों को आप बडे गरव के साथ फॉलो करते हैं अतः आप अभद्रता को बढावा दे रहे हैं।।।
20= जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के समर्थकों के साथ मिलकर सरकार बनाते हो और उसे कूटनीति का नाम देते हो ।
21= एक मुख्य मंत्री को नक्सली कहते हो और स्वयं के लिए सम्मान चाहते हो कैसे संभव है।
22= कच्चा तेल अपने न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद आम आदमी को तेल की कीमतों में राहत क्यो नही दी जा रही है।
23= विदेशों के दौरे के लिए समय है महाराष्ट्र और बुंदेलखंड में मर रहे किसानों के लिए आपके पास समय नहीं है, चुनाव प्रचार के लिए समय है लेकिन किसानों के लिए समय नहीं है।।
24= मुंबई जाकर अंबानी के बेटे से मिलने का समय है लेकिन गरीबों से मिलने का समय आपके पास नही है।
25= आपने पिछले दो सालों में कुछ नहीं किया फिर भी उसके प्रचार में 1000 करोड खर्च कर दिए जबकि महाराष्ट्र के किसानों का टोटल लोन 700 करोड है ,उसको माफ करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है।
26= आपके 73 सांसदों का रिपोर्ट कार्ड खाली पडा है और आप विकास की बात करते हैं?
साहब सच तो ये है कि आप गरीबी नही गरीबों को मारना चाहते हैं। मोदी जी एक बार फिर से सोचिए कि आपने क्या कहा था और अब आप क्या कर रहे हैं।।