80 वर्षीय रामरति आज दांत दर्द से बेहाल थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें । खाना पीना सब कुछ ही हराम था, दांत दर्द कुछ होता ही ऐसा है जो ना तो जीने देता है और ना ही मरने देता है।
रामरति का एक बेटा और एक बहू भी थे और दो छोटे-छोटे पोते जो एक किराए के मकान में रहते थे बेटा छोटा-मोटा काम करता था जिससे बड़ी मुश्किल से उसका परिवार चल पाता था।
रामरति का पति भी कुछ सालों पहले गुजर चुका था। जिसके कारण अब वह पूरी तरह से अपने बेटे पर निर्भर थी। बेटे ने देखा कि उसकी मां का दांत का दर्द बहुत ही बढ़ता जा रहा है उसने उन्हें इलाज के लिए कुछ पैसे दिए और डॉक्टर के पास जाने को कहा रामरति ने बेटे से₹1000 लेकर अपने पास रख लिए और वह दर्द से कराहती हुई डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंची। थोड़ा इंतजार करने पर उसे पता चला, दांत निकलवाने के लिए डॉक्टर की फीस₹500 है।
₹500 फीस का सुनकर वह बडबडाते हुए बोली इतनी ज्यादा फीस, दांत ही तो निकालना है, फिर इतने पैसे से तो महीने भर का खर्च चल जाता है। नर्स बोली, फीस तो इतनी ही लगेगी, दांत निकलवाना है तो निकलवाओ नहीं तो अपना रास्ता नापो।
रामरति दर्द से कराहती हुए वापस घर की ओर चलने लगी। दांत का दर्द बढ़ता ही जा रहा था जो बहुत ही असहनिय था। धीरे-धीरे कदमों के साथ चलते हुए तभी उसे सड़क के किनारे भीड़ सी दिखाई पड़ी। वह देखने लगी कि आखिर वहां क्या हो रहा है। ऐसी कौन सी दुकान है जहां पर इतनी भीड़ लगी हुई है तभी उसे पता चला वह एक देसी शराब की दुकान थी जहां पर बहुत सारे शराबी शराब खरीद रहे थे और पी रहे थे। दुकान के बाहर शराब का दाम₹50 लिखा हुआ था ।
बुढ़िया ने दिमाग दौड़ाया और तुरंत एक शराब की बोतल खरीद ली और घर जाकर वह पूरी की पूरी शराब गटक गई। शराब का सुरूर चढ़ते ही बुढ़िया में जबरदस्त चुस्ती और फुर्ती आ गई उसके बाद उसे दांत का दर्द महसूस तो हो रहा था लेकिन इतना अधिक नहीं हो रहा था जितना कि पहले तभी उसने कमरे के एक कोने में एक शीशा उठाया और उसमें अपना चेहरा देखते हुए मुंह खोलकर दर्द होने वाले दांत को हिलाने लगी दर्द वाले दांत को हिलाने से उसका दर्द बहुत बढ़ गया लेकिन बुढ़िया ने हिम्मत नहीं हारी और बजरंगबली का नाम लेकर एक जोरदार झटके से दांत बाहर खींच लिया उसके बाद वह पानी से कुल्ला करके सो गई जब सुबह उठी अब उसका दांत भी गायब था और उसका दर्द भी। उसका बेटा बहू यह नहीं जानते थे कि उसने दांत को कैसे निकाला l पूछने लगा आज तो आप ठीक लग रही हो । क्या डॉक्टर से दांत निकलवा लिया बुढिया बोली नहीं, वह तो बहुत ज्यादा पैसे मांग रहा था मैंने खुद से ही निकाल लिया बस एक आयुर्वेदिक नुस्खा मिल गया जो सस्ता भी था और दमदार भी।
सभी बड़े हैरान थे बाद में जब पता चला की बुढ़िया ने कौन से नुस्खे से अपना दांत निकाला है तब यह बात सभी और फैल गई और लोग बुढ़िया के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे कि जब बेटे ने पैसे भी दे दिए थे तब भी वह उसे खर्च न कर सकी। कितनी कंजूस बुढ़िया थी वह। आपको क्या लगता है कि वह वाकई में कंजूस थी या कुछ और ही बात थी?
अगर कुछ समझ आए तो उसे बुढ़िया के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें लाइक और शेयर करें धन्यवाद।