गंडई के पास के जगलों मे एक समय शेर बहुत थे और वे पास के गावों में घुसकर जानवरों को मार डालते थे। एक गांव के चरवाहे के बच्चे ने अपने जानवरों की सुरक्षा का ऐसा इंतजाम किया कि शेर के हमले से उनके जानवर सुरक्षित रहे।
0.0(0)
12 फ़ॉलोअर्स
144 किताबें
( जंगल में सुरक्षा ) कहानी प्रथम क़िश्त लक्ष्मी नारायण यादव गंडई ग्राम का निवासी है । वह भी अपने पिता की तरह चरवाहे का काम करता था । उसके घर में दो भैंसें व दो गायें थीं ।