मुकेश लकड़ी का कार्य करने में अत्यन्त ही कुशल कारीगर था। काशी में दूर-दूर से लोग उसके पास लकड़ी के फर्नीचर और डिजाईनर सामान बनवाने के लिए आते थे जिससे उसके कार्य की ख्याति अत्यधिक फैल चुकी थी। मुकेश सदा से ही अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के बारे में चिंतित रहता था और अपने ज्ञान को बढ़ाने में सदैव तत्पर रहता था। हाल ही में वह अपने किसी रिश्तेदार के विवाह में दक्षिण भारत गया, जहां उसने लकड़ी का बना पुल देखा, जिसे देखकर उसके मन में आया कि क्यों न ऐसा पुल बनाना वह भी सीख ले। यह सोचकर वह उस पुल बनाने वाले कारीगर को ढूंढने लगा। बड़ी मुश्किल से उसे एक बुजुर्ग कारीगर मिला जिसने वह पुल बनाया था। मुकेश ने उन्हें अपने बारे में बताया कि वह भी एक कारीगर है और उनसे वह पुल बनाना सीखना चाहता है। यह सुनकर वह बुजुर्ग सहर्ष तैयार हो गया और कुछ ही समय में मुकेश को पुल बनाना सीखा दिया। पुल बनाना सीखते ही मुकेश अति उत्साह में जल्दी-जल्दी बुजुर्ग कारीगर को धन्यवाद देकर जाने लगा तो बुजुर्ग ने उसे कुछ बताने के लिए आवाज लगाई लेकिन मुकेश अपनी प्रसन्नता के अति उत्साह में उनकी बात अनसुनी करके चला गया।
अपने नगर काशी में वापिस आते ही मुकेश ने सभी लोगों को बताया कि वह किस प्रकार एक नई कला सीखकर आया है और दक्षिण भारतीय तरीके का लकड़ी का अद्भुद पुल बना सकता है। यह सुनकर सभी अत्यन्त आश्यचर्यचकित हुए लेकिन अभी तक उसे कोई ऐसा व्यक्ति न मिला था जो उसकी की कला का लाभ उठा सके। लेकिन बहुत ही जल्दी उसे एक ग्राहक मिला जो एक धनी व्यापारी था। उसके घर में उसकी बेटी का विवाह होना सुनिश्चित हुआ था। व्यापारी ने सोचा कि क्यों न मुकेश से दक्षिण भारतीय तरीके का वह लकड़ी का पुल बनवाया जाये जिसके ऊपर से बारात गुजरेगी तो क्या अद्भुद नजारा होगा। व्यापारी के कहने पर मुकेश ने पुल बनाना प्रारम्भ कर दिया और निश्चित समय के अन्दर उसने पुल तैयार कर दिया। पुल को बहुत ही सुन्दर लाईटों से सजाया गया था। बारात के आते ही वधु पक्ष में बारातियों का स्वागत किया और बड़े ही उत्साह से पुल पर से आने का न्यौता दिया। बारात पुल के ऊपर से आने लगी तभी उन बारातियों में से एक व्यक्ति बारातियों से कहने लगा कि जल्दी से इस पुल से उतर जाओं, नहीं तो यह टूट सकता है लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं मानी और सभी बाराती उसे विवाह का कार्यक्रम खराब न करने की बात कहते हुए उसे चुप कराने लगे। जैसे-जैसे बारात आगे बढ़ रही थी, सभी बाराती पुल के ऊपर आ चुके थे। एक साथ नाचने के कारण पुल हिल रहा था। जिसके कारण वह व्यक्ति फिर सबसे कहने लगा जल्दी से इस पुल से उतर जाओ यह जल्दी ही गिरने वाला है। वहीं मुकेश यह सब देख रहा था और उस व्यक्ति को समझाने लगा कि यह पुल नहीं टूट सकता क्योंकि वह उसने बनाया है और उसकी बनाई प्रत्येक वस्तु अद्भुद होती है। मुकेश की बात सुनकर भी उस व्यक्ति ने कहा, तुम देखना यह पुल जरूर टूटेगा और यह कहते ही वह भागकर पुल से उतर गया। उसके उतरते ही वह पुल भरभरा कर टूटने लगा। जिससे सभी बाराती ऊंचाई से गिरने लगे और भगदड़ मचने के कारण काफी लोगों को चोट आई। जिस पर कुछ बाराती उक्त व्यक्ति को बुरा-भला कहने लगे कि उसने ऐसे अच्छे समय में बुरी बातें कहीं जिस कारण यह दुर्घटना घटी। कुछ उसे मनहूस कहकर अपशब्द कहने लगे।
यह सुनकर वह व्यक्ति कहने लगा कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है, मैने तो आप सबको पहले ही चेतावनी दी थी कि जल्दी ही यह पुल गिरने वाला है क्योंकि मुझे लकड़ी के चरमराने की आवाज महसूस हो रही थी और उसके जोड़ कमजोर प्रतीत हो रहे थे। इसमें पूरी गलती इसके बनाने वाले की है। लेकिन अभी भी लोग उसे ही दोषी मान रहे थे। यह सब मुकेश भी देख रहा था जिसे देखकर वह भी घबरा गया और लोगों से कहने लगा कि जरूर इसी ने इस विवाह के समारोह को खराब करने के लिए पुल को कुछ किया है। यह आप लोगों का शुभचिंतक नहीं अपितु शत्रु है। ऐसा सुनकर मुकेश के कुछ साथी भी उसकी हां में हां मिलाने लगे। जिसे सुनकर वह व्यक्ति तुरन्त विवाह समारोह छोड़कर चला गया और पीछे उसके बारे में बातें होने लगी कि कैसा व्यक्ति है, जिसे इतना नहीं पता कि शुभ अवसर पर क्या बोलना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर मुकेश चुपचाप दावत का मजा उड़ाकर मन ही मन खिसियाता हुआ, विवाह समारोह से उसकी बुराई करते हुए निकल गया।