जिंदगी में रंग भरती है
खुशियों में महकती है
चिड़ियों के साथ चहकती है
प्रेम में बरसती है कविता।
मुश्किलों में प्रेरणा देती है
दुख में ढांढस बंधाती है
खुशियों मे मुस्कुराती है
मौन को वाणी देती है कविता।
योग में ध्यान सिखाती है
भक्ति में समर्पित हो जाती है
आशाओं के ख्वाब दिखाती है
सफलता के सपने बुनती हैं कविता।
जिंदगी का हर रंग कविता ही तो है
जिंदगी का जन्म लेना कविता
जिंदगी को जीना कविता
जिंदगी का ढल जाना कविता ।
(©ज्योति)