वड़ापाव चुराकर भागते बच्चे को जब कुछ लोग पकडकर पीटने लगे तो बच्चे के हाथ से वडापाव गिर गया जो एक अखबार के पन्ने मे लिपटा हुआ था,,बच्चे को मारपीटकर जब सब लोग चले गये तो जहां जमीन पर गिरा लहुलुहान बच्चा दर्द से तडप रहा था वहीं उसकी बगल मे गिरा वो अखबार का फटा पन्ना भी हवा से फडफडा रहा था जिसपर पर एक खबर का शीर्षक छपा था "कारपोरेट के एक लाख चौदह हजार करोड का कर्जा माफ...................."