कहां जाता है की जिंदगी में जो कुछ भी घटता है उसका कुछ ना कुछ कारण होता है। एक घटना दूसरी घटना से जुड़ी हुई है
एक घटना का प्रभाव दूसरी पर असर डालता है। आज के विज्ञान व इंटरनेट युग में एक घटना दूसरी घटना पर बहुत तेजी से असर डालती है। कोरोना शुरू हुआ चीन से लेकिन पूरे विश्व पर जो प्रभाव पड़ा वह सर्वविदित है। कोरोनावायरस ने। पूरे विश्व में तहलका मचा दिया। युद्ध यूक्रेन व रूस के बीच हो रहा है लेकिन पूरा विश्व इसके दुष्प्रभावों को झेल रहा है। किसी घटना के घटने के कई कारण हो सकते हैं और उसका प्रभाव की अलग-अलग जगह अलग-अलग हो सकता है। लेकिन कोई भी घटना बिना कारण नहीं होती कोई ना कोई कारण होता है जिसकी वजह से घटना घटती है। आज पूरे विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से हम चिंतित हैं जिसके कारण बहुत सारे हैं और उसका प्रभाव भी पूरे विश्व पर दिख रहा है। आज के ग्लोबलाइजेशन के युग में हर घटना चाहे वह कहीं भी किसी भी देश में घटती हो पूरे विश्व पर अपना प्रभाव छोड़ती है। कोई भी घटना अकारण नहीं होती। ऐसे ही मानव जीवन है जो कारण और उसके प्रभाव से भरा हुआ है। जैसा कर्म हम करते हैं वैसा ही पर हमें आज या कल भुगतना पड़ता है। हमारे आज के कर्म हमारा भविष्य तय करते है। अतः जरूरत है हम कार्य कारण प्रभाव संबंध को ध्यान में रखकर हमेशा अच्छे कार्य करें
और अपना वर्तमान संवारे ताकि हमारा भविष्य और अतीत दोनों ही सुधर सके।