देश में कोरोना संक्रमण दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। कोरोना से अब तक 530862 लोगों की मौत हो चुकी है और चार करोड़ 4168321 लोग ठीक भी चुके हैं। टीवी की मशहूर अभिनेत्री कोरोना संक्रमित हो गई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार कर रहे हैं यह चिंता का विषय है। पहले भी हम कोरोना कहर देख चुके हैं। कितने अपने कोरोना में हमसे बिछड़ गए हैं। आज फिर जब कोरोना की बात आती है तो लगता है की फिर से हमें वे परेशानियां न झेलनी पड़े जिनसे हम बाहर निकले थे। आज फिर से कोरोनावायरस ने दिल्ली और मुंबई में दस्तक दे दी है। और जगह अपेक्षाकृत कम केस हैं। मुंबई में मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। पहले भी मुंबई में कोरोना के बहुत केस थे।
हमें फिर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क
का प्रयोग और सैनिटाइजर व हाथों को बार-बार धोना पड़ेगा।
कोरोना को फिर से हराने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि यह बीमारी बहुत तेजी से फैलती है। मुंबई में हर इलाके में कोविड-19 टेस्ट करने वालों की संख्या बढ़ा देनी चाहिए ताकि लोगों को समय से उपचार मिल सके समय से दवाई मिल सके वह समय से ठीक हो सके।
(©ज्योति)