दक्षिण के दंगल का बिगुल बज गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही पार्टियों ने कमर कस ली है। कर्नाटक में भले ही अभी बीजेपी की सरकार है लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव का नतीजा त्रिशंकु रहा था। 2008 में भी कर्नाटक में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ओर से दावों का दौर शुरू हो गया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि बीजेपी फिर बहुमत से सरकार बनाएगी। उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कह रहे हैं कि कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। वहीं जेडीएस भी मैदान में दावेदारी ठोक रही है। आइए जानते हैं कर्नाटक में आए हाल के कुछ सर्वे में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं।लोक पोल के ओपिनियन पोल में कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस को इस सर्वे में 116 से 123 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं बीजेपी को 77 से 83 और जेडीएस को 21 से 27 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में एक से 4 सीटें जा सकती हैं। लोक पोल का दावा है कि इस सर्वे के लिए 45 हजार लोगों की राय ली गई और 45 दिन तक चुनावी विश्लेषकों के रिसर्च के बाद इसके नतीजे आए हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो इस सर्वे में कांग्रेस को 39 से 42 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं। वहीं बीजेपी को 33-36 प्रतिशत और जेडीएस को 15 से 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
कर्नाटक में चुनाव कौन सी पार्टी जीतेगी यह तो भविष्य बताएगा। लेकिन जरूरी है कि जो भी दल चुनाव में भाग ले वे मतदाताओं के लिए काम करें। मतदाता किसके पक्ष में जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन सरकार के लिए और विपक्षी दलों के लिए कर्नाटक का इलेक्शन महत्वपूर्ण मायने रखता है।